*जल, जंगल, जमीन व जिन्दगी को सुरक्षित बनाने के लिए प्लास्टिक मुक्त समाज बनाएं : डॉ. हीरा लाल*

लखनऊ। राजधानी की अलसायी सुबह के करीब छह बजे का वक्त.... जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नम्बर-4 पर सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राओं और ट्रांसजेंडर का जमावड़ा । इनके चेहरे पर तैर रही खुशियाँ साफ कह रहीं थीं आज की सुबह कुछ खास होने वाली है। इनका मकसद सिर्फ एक था, अपने जिले, प्रदेश और देश के लोगों को एचआईवी/ एड्स से महफूज करना। इसके प्रति जागरूकता के लिए उन्होंने 10 किलोमीटर की दौड़ भी लगायी। इनकी हौसलाअफजाई के लिए जहाँ एक ओर प्रदेश के आला अधिकारी मौजूद थे वहीँ सैकड़ों की तादाद में राहगीर भी उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे।

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) भारत सरकार के तत्वावधान में ह्ययूथ फेस्टह्ण कार्यक्रम के तहत सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा राज्यस्तरीय मैराथन ह्यरेड-रन उत्तर प्रदेशह्ण का आयोजन किया गया। जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नम्बर-चार से आयोजित 10 किलोमीटर के मैराथन में 17 से 25 साल के छात्र-छात्राओं और ट्रांसजेंडर ने भाग लिया । रेड रन मैराथन का शुभारम्भ करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसायटी के अपर परियोजना निदेशक डॉ. हीरा लाल ने कहा कि एक वक्त था जब कोविड से भी अधिक भयावह स्थिति एड्स को लेकर थी। समय बदला और लोगों में जागरूकता आई जिससे एड्स पर नियन्त्रण पाया गया लेकिन इसको पूरी तरह से खत्म करने के लिए अभी और जागरूकता की जरूरत है। आज सुबह इतनी बड़ी तादाद में आपकी उपस्थिति यह एहसास जरूर दिलाती है कि हम जल्दी ही इसमें भी कामयाब होंगे। उन्होंने कहा- इलाज से बेहतर बचाव है, इसलिए जागरूक बनें और बीमारियों से बचें । इसके साथ ही उन्होंने जल, जंगल, जमीन के साथ ही जिन्दगी को सुरक्षित बनाने के लिए प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने का आह्वान किया।

छात्र और छात्रा वर्ग के प्रथम दो-दो विजेता नेशनल मैराथन में भाग लेने जायेंगे गोवा

मैराथन में पुरुष वर्ग (छात्र) के प्रथम विजेता अंकित शुक्ला रहे, जबकि दूसरे स्थान पर अमन वर्मा और तीसरे स्थान पर शिवम कुमार रहे। महिला वर्ग (छात्रा) में पहले स्थान पर साक्षी यादव, दूसरे स्थान पर वर्षा रानी और तीसरे स्थान पर दीपिका रहीं । ट्रांसजेंडर वर्ग में पहले स्थान पर सचिन गुप्ता उर्फ खुशी, दूसरे स्थान पर हरीश और तीसरे स्थान पर मुन्ना जनानी रहे। छात्र-छात्रा वर्ग के पहले दो-दो विजेताओं को अगले महीने गोवा में होने वाले नेशनल मैराथन में भाग लेने के लिए यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी ले जायेगी । इस मौके पर डॉ. हीरा लाल ने सोसायटी से कहा कि इन विजेताओं के खानपान का उचित प्रबंध किया जाए ताकि वह अच्छी तरह से अभ्यास कर नेशनल मैराथन में भाग ले सकें ।

नुक्कड़ नाटक के जरिये एचआईवी/एड्स के प्रति किया जागरूक

विविध सेवा संस्थान की नाट्य मण्डली ने आकर्षक अंदाज में एचआईवी के फैलने के चार प्रमुख कारणों के बारे में बताया, जो इस प्रकार रहे - एचआईवी संक्रमित खून से, एचआईवी संक्रमित सुई से, एचआईवी संक्रमित के साथ असुरक्षित यौन सम्बन्ध से और एचआईवी संक्रमित माँ से शिशु में गर्भावस्था के दौरान या प्रसव के दौरान। इससे बचने के लिए डिस्पोजल या विसंक्रमित सुई का उपयोग करें, कंडोम का सही और लगातार उपयोग करें, जांचा-परखा रक्त ही इस्तेमाल करें और एचआईवी संक्रमित गर्भवती प्रसव के दौरान उचित सावधानी रखकर शिशु को संक्रमण से बचा सकती हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे आरजे प्रतीक ने लोगों से एचआईवी/एड्स से जुड़े सवाल भी पूछे और कुछ एक्टिविटी भी करायी।

इस मौके पर स्टेट एचआईवी, टीबी कोआर्डिनेटर डॉ.नरेंद्र सिंह, मद्य निषेध विभाग से राजीव श्रीवास्तव, यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के संयुक्त निदेशक रमेश श्रीवास्तव, डॉ. गीता अग्रवाल, अनुज दीक्षित के साथ ही सहयोगी संस्था यूपीएनपी प्लस, पाथ और सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*टोल फ्री नम्बर को और प्रभावी एवं क्रियाशील बनायें*

लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार उपभोक्ताओं के हितों के दृष्टिगत कार्य कर रही और उनकी समस्याओं का त्वरित निदान के प्रयास किये जा रहे हैं। उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधी समस्याओं के निदान के लिए उप्र पावर कारपोरेशन की ओर से अप्रैल 2017 से टोल फ्री नम्बर 1912 संचालित है।

इसके माध्यम से उपभोक्ताओं की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में अब तक 1.52 करोड़ शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया गया।

एके शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार अब तक बिल सम्बन्धी लगभग 10 लाख शिकायतों का निस्तारण किया गया। मीटर से सम्बन्धित 17 लाख, स्मार्ट मीटर सम्बन्धी 1.76 लाख, कनेक्शन सम्बन्धी 04 लाख उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया गया। लोड बढ़ाने सम्बन्धी 20 हजार, विद्युत आपूर्ति सम्बन्धी 1.3 करोड़ से ज्यादा समस्याओं और शिकायतों का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार बिजली चोरी सम्बन्धी 1.28 लाख सूचनाओं का निस्तारण किया गया और अन्य सेवाओं के लगभग 33 हजार शिकायतों का निस्तारण किया गया।

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि टोल फ्री नम्बर को और प्रभावी एवं क्रियाशील बनायें। शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता जानने के लिए उपभोक्ताओं का फीडबैक लेने का भी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों से ऐसी शिकायतें भी आ रही हैं कि टोल फ्री नम्बर उठता नही है या रिस्पॉन्स नही करता है। ऐसी शिकायतें आनी बन्द होनी चाहिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि टोल फ्री नम्बर क्रियाशील रहे और उपभोक्ता की समस्या का हल होने तक उसके सम्पर्क में रहें। उपभोक्ता की संतुष्टि के बाद ही कॉल निस्तारित समझें।

उन्होंने कहा कि 1912 पर आने वाली सूचनाओं, समस्याओं और शिकायतों के निस्तारण के लिए लगातार मानीटरिंग की व्यवस्था बनायी गयी है। उपभोक्ता विद्युत से सम्बन्धित शिकायतें 1912 पर देकर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

*ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष ने पुलिस आयुक्त से की मुलाकात, वसूली करने वाले यातायात कर्मी होंगे बर्खास्त*

लखनऊ। पुलिस आयुक्त से सोमवार को पंकज दीक्षित(अध्यक्ष-लखनऊ ऑटोरिक्शा थ्रीव्हीलर संघ), किशोर वर्मा(अध्यक्ष-लखनऊ ऑटो ओनर्स/चालक वेल्फेयर एसोसिएशन) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उनको शहीद पथ की सर्विस लेन पर ऑटोरिक्शा का संचालन करने पर यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा किये जा रहे उत्त्पीडऩ व अवैध वसूली के संबंध में अवगत कराया।

पुलिस आयुक्त ने तत्काल फोन पर डीसीपी यातायात आशीष श्रीवास्तव व एडीसीपी यातायात अजय कुमार को शहीद पथ की सर्विस लेन पर ऑटोरिक्शा के निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ऑटोरिक्शा यूनियनों से बैठक कर शहीद पथ की सर्विस लेन पर ऑटोरिक्शा का संचालन सुनिश्चित करने के लिए लिखित आदेश जारी करने के आदेश दिए। पुलिस आयुक्त ने अपने कनिष्ठ अधिकारियों(डीसीपी व एडीसीपी यातायात ) से यह भी कहा कि अगर शहीद पथ पर निर्बाध गति से यातायात सुनिश्चित करना है तब ऑटोरिक्शा का संचालन शहीद पथ की सर्विस लेन पर नहीं रोक सकते। यह भी आदेश दिए कि शहीद पथ के ऊपर सर्विस लेन से शहीद पथ पर जाने के जो कट बने हुए है।

उन सभी कटों पर यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाय ताकि सर्विस लेन से कोई भी ऑटोरिक्शा शहीद पथ पर न जा सके। साथ ही साथ दोबारा यातायात कर्मियों की अवैध वसूली करने की शिकायत मिलने पर निलम्बित करके बर्खास्त करने की कड़ी चेतावनी दी। प्रतिनिधिमंडल में पंकज दीक्षित(अध्यक्ष), किशोर वर्मा(अध्यक्ष) के अलावा पीयूष वर्मा(महामंत्री), जिया रॉय(विधिक सलाहकार) नौशाद अली(का. अध्यक्ष), राघवेंद्र सिंह(उपाध्यक्ष), इस्माइल खान,रवि गुप्ता तथा सैकड़ो ऑटो चालक उपस्थित थे। पुलिस आयुक्त द्वारा शहीद पथ पर ऑटोरिक्शा के संचालन की अनुमति देने का अविलम्ब आदेश जारी करने पर सभी ने पुलिस आयुक्त को धन्यवाद ज्ञापित किया।

*धर्मांतरण और लव जेहाद जैसी सामाजिक समस्याओं को रोकने के लिए समाज को जागरूक करना आवश्यक: मोहनराव भागवत*

लखनऊ ।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहनराव भागवत ने कहा कि धर्मांतरण और लव जेहाद जैसी सामाजिक समस्याओं को रोकने के लिए समाज को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संघ की शाखा, सेवा कार्य और सामाजिक समरसता से समाज को जागरूक किया जा सकता है। अवध प्रांत के चार दिवसीय प्रवास पर लखनऊ आए संघ प्रमुख ने रविवार को अवध प्रांत के विभाग और जिला की टोलियों के साथ संवाद किया।

निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित बैठक में एक स्वयं सेवक ने धर्मांतरण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अभी भी धर्मांतरण हो रहा है। संघ प्रमुख ने कहा कि धर्मांतरण नहीं होना चाहिए। इसे रोकने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ की शाखा स्थापित होने से ही धर्मांतरण, लव जेहाद, नशा, सामाजिक भेदभाव सहित अन्य सामाजिक समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी समस्याओं से लड़ने के लिए हिन्दू समाज को जागरूक करना होगा।

संघ प्रमुख ने युवाओं को अधिक से अधिक शाखा और संघ के सेवा कार्य से जोड़ने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि जो युवा या व्यवसायी व्यस्तता के चलते सीधे शाखा में नहीं आ सकते हैं उन्हें अन्य किसी सेवा कार्य, आयाम या गतिविधि से जोड़ें। संघ प्रमुख ने कहा कि शताब्दी वर्ष तक छोटी छोटी बस्तियों और गांवों तक शाखा लगनी चाहिए। छोटे बच्चों से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों के लिए शाखा स्थापित करें। विद्यार्थियों, व्यवसायी सहित निजी क्षेत्र के कार्मिकों के लिए भी शाखा लगाएं।

*पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सीएम योगी ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर लखनऊ चारबाग स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े नौ वर्ष के दौरान जो भी कार्य हुए हैं, इसकी प्रेरणा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का 'अंत्योदय का संकल्प' है। पंडित दीनदयाल के सपने को पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार पूरा कर रही है। उनके दर्शन पर ही ही स्वास्थ्य बीमा का कवर देने का काम किया जा रहा है। उनका दर्शन सरकारों के लिए मार्गदर्शिका है।उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का स्पष्ट कहना था कि भारतीय दृष्टिकोण, विश्व मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।

इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी श्रद्धेय दीन दयाल उपाध्याय के मानववाद के सिद्धांत पर आगे बढ़कर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही जिस तरीके से उनके सपनों को जन-जन तक पहुंचाने का काम उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है। उसमें आप सभी का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है। चाहे हर गरीब को पक्का मकान दिलाना हो। हर गरीब को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज हो या उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन जैसी कई योजनाओं को हमने देने का काम किया है।

*भाजपा विधायक के फ्लैट में मीडिया सेल में नौकरी करने वाला युवक फांसी पर झूला, गर्लफ्रेंड से कहासुनी के बाद उठाया यह कदम*

लखनऊ में भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी फ्लैट में युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। 24 साल का श्रेष्ठ तिवारी विधायक के मीडिया सेल में नौकरी करता था। हजरतगंज स्थित विधायक के सरकारी फ्लैट नंबर-804 में रहता था। पुलिस के मुताबिक, गर्लफ्रेंड से कहासुनी के बाद रविवार रात श्रेष्ठ ने सुसाइड किया। वारदात के वक्त गर्लफ्रेंड फ्लैट के गेट पर खड़ी थी। उसे वीडियो कॉल करते हुए वह फंदे पर लटक गया। घटना के बाद लड़की की तबीयत खराब हो गई है, निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गर्लफ्रेंड की सूचना पर ही पुलिस मौके पर पहुंचीं। दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा। कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। श्रेष्ठ और उसकी गर्लफ्रेंड के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी कमरे की जांच की। विधायक के फ्लैट में सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, खुदकुशी के दौरान गेट पर खड़ी गर्लफ्रेंड ने वीडियो कॉल के दौरान के स्क्रीनशॉट भी लिए हैं। बीते चार साल से दोनों रिलेशन में रहे। फिलहाल, प्रथम दृष्टया पुलिस मान रही है कि गर्लफ्रेंड से कहासुनी के बाद ही श्रेष्ठ तिवारी ने जान दी है।

गर्लफ्रेंड अलीगंज की रहने वाली है।हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय के मुताबिक, बाराबंकी के हैदरगढ़ का रहने वाला श्रेष्ठ तिवारी बक्शी का तालाब बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला के मीडिया सेल में काम करता था। रविवार रात सूचना मिली की श्रेष्ठ ने फांसी लगाकर जान दे दी। रात करीब 11:30 बजे पुलिस टीम फ्लैट नंबर 804 पहुंची तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर फंदे पर श्रेष्ठ का शव लटका था। पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम को किसी ने फोन कर सूचना दी कि उसका जानने वाला श्रेष्ठ सुसाइड करने जा रहा है। उसने श्रेष्ठ का पता विधायक निवास फ्लैट नंबर 804 बताया। इसके बाद पुलिस टीम फ्लैट पर पहुंची। कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक था।विधायक योगेश शुक्ला के साथ रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि रविवार रात 8:30 बजे श्रेष्ठ ने अगले दिन के सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी। कौन-से कार्यक्रम में कब और कैसे जाना है? इसके बारे में भी बताया। विधायक के सरकारी आवास पर अक्सर तीन से चार लोग रहते थे। लेकिन, रविवार की रात श्रेष्ठ तिवारी अकेले ही था।

*राज्य सूचना आयोग के आदेश को चुनौती देने का मामला,हाईकोर्ट ने याची जनसूचना अधिकारी पर लगाया दस हजार का हर्जाना*

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने एक फैसले में राज्य सूचना आयोग के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल करने वाले पालीटेकनिक के जन सूचना अधिकारी पर दस हजार रुपए हर्जाना लगाया है। कोर्ट ने हर्जाने की यह रकम दस दिन में आयोग में जमा करने का आदेश दिया है।

न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश पालीटेकनिक प्रतापगढ़ के जन सूचना अधिकारी राजेश चंद्रा की याचिका पर दिया। इसमें,राज्य सूचना आयुक्त के बीते 21 अप्रैल के आदेश की चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने आयोग को निर्देश दिया कि हर्जाना जमा होने के बाद याची की पुनर्विलोकन अर्जी पर चार सप्ताह में सुनवाई कर निस्तारित करे। साथ ही कहा कि अगर जरुरी हो तो मामले की सुनवाई प्रतिदिन की जाए। साथ ही 21 अप्रैल के प्रश्नगत आदेश को रद्द कर दिया।

दरअसल, राज्य सूचना आयोग ने पालीटेकनिक प्रतापगढ़ के जनसूचना अधिकारी कार्यालय के खिलाफ, शिकायतकर्ता अरुण तिवारी को सूचना उप्लब्ध न कराने का दोषी मानते हुए 25 हजार का जुर्माना लगाया था। इसके खिलाफ जनसूचना अधिकारी राजेश चंद्रा ने आयोग में पुनर्विलोकन अर्जी दाखिल की थी।

राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बीते 21 अप्रैल को पुनर्विलोकन अर्जी को खारिज कर जुर्माने की धनराशि यथावत रखते हुए इसकी वसूली का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ जनसूचना अधिकारी राजेश चंद्रा ने हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में यह याचिका दायर की थी। जिसे कोर्ट ने निस्तारित कर याची पर दस हजार रुपए हर्जाना लगाया है।साथ ही राज्य सूचना आयुक्त के 21 अप्रैल के प्रश्नगत आदेश को रद्द कर दिया।

*मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान*

लखनऊ । थाना काकोरी क्षेत्र में एक मजदूर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। राहुल राजपूत पुत्र राम शंकर राजपूत निवासी ग्राम चकपरेवा थाना काकोरी ने पुलिस को सूचना दिया कि रविवार को समय करीब 13.30 बजे उसके भाई विशाल राजपूत उम्र करीब 21 वर्ष निवासी उपरोक्त ने अपने आम के बाग में आम के पेड़ से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

इस सूचना पर एसआई राजबहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक विशाल राजपूत उपरोक्त अविवाहित था। मृतक के पिता मजदूरी करते है।

*सड़क हादसे में मजदूर की मौत*

लखनऊ । राजधानी के थाना बीकेटी में सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेज दिया है। रविवार को सुबह सुबह समय करीब 6.30 बजे से 6.45 बजे के मध्य चौकी क्षेत्र कठवारा के किसान पथ पर निर्माण कार्य चल रहा था। वहीं ओवर ब्रिज के पास डम्फर और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। जिससे ई- रिक्शा चालक धीरज कुमार गिरी पुत्र शीतला प्रसाद गिरी निवासी ग्राम रामगढ़ा थाना बीकेटी उम्र करीब 20 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया गया कि मृतक अविवाहित था। मृतक के पिता मजदूरी का कार्य करते हैं ।

*दहेज में चार पहिया वाहन नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या,मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*

लखनऊ । राजधानी के थाना ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वादी शिवप्रकाश पुत्र सुन्दरलाल निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव ने थाना ठाकुरगंज पर सूचना दिया कि वादी की पुत्री दीपिका द्विवेदी उम्र करीब 32 वर्ष का विवाह 11 जून 2022 को अजयजीत शुक्ला उर्फ संजू शुक्ला पुत्र राम औतार निवासी न्यू विश्वासनगर मल्लाही टोला थाना ठाकुरगंज के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था।

विवाह के कुछ दिन बाद से ही वादी की पुत्री के सुसरालीजनों द्वारा दहेज में चार पहिया वाहन के लिए वादी की पुत्री को प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसकी शिकायत वादी की पुत्री माता- पिता से आये दिन करती थी। वादी व उसके परिजन अपनी पुत्री को समझा बुझाकर अपनी पुत्री को परिवार संभालने के लिए बर्दाश्त करने को कहते थे तथा आगे चलकर सब ठीक हो जायेगा। 22 सितंबर को उपरोक्त लोगों द्वारा वादी की पुत्री दीपिका द्विवेदी को पता नहीं किस तरह जान से मार दिया। वादी की पुत्री की हत्या उपरोक्त लोगों का हाथ है।

वादी ने घटना वाले दिन दामाद संजू शुक्ला को फोन करके अपनी पुत्री के बारे पूछने पर दामाद संजू वादी को गुमराह करता रहा, जब वादी अपनी पुत्री से बात कराने को कहा तो संजू शुक्ला ने कहा कि बात नहीं हो पायेगी वह ऊपर खाना बना रही है। वादी को शक होने पर वादी अपनी पुत्री के ससुराल आया तो पाया कि वादी की पुत्री को उक्त लोगों ने मार दिया है। वादी की पुत्री को ट्रामा सेन्टर ले जाने पर डॉक्टरों ने वादी की पुत्री को मृत घोषित कर दिया। मायके वालों की तहरीर पर ठाकुरगंज पुलिस ने पति जयजीत शुक्ला उर्फ संजू शुक्ला, सास सरला, जेठ राजू शुक्ला के विरूद्ध दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।