रांची पटना के बाद रांची हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की हुई शुरुआत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन
रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की उदघाटन आज 24 सितंबर को रांची रेलवे स्टेशन से दोपहर 12.30 किया गया। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्री अब 27 सितंबर से ले सकेंगे। इसकी सेवा सप्ताह में छह दिन ट्रेन का परिचालन होगा। सिर्फ मंगलवार को ट्रेन नहीं चलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को 11 राज्यों को जोड़ने वाली रांची-हावड़ा व पटना- हावड़ा समेत नौ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना। इन राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओड़िशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इन ट्रेनो को हरी झंडी दिखाया।
ऐसा माना जा रहा है कि रांची से हावड़ा के लिए चलनेवाले वंदे भारत ट्रेन उन व्यापारियों को अधिक लाभ पहुंचाएगी, जो कोलकाता और रांची के बीच अधिकतर व्यवसाय के सिलसिले में आना-जाना करते हैं। वंदे भारत ट्रेन अपने संचालन के मार्गों पर सबसे तेज गति वाली ट्रेन होंगी और इससे यात्रियों का काफी समय बच सकेगा।
वहीं इसके उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के साथ कई सांसद और विधायक भी उपस्थित थे।
Sep 25 2023, 10:16