*सोहावल उपजिलाधिकारी को शिवसेना नेता ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौप कर कार्रवाई की किया मांग*
अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र के बभनियावा गांव संक्रमणीय भूमिधरी जमीन पर एक विशेष समुदाय का धार्मिक स्थल पूर्व में बनाया गया था। जिसे लेकर आये दिन विवादों में रहता है। इस पर एक समुदाय के लोगों अपना धार्मिक स्थल बताकर नमाज अदा करते हैं। जिसे लेकर कई बार विवाद की स्थिति उत्तपन्न हो चुकी है। नमाज स्थल को लेकर शिवसेना नेता संतोष दुबे ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिला अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को सौंपा है।
गुरुवार को अपने दिए गए ज्ञापन में मांग की है कि गांव में जिस भूमि पर प्रशासन विशेष अवसरों पर एक समाज विशेष के लोगो से नमाज पढ़वा रहा है । वह हिन्दू समाज से जुड़े खाता धारक आत्म प्रकाश सिंह की है। शासन के जारी तमाम राजाज्ञा और शासनादेशों का हवाला देते हुए भविष्य में सामाजिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका व्यक्त करते हुए मामले की जांच और और कार्यवाही के जरिए भूमि से गैर समाज के लोगों का अबैध कब्जा हटवाने की मांग की गई है। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ज्ञापन मिला है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
Sep 15 2023, 14:41