Ranchi

Sep 24 2023, 13:14

डालटनगंज से पहले लूटपाट:-टाटा अमृतसर ट्रेन में अपराधियों ने की लूटपाट, 8-10 राउंड हुई फायरिंग, कई घायल

टाटा अमृतसर ट्रेन में शनिवार की रात 11:30 बजे अपराधियों ने स्लीपर में जमकर लूटपाट की. यात्रियों से पांच लाख की जेवरात व नगदी की लूटपाट की. अपराधियों ने 8-10 फायरिंग भी किया. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए. घटना छिपादोहर की बतायी जाती है. 

यात्रियों को अस्पताल में इलाज कराया गया. डालटनगंज स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा. डालटनगंज स्टेशन से करीब 3.39 बजे ट्रेन खुली. स्टेशन पर करीब 2.30 बजे घंटा ट्रेन रूकी रही.

Ranchi

Sep 23 2023, 20:15

न्यास बोर्ड की नई मंदिर कमेटी से सहमत नहीं है रांची संकट मोचन हनुमान मंदिर के त्यागी बाबा


रांची: श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्री श्री 1008 श्री महामण्डलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी बाबा द्वारा शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि रांची के मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का संचालन निर्मोही अखाड़े के निर्देश और परंपरा के अनुसार होता है.

 झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा स्वघोषित कमेटी का वे समर्थन नहीं करते हैं. यह आश्रम प्रारंभ से ही साधु-महात्माओं के द्वारा संचालित होता आ रहा है. साधु समाज के बीच झारखंड प्रदेश में निर्मोही अखाड़ा का यह मंदिर अपना अलग महत्व रखता है. प्रारंभ से ही अभ्यागत साधुओं का आगमन होता रहता है, जिनकी सेवा हमारा कर्तव्य है और उद्देश्य भी. 

न्यास बोर्ड के इस निर्णय से मैं सहमत नहीं हूं और इस विषय में बोर्ड के अध्यक्ष को भी फ़ोन के माध्यम से अवगत करा चुका हूं. इधर, मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के छठी का भव्य आयोजन भक्तों से सहयोग से साधु शाही परंपरा के अनुसार महाआरती के साथ किया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.

Ranchi

Sep 23 2023, 18:47

गुमला के एक मजदूर की हो गयी अंडमान निकोबार में मौत , शव लाने के लिए परिवार के सदस्यों ने सरकार से लगाई गुहार


गुमला जिले के मजदूर की अंडमान निकोबार में मौत हो गयी है. परिवार के लोग गरीब हैं. शव लाने में असमर्थ हैं. परिवार के सदस्यों ने सरकार व प्रशासन से मजदूर के शव को गुमला लाने की गुहार लगायी है.

 बताया जा रहा है कि बसिया प्रखंड अंतर्गत गुड़ाम दांचुटोली के मजदूर कृष्णा साहू (उम्र 23 साल) की मौत अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पहाड़ गांव में हो गयी है. उसका शव संदिग्ध अवस्था में अमरुद पेड़ पर लटका हुआ मिला है.

 मृतक की बहन प्रीति देवी ने अपने भाई के शव को अपने घर मंगवाने की मांग की है. मृतक कृष्णा पिछले तीन वर्षों से अंडमान निकोबार में था. इधर, तीन दिनों से वह कंपनी में काम करने नहीं गया था. 

वह एमके कंपनी में काम करता था. बताया जा रहा है कि तीन दिनों से वह काम पर भी नहीं गया था. बहन ने कृष्णा की मौत की जांच की मांग की है.

Ranchi

Sep 23 2023, 12:41

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने चौथी बार भेजा समन : सीएम ने दी हाईकोर्ट में चुनौती

जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन को 23 सितंबर को ईडी दफ्तर जाना है। इसके लिए एजेंसी पहले ही चौथी बार समन जारी कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के बाद अब उन्होंने हाई कोर्ट का रुख किया है।

जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग में जांच कर रही ईडी ने पूछताछ के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुलाया है।पिछले तीन समन पर मुख्यमंत्री उपस्थित नहीं हुए थे। ऐसे में शनिवार को भी ईडी दफ्तर नहीं पहुंचेंगे। ईडी कार्यालय जाने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाईकोर्ट पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने ईडी के समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के को विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया कि वे हाईकोर्ट में अपनी बातें रखें।

Ranchi

Sep 22 2023, 20:02

राँची: करमा पूजा का अवकाश 25 सितंबर को, अधिसूचना जारी

रांची: करमा पूजा का अवकाश अब 25 सितंबर को होगा. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. पहले 10 सितंबर को करमा पूजा की छुट्टी घोषित की गयी थी.

Ranchi

Sep 22 2023, 20:00

गुमला : सिसई प्रखंड में सड़क हादसे में आज एक दंपती की हो गयी मौत, पुत्र घायल

गुमला के सिसई प्रखंड में सड़क हादसे में शुक्रवार को दंपती की मौत हो गयी, वहीं बेटा जयश्री उरांव (20 वर्ष) घायल हो गया. मृतकों में लकेया गांव निवासी नंदराम उरांव (50 वर्ष) व मुन्नी देवी (45 वर्ष) शामिल हैं. घायल जयश्री उरांव का इलाज सिसई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

Ranchi

Sep 22 2023, 19:54

गिरिडीह : देवरी के नावाबान्ध में डायरिया से दो लोगों के मरने की सूचना,स्वास्थ्य विभाग सतर्क

देवरी (गिरीडीह). देवरी के नावाबान्ध में डायरिया से दो लोगों के मरने की सूचना मिली है. प्राप्त खबर के अनुसार अचानक तबीयत बिगड़ जाने से देवरी के नावाबान्ध गांव निवासी अशोक राम 55 वर्ष व उसकी तेईस वर्षीय पुत्री सुषमा देवी की मौत हो गई है. सुषमा देवी पचंबा थाना क्षेत्र के कल्याणडीह की रहने वाली है.

 प्रसव के बाद वह मायके में रह रही थी. मृतक अशोक राम के भाई नारायण राम के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक नावाबांध गांव निवासी अशोक राम की बेटी सुषमा को गुरुवार को अचानक उल्टी व दस्त होने लगी. इसके बाद अशोक राम उसकी, पत्नी व मां भी दस्त से पीड़ित हो गयी. 

सभी का निजी स्तर पर उपचार करवाया गया. रात तकरीबन एक बजे अशोक राम की पुत्री सुषमा की मौत हो गयी. वहीं अशोक राम व उसकी पत्नी सुनीता देवी व मां गुलबी देवी की तबीयत बिगड़ गयी. सभी को रात्रि तकरीबन एक बजे जमुआ स्थित एक निजी चिकित्सा केंद्र पर ले जाया गया, जहां पर इलाज के क्रम अशोक राम की भी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय नावाबान्ध गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और देवरी के प्रभारी चिकित्सा डॉ कुशलकांत को घटना की जानकारी देकर गांव में कैम्प लगाने की मांग की.

Ranchi

Sep 22 2023, 19:52

राँची: आज चुनाव आयोग कीएक टीम पहुंची रांची,की समीक्षा बैठक

रांची. भारत के चुनाव आयोग की टीम गुरुवार की शाम रांची पहुंची. टीम में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर धर्मेंद्र शर्मा, नीतिश व्यास व मनोज साहु, प्रधान सचिव अरविंद आनंद, अंडर सेक्रेटरी तनुज कुमारी व सेक्शन अफसर देवेश कुमार शामिल हैं. टीम आज शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक कर अगले वर्ष होने वाले चुनाव को लेकर मतदाता सूची की समीक्षा की. 

उपायुक्तों द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आयोग को जानकारी दी जायेगी. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को छोड़ कर शेष सभी जिलों के उपायुक्त शामल हुये. मालूम हो कि चुनाव आयोग ने श्री भजंत्री को चुनाव कार्यों से अलग रखने का निर्देश दिया था.

Ranchi

Sep 22 2023, 19:48

बेंगलुरु जा रहे एक यात्री के बैग से रांची एयरपोर्ट परइंसास राइफल का गोली बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार,पूछताछ जारी

रांची एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रहे यात्री के बैग से इंसास की गोली बरामद की गई है. पुलिस ने विनोद यादव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

 रांची एयरपोर्ट थाना प्रभार अरविंद सिंह ने बताया कि विनोद यादव गिरिडीह का रहने वाला है, वह पेशे से व्यवसायी है. फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, विनोद यादव ने बताया कि अपने बच्चों का इलाज कराने बंगलुरू जा रहा था. किसी ने आपसी दुश्मनी निकालने के लिए मेरे बैग में गोली रख दी है. 

फिलहाल, डीएसपी राजा कुमार मित्रा पूछताछ कर रहे हैं.

Ranchi

Sep 22 2023, 19:39

पूर्व मंत्री रामचन्द्र केशरी आज मिले राज्यपाल से,उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन पर आधारित पुस्तक भी किया भेंट

  


रांची: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से शुक्रवार को पूर्व मंत्री रामचन्द्र केशरी ने राजभवन में भेंट की. 

इस मौके पर उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन पर आधारित पुस्तक सड़क से सदन तक समर्पित की. रांची के मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा ने भी राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की.