*कर्मा पूजा के लिए झाड़ लाने गई चार बच्चियां आहर में डूबी, 2 की हुई मौत 2 को स्थानीय लोगों ने बचाया
गया – जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के भेटौरा गांव में सोमवार को कर्मा पूजा करने के लिए लाने गई झार के दौरान आहर में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गई वहीं दो बच्ची की जान बचा ली गई। गांव की पांच लड़कियां गांव के चोरी आहर के पास से झार लाने गई थी।
झार कबाड़ने के दौरान वृक्ष यादव की आठ वर्षीय बेटी रतिम कुमारी आहर में फिसलकर चली गई और पानी मे डूबने लगी। रतिम को डूबता देख उपेंद्र सिंह की बेटी 12 वर्षीय संगम कुमारी बचाने गई। संगम भी पानी में डूबने लगी। इसी तरह चार बच्चियां पानी में डूबने लगी। एक बच्ची सभी को पानी मे डूबता देख चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। पानी में डूबते देख सभी लड़कियों को बाहर निकाला।
सभी को प्राथमिक उपचार के साथ चिकित्सा भी कराया। जिसमे मौके पर रतिम एवं संगम की मौत हो गई। दो बच्ची की जान बच गई। घटना के बाद दोनो बच्ची के घर में चीखने चिल्लाने से कोहराम मच गया। गांव में मातम का माहौल छा गया।
घटना की जानकारी पाकर टनकुप्पा बीडीओ अलीशा कुमारी, सीओ छोटेलाल पासवान, फतेहपुर थाना घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिए। मुखिया अनिता देवी के द्वारा दोनो स्वजन को कबीर अंत्येष्टि के लिए तीन तीन हजार रुपये सहायता दी गई।
रिपोर्ट: राहुल कुमार






गया/डोभी। जिले के डोभी थाना क्षेत्र के वारी पंचायत अंतर्गत पिडासीन गांव के समीप करमा पूजा को लेकर नदी में स्नान करने गई तीन बच्चियों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गया। इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया पिडासीन गांव की करहरा टोले के संजय मांझी की आठ वर्षीय बच्ची नंदनी कुमारी निलंजना नदी में स्नान करने गई थी।


Sep 25 2023, 20:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
33.4k