*अयोध्या में 30 सितंबर को आएगा श्रीराम का स्तंभ*

अयोध्या।30 सितंबर को अयोध्या पहुंचेगा प्रथम श्री राम स्तंभ। मणि पर्वत पर लगाया जाएगा प्रथम श्री राम स्तंभ। अयोध्या से रामेश्वरम तक 290 जगह पर श्रीराम स्तंभ लगाएगा स्वर्गीय अशोक सिंघल फाउंडेशन।जिन जिन जगह पर वाल्मीकि रामायण के अनुसार श्री राम रामेश्वरम की यात्रा पर रुके थे उन सभी जगह पर लगाया जाएगा ।

श्रीराम स्तंभ। श्री राम स्तंभ में क्षेत्रीय भाषा के साथ उज स्थल की महत्वता किया जाएगा प्रदर्शन।10 *12 के स्तंभ को बनाया जाएगा राम मंदिर निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहे हैं पिंक स्टोन पत्थर से।

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सौंपा मनोनयन पत्र , कार्यकर्ताओं में खुशी

अयोध्या।समाजवादी पार्टी में निष्ठा व ईमानदारी को देखते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने (समाजवादी संस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव) पद पर पंडित समरजीत को मनोनीत किया गया है।पंडित समरजीत ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सपा प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने जिस विश्वास पर एक दिव्यांग व्यक्ति को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

 वह पुरी निष्ठा व ईमानदारी से समाजवादी पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करते रहेंगे।लोकसभा 2024 के चुनाव के पहले ही पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का तूफानी दौड़ा करके भाजपा जैसी अत्याचारी सरकार को देश से बाहर करने का काम करेंगे और इंडिया को पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाने का काम करेंगे।मनोनयन पर सपा कार्यकतार्ओं ने खुशी जाहिर की है अनिरुद्ध सिंह, जोखूराम वर्मा, रामअचल कोरी, जगदीश प्रसाद पासवान, संतोष कुमार, भोलानाथ, पवन कुमार, सत्यम राय आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

21 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित कर बनायेंगे विश्व कीर्तिमान: कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल

अयोध्या।डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार के दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के लिए तैयारियों में तेजी लाई। बुधवार को दोपहर में विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में जनपद के महाविद्यालय एवं इण्टर कालेज के प्राचार्यो के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में कुलपति ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुरूप 11 नवम्बर को होने वाले दीपोत्सव को भव्य बनाने के साथ विश्व कीर्तिमान स्थापित करना है।

जिसके लिए 21 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन महाविद्यालयों, इण्टर कालेजों एवं स्वयंसेवी सस्थाओं के स्वयंसेवकों की मदद से राम की पैड़ी सहित 47 घाटों पर 24 लाख से अधिक दीप बिछाएं जायेंगे। घाटों पर दीए प्रज्ज्वलित के लिए 25 हजार स्वयंसेवक लगाये जायेंगे। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने महाविद्यालयों, इण्टर कालेज के प्राचार्यों को बताया कि पूरे जोश के साथ छठवी बार गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगे। कुलपति ने बताया कि सभी 30 सितम्बर तक स्वयंसेवकों का नाम आॅनलाइल डेटा उपलब्ध कराना आवश्यक है। इसमें सभी के अनुशासन एवं पारदर्शिता के साथ सहयोग की अपेक्षा है। बैठक में विश्वविद्यालय दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि इस बार के दीपोत्सव में स्वयंसेवकों का आईडी कार्ड फुलपू्रफ होगा।

इसके लिए सभी संस्थाओं से आनलाइन डेटा मांगा गया है। प्राचार्य एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा आॅनलाइन सत्यापन के उपरांत की आईडी कार्ड निर्गत किया जायेगा। बैठक में नोडल अधिकारी ने बताया कि इस बार के दीपोत्सव में जनपद के 16 इण्टर कालेजों को शामिल किया गया है। दीपोत्सव के इनके शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जायेगा। विश्वविद्यालय को अभी तक 11844 स्वयंसेवकों की सूची प्राप्त हो गई है। 30 सितम्बर तक सभी स्वयंसेवकों की सूची आॅनलाइन प्राप्त हो जायेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 21 समितियां बनाई गई। इसके अलावा महाविद्यालय, इण्टर कालेजों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के शिक्षकों एवं सदस्यों को घाट समन्वयक का दायित्व दिया जायेगा। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 राजेश कुमार आर्या, जीआईसी के प्राचार्य बसंत कुमार, साकेत के प्रो0 अशोक कुमार मिश्र, डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी, डॉ0 त्रिलोकी यादव, प्रोग्रामर रवि प्रकाश मालवीय सहित अन्य मौजूद रहे।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया ऋण वितरण शिविर का शुभारंभ

अयोध्या। मुख्य सचिव उ.प्र.शासन एवं रछइउ के निर्देश के क्रम में जनपद अयोध्या में ऋण प्रवाह बढ़ाने एवं ऋण जमानुपात में वृद्धि हेतु बुधवार जनपद के समस्त बैंक के साथ मिलकर ह्लवृहद् ऋण शिविर का आयोजन किया । वृहद ऋण शिविर में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितीश कुमार , विशिष्ट अतिथि रोहित जिनीवाल उप महाप्रबंधक बैंक आॅफ बडोदा रछइउ, लखनऊ , क्षेत्रीय प्रबंधक ए. के झा , बैंक आॅफ बड़ौदा के अतिरिक्त समस्त बैंक के जिला समन्वयक एवं लाभार्थी उपस्थित थे े

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने फीता काट कर किया गया।

 इसके उपरांत जिलाधिकारी नितीश कुमार ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा , बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा एवं अन्य बैंको द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया गया जिसका उद्देश्य स्वरोजगार को आगे बढ़ाना एवं बैंको द्वारा प्रद्द्त सेवाओ की जानकारी उपलब्ध कराना था। इस दौरान जिलाधिकारी में स्वयं सहायता समूहों को अपने समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा उसकी ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग उच्च स्तर की करने के साथ ही मार्केटिंग विशेष ध्यान देने हेतु प्रेरित किया । 

ादोपरांत ऋण शिविर कार्यक्रम की शुरूआत जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा कार्यक्रम के दौरान कहा गया कि स्वरोजगार को अधिक महत्व दिया जाए एवं ऋण देने में बैंक अधिक से अधिक नए जरूरतमन्द लोगो को जोड़े, जिससे की जनपद के प्रत्येक व्यक्ति का विकास हो। जिलाधिकारी महोदय के कर कमल द्वारा कल 6.97 करोड़ के ऋण वितरण डमी चेक एवं सैंक्शन लेटर के द्वारा वितरण किया गया जिसमें मुद्रा ऋण, पीएम स्वनाधि ऋण, कृषि ऋण एवं अन्य ऋण शामिल थे।इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक नीरज महावर ने बताया गया कि जनपद अयोध्या कुल 200 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया, एवं के दौरान कुल 6.97 करोड़ के ऋण वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

 सहायक महाप्रबंधक बैंक आॅफ बड़ौदा अयोध्या ने अध्यक्ष महोदय को आश्वासन दिया गया कि बैंक जनपद अयोध्या के जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति तक पहुँच बनाकर ऋण वितरण का कार्य निरंतर करती रहेगी। लोगो के आर्थिक विकास में वित्तीय बाधा न हो इस हेतु बैंक की बहुत सारी ऋण योजनाये है जिसमे ग्राहक किसी भी बैंक से संपर्क कर सुगमतापूर्वक ऋण प्राप्त कर सकते है। साथ ही अध्यक्ष महोदय एवमं जिलाधिकारी महोदय को आश्वस्त किया गया कि जनपद के ऋण जमानुपात में वृद्धि हेतु बैंक आॅफ बड़ौदा एवं जनपद के समस्त बैंक निरंतर ऋण वितरण का कार्यक्रम करती रहेगी। 

उप महाप्रबंधक बैंक आॅफ बड़ोदा,रछइउ रोहित जिनीवाल ने बताया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन की हो, इस हेतु सचिव उ.प्र.के निर्देश के क्रम में आयोजित इस ऋण शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को बैंक के माध्यम से ऋण मुहैया कराया जा रहा है ताकि लोग आत्मनिर्भर होकर स्वयं रोजगार कर सके साथ ही दुसरो को रोजगार भी मुहैया करा सके। क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देते हुए जिलाधिकारी नितीश कुमार के प्रत्येक निदेर्शों का बैंक पालन करेगी ये आश्वाशन दिया गया।

स्वीकृत कुल ऋण का योजनावार वितरण में पंजाब नेशनल बैंक पी एम स्वनिधी ऋण रू 80000/ कुल 4 लाभार्थी ,पंजाब एंड सिंध बैंक टरटए 25लाख कुल 2 लाभार्थी ,बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक , टर 15 लाख कुल 2 लाभार्थी , बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ढटऋटए 8 लाख कुल 1 लाभार्थी , सेंट्रल बैंक एमएसएमई 547.50 लाख कुल 6 लाभार्थी ,

स्टेट बैंक आॅफ इंडिया टरटए 13.25 लाख कुल 3 लाभार्थी ,

बैंक आॅफ इंडिया शिक्षा ऋण 4 लाख कुल 1 लाभार्थी , बैंक आॅफ इंडिया एमएसएमई 4 लाख कुल 1 लाभार्थी , आर्यवृत ग्रामीण बैंक ढटएॠढ 6.25 लाख कुल 2 लाभार्थी , केनरा बैंक एमएसएमई 10 लाख कुल 3 लाभार्थी , इंडियन बैंक एमएसएमई 30 लाख कुल 2 लाभार्थी ,बैंक आॅफ बड़ौदा मुद्रा लोन 10 लाख कुल 1 लाभार्थी , बैंक आॅफ बड़ौदा झ्र रऌॠ ऋण 06 लाख कुल 1 लाभार्थी ।

अवध विश्वविद्यालय में विश्व पर्यटन दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

अयोध्या ।डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में बुधवार को व्यवसाय प्रबन्ध उद्यमिता विभाग द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर टूरिज्म एंड ग्रीन इन्वेस्टमेंट विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस्क्वार्डन लीडर एवं जी-20 की उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन की ब्रांड एम्बेसडर तूलिका रानी, विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र प्रसाद, रिटायर्ड जॉइन्ट डायरेक्टर यूपी टूरिज्म, यूपी टूरिज्म अयोध्या के उप निदेशक आर पी यादव व व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह द्वारा शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।

संगोष्ठी में छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तूलिका रानी ने कहा कि पर्यटन के प्रति जूझारू बनना होगा। इसके लिए सबसे पहले अपने देश को जानना होगा तभी पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आज अधिकतर संख्या में लोग अपने देश के इतिहास के बारे में नही जानते, जो चिन्ता का विषय है। भारत महानताओं का देश है। इस देश को ही 42 हेरिटेज साइट होने की उपलब्धि है।

जब यहां घूमना शुरू करेंगें तो सामाजिक एवं आर्थिक विकास होगा। उन्होंने अपने अनुभवों का साझा करते हुए बताया कि पर्यटन से बहुत कुछ सीखने को मिला।संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि आर पी यादव ने अयोध्या में होने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि अयोध्या का स्वरूप अब बदल रहा है।

आने वाले समय में लाखों पर्यटक अयोध्या आएंगे। यदि पर्यटन बढेगा तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या को पूरा विश्व देख रहा है। इसलिये यहां के सभी नागरिकों को जिम्मेदार बनना होगा।

विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र प्रसाद ने भारत की संस्कृति के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि भारत की संस्कृति वैज्ञानिक रूप से काफी सुदृढ़ है। उत्तर प्रदेश अपने आप में उत्तम प्रदेश है।

यहां पर पर्यटन के बहुत अवसर है, जिसे लोगों को बताना होगा। इसके साथ ही उन्होंने बुंदेलखंड के पर्यटन के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम में व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोगों को पर्यटन के प्रति जागरूक बनाना है।

उन्होंने कहा कि आज के इस भागदौड़ के युग में पर्यटन एक आवश्यकता बन गई है। लोग अब धार्मिक पर्यटन के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। जनवरी 2024 के बाद अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा होने वाला है।

इसी के साथ सबकी जिम्मेदारी भी बढ़ेगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 आशीष पटेल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ0 राना रोहित सिंह, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 आशुतोष पाण्डेय, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 रविन्द्र भारद्वाज, डॉ0 कपिल देव, डॉ0 प्रवीण राय, डॉ0 श्रीष अस्थाना, डॉ0 अनुराग तिवारी, डॉ0 सूरज सिंह, डॉ0 रामजी सिंह, डॉ0 विवेक उपाध्याय, डॉ0 दीपा सिंह, डॉ0 प्रियंका सिंह, डॉ0 संजीत पांडेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

कृषि विवि में एनसीसी कैडेट एवं छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान

32 यूनिट रक्त का संग्रह, कुलपति ने किया छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन

अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज मिल्कीपुर अयोध्या में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र एवं फल देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान 32 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया ।

कुलपति ने कहा कि अपने जीवन में सभी को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करके हम दूसरों की जान बचाने के साथ-साथ कई बीमारियों को दूर भगा सकते हैं।

कहा कि रक्तदान से दिल की बीमारी और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। शिविर में शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ-साथ एनसीसी कैडेटों व एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 47 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें 32 लोगों ने रक्तदान किया।

शिविर में राजर्षि दशरथ स्वायत्त राजकीय चिकित्सालय की ओर से डॉ रणविजय सिंह व पूरी टीम ने सहयोग दिया । शिविर कृषि विवि परिसर स्थित चिकित्सालय की प्रभारी अधिकारी डा. नमिता जोशी एवं कुलपति के सचिव डॉ. जसवंत सिंह के संयोजन में हुआ।

इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, कर्मचारी, शिक्षक, परिसर चिकित्सालय के कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस के छात्र-छात्राए मौके पर मौजूद रहे।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बैठक में दिए निर्देश

अयोध्या ।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट परिसर के नवीन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवं ग्लोब इन्वेस्टर्स समिट की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की व्यक्तिगत समस्याओं को एक-एक करके गम्भीरता के साथ सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।

साथ ही उद्योग के विकास में आ रही समस्याओं का प्राथमिकता पर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने जनपद में उद्यमियों को इन्वेस्ट की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने, उद्यमियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान अजय सिन्हा अध्यक्ष लद्यु उद्योग भारती द्वारा एनएच-28 से अख्तियारपुर होते हुये शुजागंज तक 6 किमी0 सड़क व नाली खराब होने की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी सीडी-4 को स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने उद्यमियों को अयोध्या में चल रही तथा प्रस्तावित विभिन्न परियोजनाओं की भी जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि व्यापारी बंधु व उद्यमी जनपद अयोध्या में लखनऊ अयोध्या मार्ग एन.एच.–27 के किलोमीटर 8.000 से 137.970 के मध्य दोनों तरफ आई.आर.सी. के अनुसार सड़क के मध्य से 40 मी. (Building line) छोड़कर होटल, रेस्टोरेंट या अन्य किसी भी प्रकार के कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण की अनुमति दी जा सकती है।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आवेदक द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधे पहुंच मार्ग/रास्ता हेतु सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की दिशा निर्देश संख्या RW–NH–33032/01/2017–S&R(R) दिनांक 26.6.2020 एवं 21.8.2023 के अनुसार अनुमति लेने हेतु आवेदन किया जाना आवश्यक है।

बैठक में जिलाधिकारी ने होटल व्यवसाइयों की विभिन्न विभागों से सम्बंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आगामी 3 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले "HUNDDRED HOTAL HUNDRED DAY CONCLAVE" के सम्बंध में भी जानकारी दी तथा सभी सम्बंधित विभागों यथा-पर्यटन, आवास विकास, अयोध्या विकास प्राधिकरण, विद्युत आदि को पूर्ण तैयारी के साथ काॅन्क्लेव में उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं एवं सुविधाओं का प्रजेण्टेशन करने के निर्देश दिये।

बैठक में उपायुक्त उद्योग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित आवास विकास, पर्यटन, वन, यूपी सीडा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी तथा उद्यमीगण उपस्थित रहे।

अशफाक उल्ला ख़ां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पांडेय ने शहीद भगत सिंह को किया नमन

अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने शहीद ए आज़म भगत सिंह की जयंती पर नगर निगम स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

उनके साथ संस्थान के लोगों ने भी माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।1907 में 27 सितंबर को उनका जन्म हुआ था।इस वर्ष उनका 116 जन्मदिन था।संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि भगतसिंह के विचार मौजूदा समय में अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि देश को साम्प्रदायिक माहौल से उबारकर समाजवादी समाज का निर्माण ही देश को एकजुट और मजबूत बना सकता है।

उनके विचारों को नयी पीढ़ी तक पहुंचना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। देश के क्रांतिकारी स्वतंत्रता आंदोलन का इतिहास हमें गर्व की अनुभूति कराता है।

श्री पाण्डेय ने कहा कि मौजूदा सत्ताधारी पार्टी के लोग देश में नफ़रत की फसल पैदा करके उसे खोखला करने पर आमादा है। समाज में स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों की स्थापना की सख्त जरूरत है।

उन्होंने कहा कि समाज में उनके योगदान को कमतर किया जा रहा है। उन्होंने नगर निगम स्थित प्रतिमा की साफ-सफाई न किए जाने पर घोर निन्दा किया और कहा कि यह आंदोलनकारियों के प्रति घोर लापरवाही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद थे।

अयोध्या में स्थापित होगा स्वर्ण शिवलिंग , तैयारी शुरू

अयोध्या।राम नगरी में होगी स्वर्ण शिवलिंग स्थापना।केदारनाथ के शिवलिंग के तर्ज पर होगा स्वर्ण शिवलिंग का मॉडल।प्रधानमंत्री के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की मनोकामना के साथ रामादल ट्रस्ट ने की घोषणा।

रामादल ट्रस्ट की तरफ से स्वर्ण शिवलिंग की डिजाइन और गणेश मंदिर की डिजाइन रामलला के प्रधान पुजारी के माध्यम से रामलला को किया गया समर्पित।प्रधानमंत्री के सफलता के लिए 2014 से लगातार रामादल ट्रस्ट कर रहा है धार्मिक अनुष्ठान बताया जाता है।

कि विशाल के गणेश मंदिर में स्थापित किया जाएगा स्वर्ण शिवलिंग।

कांस्य पदक विजेता एबाद अली के परिवार से मिलकर हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने दी बधाई

सोहावल अयोध्या ।चीन में चल रहे एशियाई खेलों में मूल रूप से अयोध्या जनपद के मया ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा ऊंचे गांव के मौजा रोहिंयावा निवासी एबाद अली ने पुरुष नौकायन में कांस्य पदक हासिल किया है।

उन्होंने यह कास्य पदक विंडसर्फिंग में हासिल किया है। चीन के निंगबो में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में एबाद अली ने 26 सितम्बर को जियांग शान सेलिंग सेंटर में पुरूषों की आरएस एक्स क्लास फाइनल रेस में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है ।

प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करने वाले एबाद अली भारतीय सेना के इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर्स विंग में हवलदार के पद पर तैनात हैं।प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय एबाद अली वर्तमान में भोपाल में तैनात हैं।

उन्होंने विंडसर्फिंग स्पर्धा के लिए 2015 से कड़ा प्रशिक्षण लेफ्टिनेंट आशुतोष त्रिपाठी के संरक्षण में शुरु किया और लगातार प्रगति करते गए।

बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने आज मया ब्लाक के ग्राम ऊंचे गांव पहुंच कर एबाद अली के परिवार से मुलाकात कर एबाद अली के चाचा हबीबुर्रहमान को माला पहनाकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, ऊंचे गांव के पूर्व प्रधान क़ाज़ी मोहम्मद इमरान, कांस्य पदक विजेता के चचा हाजी हबीबुर्रहमान, सैय्यद अफगन, सैय्यद आवेस, सैय्यद बब्बू भाई, सैय्यद ताहिर, सैय्यद मोहम्मद अरशद, मोहम्मद इक़बाल, एमाद अहमद, सैय्यद उमैस हसन, मोहम्मद इम्तियाज़, मोहम्मद जुम्मन, शोएब खान, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।