गिरिडीह एसपी द्वारा शहर निरीक्षण के क्रम में मादक पदार्थ सेवन करते चार धराए

गिरिडीह:जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने निरीक्षण के दौरान बड़ी कार्रवाई की।कार्रवाई नशा का सेवन करने वालों के खिलाफ की गई।बीती देर रात एसपी ने पुलिस जवानों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें रेलवे मैदान जिसे अंटा बंगला भी कहा जाता है,वहां नशेड़ियों के अड्‌डेबाजी की सूचना प्राप्त हुई।सूचना मिलते ही वे अंटा बंगला पहुंच गए। यहां कई युवाओं को नशीले पदार्थ का सेवन करते पाया। पुलिस की ओर से की गई अचानक इस छापेमारी से यहां भगदड़ मच गई।

चार लोगों को पुलिस ने धर दबोचा।मौके पर छापेमारी के दौरान मैदान में कई युवा नशे का सेवन कर रहे थे,जो अचानक पुलिस बल को देखकर इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने चार युवकों को खदेड़ कर पकड़ा। वहीं मौके से एक स्कार्पियो और दो बाइक भी जब्त किए गए। पुलिस ने मैदान में जहां - तहां बियर और शराब की बोतले पाईं। मैदान में ही एक जगह पर गड्ढे से भारी मात्रा में शिरप की बोतलें बरामद की। कई जगहों पर इस शिरप की बोतल खुली मिली। पता चला कि युवक इस स्थान पर बैठकर शराब, गांजा, बियर, नशा करनेवाली शिरप आदि का सेवन किया करते हैं।

इधर अंटा बंगला से गिरफ्तार चारों युवकों से पूछताछ ने गहन पूछताछ की। मौके पर एसपी दीपक शर्मा ने डीएसपी और थानेदार को कई निर्देश भी दिए।

गिरिडीह:खान निरीक्षक व जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बालू घाटों का किया गया औचक निरीक्षण


गिरिडीह:- विभागीय सचिव एवं उपायुक्त के निर्देश तथा प्राप्त सूचनाओं के आलोक में खान निरीक्षक एवं जिला खनन पदाधिकारी द्वारा पुलिस बल के साथ बालू घाटों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुफ्फसिल थाना अंतर्गत पाया गया कि उदनाबाद स्थित बालूघाट से अवैध बालू उत्खनन कर गाड़ी में लोड किया गया था। पुलिस बल को देखते ही गाड़ी से बालू अनलोड कर गाड़ी छोड़ मौके पर वाहन चालक फरार होने में सफल हो गया। चालक के अभाव में स्वयं खान निरीक्षक द्वारा नदी से ट्रैक्टर को बाहर निकाल कर थाने में सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

 इसी क्रम में पचंबा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर घाट में तथा नगर थाना अंतर्गत उसरी नदी के बाभनटोली टोली घाट में एक-एक अवैध बालू उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर को जप्त कर वाहन मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वही नगर थाना अंतर्गत बाभनटोली में गिट्टी का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया। जिसके विरुद्ध झारखंड खनिज समनुदान नियमावली 2004 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिक की दर्ज कराई गई। 

इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी सत्यजीत द्वारा बताया गया कि माननीय एनजीटी के आलोक में 15 अक्टूबर तक बालू घाटों से बालू का परिवहन उत्खनन पूर्णत प्रतिबंधित है।वहीं बालू के अवैध उत्खनन परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही थी।

गिरिडीह:रिश्वत लेने की वीडियो वायरल होने पर एएसआई हुए सस्पेंड, एसपी द्वारा दी गई थी जांच के आदेश

गिरिडीह:जिले में बेंगाबाद थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक विजयकांत यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह थाना कैंपस के स्वागत कक्ष में किसी से पैसे ले रहे थे। इस समय वे पुलिस की वर्दी में थे। 

इस पर एक्शन लेते हुए गिरिडीह एसपी ने विजयकांत को सस्पेंड कर दिया है। वायरल वीडियो में पैसे देने वाला व्यक्ति विजयकांत यादव के बगल में बैठा हुआ है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि व्यक्ति के हाथ में एक काला बैग है,जिससे पैसे निकालकर विजयकांत को दे रहा है।

 इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस की सभी ओऱ से आलोचना हो रही थी।

बताया जाता है कि मामले को लेकर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ ने जांच प्रतिवेदन समर्पित किया।जिसमें उल्लेख किया गया कि सअनि विजय कान्त यादव, बेंगाबाद थाना में पदस्थापित हैं।उनका एक व्यक्ति से रुपए लेते फोटो वायरल हुआ है।वायरल फोटो को देखने से स्पष्ट पता चलता है कि सअनि विजय कान्त यादव, बेंगाबाद थाना के स्वागत कक्ष में कुर्सी पर बैठे हुए हैं।

 उनके सामने तीन व्यक्ति बैठे हुए हैं।पुअनि राजेन्द्र प्रसाद यादव (वर्तमान में सेवानिवृत) भी बैठे हुए हैं।जिसके बाद एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया।

गिरिडीह:पीएन कॉलेज के 39वें स्थापना दिवस समारोह में मंत्री बेबी देवी हुई शामिल

गिरिडीह:पारसनाथ इन्टर एवं डिग्री कॉलेज इसरी बाजार का 39वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी

 ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।जबकि संचालन प्रो गौतम सिंह ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री व विशिष्ट अतिथि कॉलेज के सचिव डा मृगेंद्र नारायण सिंह और संस्थापक शंकर प्रसाद सिंह उपस्थित थे।सभी अतिथियों का स्वागत बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर किया गया।वहीं मंत्री को कॉलेज प्रबंधन की ओर से अभिनन्दन पत्र दिया गया।

इस दौरान 2021-23 सत्र के इंटर परीक्षा में कॉलेज टॉपर रहने वाले विज्ञान संकाय के विक्की कुमार शर्मा,वाणिज्य संकाय की कुमारी विजेता साहू एवं कला संकाय के सार्थक प्रयास को प्रशस्ति पत्र दिया गया।वहीं मंत्री ने छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप लोगों को नौकरी लेने के लिए मेहनत से पढ़ाई करनी होगी,सरकार आप सबके साथ है।उन्होंने प्रोफेसरों से कहा कि आपकी पढ़ाई मजबूत व अच्छी रहेगी तो कॉलेज में बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत होगा,जैसे नेतरहाट स्कूल जंगल के बीच में स्थित है, फिर भी वहां बच्चों के नामांकन के लिए भीड़ उमड़ती है।

इस दौरान डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा मनोज कुमार

मिश्रा, इन्टर कॉलेज के प्राचार्य प्रो अलाउद्दीन अंसारी,बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो राजू,कैलाश चौधरी,पंकज महतो,डेगनारायण महतो, प्राध्यापक यशवंत सिन्हा,गुलाब चंद यादव,प्रवीण कुमार पांडेय

सहित दोनों कॉलेज के प्राध्यापक आदि मौजूद थे।

गिरिडीह:निजी फाइनेंस कंपनियों की मकड़जाल में फंस चुकी हैं ग्रामीण महिलाएं,ऋण के किस्त भरने के बाद घर में पड़ रहे खाने के लाले

गिरिडीह:गरीबों के कल्याण का खोखला दावा करने वाली सरकारों की नाकामियों के कारण भिन्न-भिन्न जरूरतों से ग्रामीण महिलाएं लगातार फाइनेंस कंपनियों के ऋण जाल में फंसती जा रही हैं। स्थिति इतनी विकट हो गई है कि मेहनत-मजदूरी कर सारी कमाई का किस्त भरने के बावजूद घर में खाने के लाले पड़ने शुरू हो गए हैं।

 इसलिए ऐसी स्थिति में अमीरों को कर्ज माफी का लाभ देने वाली मोदी सरकार को गरीबों का भी कर्जा माफ करना चाहिए। 

उक्त बातें भाकपा माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने शनिवार को गिरिडीह सदर प्रखंड के लेदा पंचायत के आदिवासी बहुल गांव कोदयडीह में निजी फाइनेंस कंपनियों के लोन की चंगुल में फंसी महिलाओं तथा ग्रामीणों के साथ एक बैठक के दौरान उनकी बातों को सुनने के बाद कही।

उन्होंने कहा कि सरकारी सिस्टम फेल होने का ही नतीजा है कि कुछ ने परिवार के किसी सदस्य का प्राइवेट से इलाज करने के लिए लोन लिया, कुछ ने कच्चा मकान धंसने और पीएम आवास स्वीकृत नहीं होने के कारण घर बनाने के लिए लोन लिया, किसी ने लड़की की शादी के लिए लोन लिया तो किसी ने सरकारी शिक्षा व्यवस्था की बदहाली के कारण बच्चे को पढ़ाने के लिए लोन ले लिया है। मतलब साफ है कि यदि सरकारी संस्थाएं दुरुस्त रहतीं और गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं सही ढंग से चलती, तो इन्हें लोन के चंगुल में फंसना नहीं पड़ता।

श्री यादव ने आगे कहा कि दूसरी तरफ फाइनेंस कंपनियों के एजेंट किस्त वसूली के लिए सारी हदें पार कर रहे हैं। एक तरह से कानून हाथ में लेकर किसी भी कीमत पर लोन वसूली के लिए ऋण धारकों पर नाजायज दबाव बना रहे हैं।जानकारी मिली कि कंपनी के एजेंट किस्त भुगतान में एक दिन का भी विलंब होने पर जायज/नाजायज हर तरह के दबाव बनाना शुरू कर देते हैं। ऋण धारकों के साथ बदसलूकी और गाली गलौज की जाती है। घर में अकेली महिलाओं का भी ख्याल नहीं रखा जाता, एजेंट उनके घरों में घुस जा रहे हैं। बाध्य होने पर कुछ महिलाएं अपने घर में संपत्ति के रूप में रखे थोड़े बहुत जेवरात बेचकर किस्त चुकाने की कोशिश भी करती देखी गईं। 

माले नेता ने फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों को इसे लेकर आगाह किया कि वे लोन वसूली के लिए हद पार नहीं करें। उन्होंने जिला प्रशासन से भी ऐसे मामलों में उचित कार्रवाई की मांग की और कहा कि, यदि यही हाल रहा तो हजारों लोगों को लेकर में फाइनेंस कंपनियों के दफ्तरों के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि जब एक तरफ बड़ी-बड़ी कंपनियों को ऋण माफी का लाभ दिया जा रहा है, तो लाचार और बेबस गरीबों का भी ऋण माफ किया जाए।

मौके पर माले के स्थानीय नेता सदानंद स्वर्णकार, अशोक हेंब्रम तथा राजेश मांझी के अलावा सुखदेव हेंब्रम,हेमलाल सोरेन, सोमर टुडू,धीरन सोरेन, प्रकाश सोरेन,जेट्टू हेंब्रम, चांदमुनी देवी, बुधनी देवी, राजमुनि देवी, छोटकी देवी, चरकी देवी, दुलारी देवी, बिंदो देवी, सुकरमुनी देवी, सोनामुनी देवी,बड़की देवी, प्रमिला टुडू, लुगुमुनी देवी,पानो देवी, सोरजी देवी,हेमंती देवी,अंजू मुर्मू,धनी देवी,चुड़की देवी, प्रिया टुडू,संयोति मरांडी,रूपरानी टुडू, हिरामुनी टुडू,चरकी मुर्मू, रूपा टुडू सहित अन्य मौजूद थे।

गिरिडीह:बिजली के तार पर साड़ी फेंककर करा दिया शार्ट,कर लिए कीमती सामान व नकद रुपए पर हाथ साफ


गिरिडीह:जिले में गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत खरसान पंचायत में बीती रात एक घर व एक दुकान से चोरी का अनोखा मामला सामने आया है।जिसमें चोरों को घर की बिजली काट कर एक दुकान व एक घर में रखे बरतन,नकद रुपए आदि कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

दरअसल अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले ग्यारह हजार वोल्ट वाले तार में साड़ी बांधकर शार्ट सर्किट कर बिजली गुल कर दिया था।इससे जब कर बिजली गुल हो गई तो अपराधियों ने नारायण रविदास की दुकान से गैस सिलेंडर, तावा, कढ़ाई समेत हजारों रुपये के सामानों की चोरी कर ली।इसके साथ ही अपराधियों ने यमुना रविदास के घर से 13 हजार नकद, जेवर, कपड़े समेत लाखों रुपये के सामानों की भी चोरी कर ली। 

भुक्तभोगी ने बताया कि घर में परिवार के सभी लोग बगल वाले रूम में सोए थे, सुबह नींद खुली तो देखा कि घर में रखे सभी सामान गायब हैं।इसके बाद भुक्तभोगी ने गावां थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

वहीं गांव से कुछ दूरी पर यमुना रविदास के घर से चोरी हुए कुछ सामान व कागजात फेके हुए मिले।आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधियों ने इसी सुनसान स्थान में चोरी के सामानों का बंटवारा किया होगा। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सनी सुप्रभात घटना स्थल पर पहुँचकर जांच पड़ताल में जुट गए।

गिरिडीह:मधुमक्खी के दंश से ग्रामीण की हुई मौत,पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने पीड़ित परिजनों को बंधाया ढाढस

गिरिडीह:बगोदर प्रखंड के कुसर्माजा के मंझलीटांड़ निवासी टेकलाल महतो के पिता उगन महतो का निधन आज मधुमक्खी के काटने पर हो गया। खबर मिलने पर बगोदर के पूर्व विधायक श्री नागेन्द्र महतो ने आज उनके आवास पहुंचकर अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधवाया।साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया।

मौके पर मुखिया झरी महतो, नागेश्वर साव, गुलाब महतो, शौर्य संतोष,मनोज महतो, नितीश कुमार,धर्मेंद्र कुमार,प्रदीप कुमार, नागेन्द्र कुमार,शंकर यादव सहित अन्य ग्रामीणों मौजूद रहें।

गिरिडीह:कार्मेल स्कूल में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कार्मेल स्कूल के समक्ष किया प्रदर्शन,फूंका पुतला

गिरिडीह:आज शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह के द्वारा कार्मेल स्कूल के प्राचार्या तथा पूरे मिशनरी स्कूल का स्थानीय टॉवर चौक में पुतला दहन किया गया। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एबीवीपी के आशीष सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व जानकारी प्राप्त हुआ कि कार्मेल स्कूल के एक छात्र के द्वारा विद्यालय परिसर में लंच के समय कुछ छात्रों को चिकन बोल कर जानबूझकर प्रतिबंधित मांस खिला दिया गया था। जिसके संबंध में पूरे विषय की जानकारी प्राप्त करने और प्राचार्या से मिलने के लिए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कार्मेल स्कूल पहुंचे। अभाविप के कार्यकर्ताओं को प्राचार्या के द्वारा भारी मात्रा में पुलिस बल बुला कर गेट पर से ही वापस कर दिया गया और प्राचार्या से नहीं मिलने दिया गया। 

जिसके पश्चात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी इसके विरोध में कार्मेल स्कूल के प्राचार्य,कार्मेल स्कूल तथा पूरे मिशनरी स्कूल का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया । 

मौके पर मांग की गई कि कार्मेल स्कूल के प्रधानाचार्य अभाविप के प्रतिनिधि मंडल से बात करें और जल्द से जल्द इस मामले की निष्पक्षता पूर्वक जाँच कराकर इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे, नहीं तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्कूल प्रशासन के ख़िलाफ़ स्कूल के गेट पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को विवश होगा।आंदोलन का नेतृत्व एबीवीपी के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह,नगर मंत्री उज्जवल कुमार,बबलू यादव आदि ने मुख्य रूप से किया।जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

गिरिडीह:20 सितंबर को आहूत मूरी रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई बैठक

गिरिडीह:कुरमी/कुड़मी विकास युवा मोर्चा, गिरिडीह जिला इकाई द्वारा आज शुक्रवार को गिरिडीह में डुमरी प्रखंड के अतकी पंचायत में 20 सितंबर को आहूत मूरी रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम में पंचायत से अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर एक आवश्यक बैठक की गई। 

जिसकी अध्यक्षता डुमरी प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव महतो ने किया।मौके पर कुर्मी कुर्मी विकास युवा मोर्चा के केंद्र अध्यक्ष थानेश्वर महतो ने कहा कि कुरमी/कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में सम्मिलित किए जाने की मांग को लेकर यह आंदोलन वर्षों से किया जा रहा है।इसके पूर्व विधायक मोर्चा द्वारा झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर अवस्थित मूरी स्टेशन में रेल चक्का जाम किया गया था।

साथ ही मोर्चा द्वारा नई दिल्ली के संसद भवन के समक्ष भी जोरदार प्रदर्शन किया गया था।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कुड़मी जाति को अनुसुचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध करने की मांग को लेकर मुरी जंक्शन में 20 सितंबर को रेल टेका-डहर छेका कार्यक्रम में पंचायत से सैकड़ों ग्रामीण मुरी जंक्शन कुच करेंगे।बैठक में कुरमी/कुड़मी विकास युवा मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष

थानेश्वर महतो,रामचंद्र महतो,प्रेमचंद महतो,खेमलाल

महतो,युगलकिशोर महतो, आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

गिरिडीह: "चलो करें आवास पूरा'' अभियान की शुरुआत उपायुक्त द्वारा की गई,लाभुक दिवस अनिवार्य रूप से मनाने का निर्देश


गिरिडीह:आज जिला डीआरडीए सभागार में चलो करें आवास पूरा अभियान की शुरुआत उपायुक्त द्वारा जिला स्तर से किया गया। यह अभियान 15 सितंबर 2023 से 10 अक्टूबर 2023 तक सभी प्रखंडों में आवास पूर्ण कराने हेतु चलाया जाएगा। 

जिला स्तर पर अभियान के आरंभ में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक एवं माननीय जनप्रतिनिधि जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख को भी आमंत्रित कर अभियान के लक्ष्य से सभी को अवगत कराया गया। 

उपायुक्त महोदय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी जनप्रतिनिधियों को दिया गया। अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने हेतु जनप्रतिनिधियों को सहयोग एवं लाभुकों को प्रेरित करने की आग्रह किया गया ताकि आवास तय समय में बन सकें। 

उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर पर सभी अपूर्ण आवास के लाभुकों के साथ प्रत्येक बृहस्पतिवार को लाभुक दिवस अनिवार्य रूप से मनाया जाए साथ ही प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन जिला को भेजना सुनिश्चित किया जाए।