गिरिडीह में करमा पर्व हेतु मिट्टी लाने गईं 4 बच्चियों की तालाब में डूब जाने से मौत
गिरिडीह:गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनरा आहर में डूब जाने से हंडाडीह गांव की रहने वाली चार बच्चियों की आज मौत हो गई।
![]()
बताया जाता है कि यह हादसा मंगलवार की सुबह उस वक्त हुआ, जब पांच बच्चियां कर्मा पर्व को लेकर बालू लाने के लिए सोनरा आहर गई हुई थी। इस दर्दनाक हादसे में ओमप्रकाश राणा की 17 साल की बेटी संध्या कुमारी और 15 साल की दिव्या कुमारी समेत दो अन्य शामिल हैं। जबकि एक अन्य बच्ची पूजा कुमारी खुद को किसी तरह बचाने में सफल हो पाई।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी संजय राणा,पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह समेत कई नेता भी स्थानीय सदर अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार दो मृत बच्ची दिव्या और संध्या धनवार के लाल बाजार के रहने वाले ओमप्रकाश राणा की बेटी थी और अपने मामा बजरंगी शर्मा के घर कर्मा पूजा के लिए हंडाडीह आई हुई थी।घटना की जानकारी से गिरिडीह जिले भर में शोक की लहर उत्पन्न हो गई।
Sep 19 2023, 16:36