हज़ारीबाग: नाबार्ड ने बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित किया एनजीओ और एफ़पीओ के प्रतिनिधियों का रिफ्रेशर मीट
हज़ारीबाग: जिले के एनजीओ और एफ़पीओ प्रतिनिधियों के लिए नाबार्ड और भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर/ पुनश्चर्या कार्यक्रम (रिफ्रेशर मीट) का आयोजन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के सहयोग से नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक प्रेम प्रकाश सिंह द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला में नाबार्ड के सभी विकास मॉडल (कृषि और गैर कृषि क्षेत्र, कौशल विकास, उदयमिता विकास और नाबार्ड के द्वारा संचालित अन्य सभी प्रकार की योजनाओं जैसे अनुदान सहायता जिसमे एग्री-क्लीनिक एग्री-बिज़नस और कृषि-विपणन अवसंरचना के प्रावधानों पर जानकारी दी गयी।
इस प्रशिक्षण मीट में बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबन्धक वी वी कृष्ण किशोर के नेतृत्व में उप क्षेत्रीय प्रबन्धक भूपेन्द्र नारायण, एलडीएम राकेश आज़ाद और कृषि ऋण प्रभारी मधु-मिश्रा ने स्थानीय एनजीओ और एफ़पीओ के प्रतिनिधियों को कृषि/ सहबद्ध क्षेत्र/ गैर- कृषि क्षेत्र में बैंक ऋण से संबन्धित योजनाओं की जानकारी दी और उनसे बैंकिंग सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आवाहन किया।
डीडीएम ने नाबार्ड की विभिन्न विकास और उद्यमिता विकास योजनाओं के विषय में उनके प्रावधानों पर लक्षित रूप से विवरण देते हुए महिलाओं और अन्य सूक्ष्म उद्यमियों के बीच क्लस्टर मोड में उद्यमिता प्रशिक्षण और डेमो यूनिट की स्थापना को लक्षित नाबार्ड के कई कार्यक्रमों का सविस्तार विवरण एनजीओ प्रतिनिधियों को दिया गया। नाबार्ड के ऐसे कार्यक्रमों में ओएफ़पीओ, एमईडीपी (1 बैच का उद्यमिता प्रशिक्षण), एलईडीपी (3-5 बैच का उद्यमिता प्रशिक्षण), कैट (उन्नत कृषि के लिए संस्थात्मक प्रशिक्षण और एक्सपोजर विजिट), कृषक गोष्ठी, एफ़एसएफ़पीएफ़ (कृषि क्षेत्र विकास निधि), नैब-स्किल (कौशल विकास), ग्राम दुकान/ रुरल मार्ट आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम में डीआईसी के प्रतिनिधियों ने भी पीएमईजीपी और पीएमएफ़एमई योजनाओं के संबंध में कार्य योजना के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाओं का अश्वाशन दिया और एफ़पीओ से इन योजनाओं को किसानों और उद्यमियों तक पहुँचने की उम्मीद की।
डीडीएम नाबार्ड ने सभी एनजीओ को जिले में एफ़पीओ के उत्पादक समूह (पीजी) और जेएलजी तथा एसएचजी के सहयोग से किसी विशिष्ट क्षेत्र में नियोजित तरीके से काम करने का आवाहन किया गया जिससे ज्यादा से ज्यादा एसएचजी सदस्यों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने मे मदद मिल सके।
अंत में डीडीएम नाबार्ड के द्वारा सभी एफ़पीओ के बीच में एफ़पीओ फेडरेशन के लिए आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम में एनजीओ/ सीबीबीओ प्रतिनिधियों के रूप में संस्था जीटी भारत, सपोर्ट, जन जागरण केंद्र, स्वादेश, वीनर विथ यू, सिनर्जी टेक्नोफिन, मार्ट ग्लोबल और सभी प्रखंडों से एफ़पीओ के निदेशकों/ सीईओ ने भाग लिया। उपस्थित सभी संस्थाओं ने अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए उनके लिए निर्दिष्ट सभी योजनाओं पर काम करने का संकल्प व्यक्त किया।
Sep 27 2023, 14:56