नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने 6 वार्डो की सफाई व्यवस्था, स्टेशन और गया क्लब स्थित निगम स्टोर किया स्थलीय निरीक्षण, दिए कई निर्देश

गया - गया नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने 6 वार्डों की सफाई व्यवस्था स्टेशन और गया क्लब स्थित निगम स्टोर का स्थल निरीक्षण की। इस दौरान नगर आयुक्त वार्ड संख्या 32, 24, 18, 17, 15, 16 की स्थल निरीक्षण की। मौके पर नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने गांधी मैदान, स्वराजपुरी रोड, स्टेशन रोड पर झाड़ू लगाते एवं कूड़े का उठाव होते हुए देखी। सभी संबंधित सफाई पर्यवेक्षक को निर्देश दी कि स्टेशन रोड, बाजार के मुख्य पथ पर सुबह 7.00 बजे से नागरिकों का आवागमन प्रारंभ हो जाता है, उससे पहले मुख्य मार्गो पर झाड़ू लगवाना सुनिश्चित करें। 

कचरा प्वाइंट पर सफाई वाहनों द्वारा कचरे का उठाव कर लिए जाने के बाद काला धब्बा एवं गन्दगी रह जाती है जो देखने में अच्छा नहीं लगता है। उस पर झाड़ू लगाकर चुना ब्लीचिंग का छिड़काव कराने तथा वहां डस्टबिन रखने का निर्देश दिया गया। स्टेशन स्थित स्टोर के निरीक्षण के समय शैलेन्द्र सिन्हा, दिनकर प्रसाद, चंद्रमोहन, शमीम आलम भंडार प्रभारी, जितेंद्र कुमार, स्टोर जमादार मौजूद थे। 

स्टोर के निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि 04 हॉपर खराब रहने के कारण नहीं निकल सका है, 35 पुराना टेम्पो जो बहुत दिनो से खराब स्थिति में है, उसे मरमती कर ठीक नही किया जा सकता है, निर्देश दिया गया की जो स्क्रैब भंडार में पड़े हुए हैं उसे एक किनारे रखवा दें एवं ऑक्शन हेतु नियमानुसार कार्य वाई कर डिस्पोजल कराएं ताकि नए एवं अन्य गाड़ियों को रखने हेतु जगह निकल सकेगा। 

स्टोर में मिस्त्री, वेल्डर आदि की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया गया। चार पांच दिनों से जो मिस्त्री वेल्डर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है उनके स्थान पर दूसरे व्यक्ति को रखकर कार्य लेने का निर्देश दिया गया, गाड़ियों की ससमय मरमती अति आवश्यक है अभी पितृपक्ष मेला भी प्रारंभ होने वाला है। 

गया क्लब के पीछे स्थित स्टोर के निरीक्षण के क्रम में निर्देश दिया गया की स्टोर का अच्छी तरह से सफाई कराएं, वाशिंग पीट को कार्यरत कराकर वाहनों की नियमित साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया। जो वाहन स्टोर 2 से निकलते है, उसके चालक एवं सफाई कर्मी के उपस्थिति वहीं पर लेने का निर्देश दिया गया ताकि कर्मियों को उपस्थिति के लिए स्टेशन स्थित स्टोर नही जाना पड़े एवं समय से कार्य हो सकेगा।

गया से मनीष कुमार

गया में उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर किया जमकर कटाक्ष, कहा-लालू यादव से दोस्ती कर नीतीश कुमार ने स्वयं पैर पर मारी कुल्हाड़ी

गया - शहर के गेवाल बीघा स्थित गया संग्रहालय में राष्ट्रीय लोक जनता दल का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिला अध्यक्ष राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाहा और प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर अजय कुशवाहा और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पासवान के द्वारा की गई।

इस जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शामिल हुए। इस दौरान मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर कटाक्ष किया है। 

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने स्वयं पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम किए है। लालू यादव से दोस्ती कर सीएम नीतीश कुमार जो पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। वह कभी पूरा होने वाला नहीं है। लालू यादव अपने बेटे को सीएम बनाने के लिए सीएम नीतीश कुमार से दोस्ती किए हैं। उनका चेहरा को जब भी देखता हूं तो मुझे दया आती है लेकिन मैं क्या कर सकता हूं।

गया से मनीष कुमार

तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष संजू लाल के नेतृत्व में सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू का गया आगमन पर किया गया विरोध प्रदर्शन

गया। बोधगया स्थित सांस्कृतिक केंद्र मे बिहार तैलिक सभा के द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राजद विधायक सह बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू के आगमन का पूर्व गया जिला तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष संजू लाल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष का विरोध करते हुए तैलिक साहू सभा के सदस्यों ने काला झंडा एवं हाथों में तख्ती लेकर उनके विरोध में जमकर नारेबाजी किया। सदस्यों ने विरोध करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू वापस जाओ, तैलिक साहू सभा को तोड़ने का साजिश बंद करो जैसे नारे लग रहे थे। संस्कृति केंद्र के बाहर विरोध कर रहे गया जिला तैलिक साहू सभा के जिला अध्यक्ष संजू लाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू का विरोध इसलिए कर रहे हैं की समाज के लोगों को तोड़ने का काम उनके द्वारा किया जा रहा है। वहीं, उन्होंने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद के द्वारा तैलिक समाज के लोगों को आरक्षण में हकमारी करने का काम किया जा रहा है।

वही प्रदेश का नेतृत्वकर्ता अपनी कुर्सी के लिए समाज के हित में बोलने से मुंह मोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमारे समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का विरोध करना मकसद नहीं ,बल्कि विरोध करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो हमारे समाज का नेतृत्वकर्ता है वह समाज के हक के लिए आवाज नहीं उठाते हैं बल्कि अपनी कुर्सी एवं टिकट के लालच में काम करते हैं इसलिए प्रदेश अध्यक्ष का विरोध समाज के लोगों के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से अपने समाज के लोगों को आगाह करने का काम कर रहे हैं की वैसे लोगों से सतर्क रहें जो हम लोग की आरक्षण में हाकमरी की बात करते हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया के दुल्हिनगंज में प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 300 मरीजों का हुआ निशुल्क जांच

गया। गया शहर के बाटा मोड़ स्थित दुल्हिनगंज महावीर विद्यालय के पीछे प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नेतृत्व में मां तारा देवी फाउंडेशन के सौजन्य से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. 

यह निशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 300 मरीज का निशुल्क जांच किया गया और उन्हें दवा वितरण की गई। जनरल सर्जन पेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेपी सिंह के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर में इलाज किया गया। साथ ही निशुल्क चिकित्सा शिविर में नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ स्वर्ण लता, हड्डी, नस एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ रवि रंजन सिंह, जनरल फिजिशियन एवं डायबिटोलॉजिस्ट डॉ ए रहमान, नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ आजाद मीना, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ नूपुर प्रकाश के द्वारा मरीजों को जांच कर परामर्श दी गई। इस दौरान मरीजों के बीच में जांच किए जाने के बाद उन्हें निशुल्क दवा भी दी गई। 

मौके पर जनरल सर्जन, पेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जेपी सिंह ने बताया कि इस तरह का निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब तबके के लोगों का इलाज हो। कई लोग पैसे की आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं कर पाते हैं जिसके कारण वो कई तरह के बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं। इसको देखते हुए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करते रहते हैं ताकि मरीज को टाइम रहते रोगों का पता लग जाज और इलाज हो सकें। 

नदी में स्नान करने गई तीन बच्चियों की गहरे पानी में डूबने से मौत, करमा पूजा को लेकर नदी में स्नान करने गई थी तीनों बच्चियों

गया/डोभी। जिले के डोभी थाना क्षेत्र के वारी पंचायत अंतर्गत पिडासीन गांव के समीप करमा पूजा को लेकर नदी में स्नान करने गई तीन बच्चियों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गया। इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया पिडासीन गांव की करहरा टोले के संजय मांझी की आठ वर्षीय बच्ची नंदनी कुमारी निलंजना नदी में स्नान करने गई थी।

इस दौरान वह नदी में डूब गई। अन्य दो बच्चियों ने उसे बचाने गई जिसके कारण दोनो बच्चियों की भी डूबने से मौत हो गया। इस घटना की सूचना गांव वाले को दी गई। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से नंदनी कुमारी को नदी से निकाला लिया गया। परंतु इलाज के लिए गया मेडिकल कालेज ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गया। वहीं अन्य दो की तलाश जारी है। घटना की पूरी जानकारी डोभी थाने की पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंचकर डोभी पुलिस एवम प्रभारी अंचलाधिकारी अंजली शर्मा मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए एसडीआरएफ की टीम को सूचना दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया बालू के अवैध खनन के कारण नदी में गहरा गढ्ढा बन गया जिससे इस तरह की घटना उत्पन्न हुई है। विगत दिनों पूर्व भी मुशीचक के नदी घाट में नन्हे मुन्ने बच्चो को भी अवैध खनन वाले गढ्ढे में डूबने से मौत हुई थी।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

अवैध खनन मामले में डोभी पुलिस ने पांच हाइवा को किया जप्त, हिरासत में चालक

गया/डोभी। जिले के डोभी थाना की पुलिस अवैध रूप से स्टोन क्रशर से चिप्स ले जा रहे पांच हाइवा वाहन को जब्त करते हुए चालकों को हिरासत में ले लिया है। चालकों के पास स्टोन चिप्स के कागजात नहीं थे। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

डोभी- चतरा सड़क मार्ग से लगातार अवैध गिट्टी ढुलाई की सूचना पर डोभी थाना की पुलिस ने रविवार को चतरा मोड के पास वाहनों की जांच की। हाईवा पर लदे गिट्टी के कागजात की मांग की तो सभी चालकों ने कागजात नही दिखाया। जिसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए सभी हाईवा को जप्त कर लिया। सभी चालकों को हिरासत में ले लिया।

थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए चालकों में गिरिडीह थाना के कोलवायटी निवासी रंजीत दास, डुमरी थाना के नावाडीह निवासी मो. इजराईल अंसारी, मोहनपुर थाना के खजुराही निवासी गोपाल यादव, भलुआही निवासी पिंटू कुमार शामिल है। इन लोगों के विरुद्ध बिहार खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इधर सभी पकड़े गए हाइवा को जप्त कर थाना में रखा गया है। सभी चालकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

आमस पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गया - जिले के आमस थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात्रि महीनो से फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार किया है। 

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की गुप्त सूचना के आधार पर कुछ महीने से फरार चल रहे आरोपी के घर पर छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।

जिसका पहचान महुआवां टोला इमालियाचक गांव निवासी यादव के 75 वर्षीय पुत्र इंदु यादव व करमाई गांव निवासी इंद्रदेव दास के 45 वर्षीय पुत्र वकील रविदास बताया गया है। जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट; धनंजय कुमार

बिजली के जर्जर तार से स्कूली छात्र-छात्राओं को हो सकता है बड़ा खतरा

गया – जिले के बांकेबाजार प्रखंड के रौशनगंज पंचायत अंतर्गत स्थित मदारपुर उर्दू मध्य विद्यालय के मेन गेट पर 11 हजार बिजली के जर्जर तार ने खुलेआम मौत को दावत दे रही है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों एवं स्कूली शिक्षकों में बच्चों के प्रति चिंता का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों को शंका है कि बिजली की तार से छात्र- छात्राओं के उपर बड़ा घटना होने की संभावना जताई जा रही है।

ग्रामीणों को कहना है कि अगर समय से पहले बिजली का तार को हटाया नही गया तो यहा पर बड़ा घटना होने की संभावना जताई जा रही है। हलाकि इस मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा 11 हजार बिजली के तार को हटाने के लिए बिजली विभाग के जेई और एसडीओ और बीडीओ एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर सूचना दिया गया है।

लेकिन अभीतक इस मामले को बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया है। आवेदन देने के महीनों बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी अभीतक बिजली के जर्जर तार को देखने तक नही आए हैं। क्या बिजली विभाग के अधिकारी घटना होने का इंतजार कर रहे हैं। जिसपर एक सवालिया निशान खड़ा होता है। इस तरह के लापरवाही से क्षेत्र में बिजली से आए दिन घटनाएं होती रहती है।

वही, विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि बिजली की तार स्कूल के गेट से महज एक फिट की उचाई से गुजरी है। जो कभी भी बिजली के जर्जर तार टूट कर गिर सकता है जिससे बड़ा घटना होने की संभावना है।

गया से मनीष कुमार

अमृत कलश में ग्रामीणों ने डाला मिट्टी एवं चावल, मेरी माटी मेरा देश योजना के तहत निकाला गया अमृत कलश यात्रा

गया : सशस्त्र सीमा बल, मुख्यालय नई दिल्ली के दिशा निर्देश पर 32 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, डोभी, गया (बिहार) के टनकुप्पा प्रखंड में जी-समवाय, गुरपा (बिहार) के कार्यक्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश योजना के तहत अमृत कलश यात्रा निकाला गया।

अमृत कलश टनकुप्पा, ढिबर एवं अरोपुर पंचायत में निकाला गया। कलश यात्रा में ग्रामीण, स्कूली बच्चे, जन प्रतिनिधि, समाजसेवी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। ज्ञातव्य हो कि देश की राजधानी दिल्ली में भारत सरकार के द्वारा एक अमृत वाटिका का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। जिसमे देश के समस्त परिवार के घर से मिट्टी और चावल का योगदान वांछनीय है। 

समस्त एकत्रित मिट्टी एवं चावल को जिला मुख्यालय के माध्यम से देश की राजधानी तक पहुंचानें का लक्ष्य है। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल समवाय गुरपा के कम्पनी कमांडर निरीक्षक सामान्य मनीष कुमार चौबे ने बताया की अमर शहीदों की याद में देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा' निकाली जा रही है। 

कार्यक्रम के तहत देश के कोने-कोने से निकाली गई कलश में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। कलश में आने वाली मिट्टी को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास 'अमृत वाटिका' बनाया जाएगा। यह 'अमृत वाटिका' एक भारत श्रेष्ठ भारत का भव्य प्रतीक भी बनेगी।

गया से मनीष कुमार

गया जिले के इस इलाके में नल-जल के पाइप टूटने से कई दिनों से हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी, प्रशासन को नहीं है कोई परवाह

गया - जिले के बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय के सामने गजरागढ़ बाजार के जीटी रोड पर पिछले 5 दिनों से राज्य सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना नलजल का पानी का बहाव लगातार हो रही है जिसके कारण कई घरों में नलजल की पानी नहीं पहुंच रही है और लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। 

बड़ी बात ये है कि प्रखंड मुख्यालय के सामने यह स्थिति बना हुआ है ये मुश्किल से करीब पॉंच सौ फीट की फासला प्रखंड मुख्यालय से होगी। इस पर अब तक संबंधित कोई पदाधिकारी शुद्ध तक नहीं लिया है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस नलजल का पाइप कैसे टुटा है जानकारी नहीं है। लेकिन तकरीबन चार से पांच दिनों से हजारों लीटर क्या लाखों लीटर पानी लगातार हर रोज सड़क पर बह रही है जो इसे देखने वाले कोई नहीं है।

इधर सड़क पर जल बहाव के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। आपको बता दें कि ये सड़क अपनी बदहाली पर पिछले काफी वर्षों से आसु बहा रहा है लेकिन जनप्रतिनिधियों का वायदे जनता के बीच आज तक जुमला हीं निकला है।

गया से मनीष कुमार