अयोध्या जिला अध्यक्ष संजीव सिंह का पद बरकरार, अभिषेक मिश्रा हटे,कमलेश श्रीवास्तव बने अयोध्या महानगर अध्यक्ष

अयोध्या। बीजेपी की जिला अध्यक्ष की सूची जारी हो गई है । प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर अयोध्या जनपद 

के जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई है । 

जिलाध्यक्ष पद पर रहे संजीव सिंह को पुनः अयोध्या जनपद का भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया गया है ।

 महानगर अध्यक्ष रहे अभिषेक मिश्र की जगह पर अब कमलेश श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई है । लगातार दूसरी बार भाजपा का अयोध्या जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर संजीव सिंह ने भाजपा के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया है ।

 अयोध्या महानगर अध्यक्ष बनाए गए कमलेश श्रीवास्तव ने नई जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है ।

*सोहावल उपजिलाधिकारी को शिवसेना नेता ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौप कर कार्रवाई की किया मांग*

अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र के बभनियावा गांव संक्रमणीय भूमिधरी जमीन पर एक विशेष समुदाय का धार्मिक स्थल पूर्व में बनाया गया था। जिसे लेकर आये दिन विवादों में रहता है। इस पर एक समुदाय के लोगों अपना धार्मिक स्थल बताकर नमाज अदा करते हैं। जिसे लेकर कई बार विवाद की स्थिति उत्तपन्न हो चुकी है। नमाज स्थल को लेकर शिवसेना नेता संतोष दुबे ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिला अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को सौंपा है।

गुरुवार को अपने दिए गए ज्ञापन में मांग की है कि गांव में जिस भूमि पर प्रशासन विशेष अवसरों पर एक समाज विशेष के लोगो से नमाज पढ़वा रहा है । वह हिन्दू समाज से जुड़े खाता धारक आत्म प्रकाश सिंह की है। शासन के जारी तमाम राजाज्ञा और शासनादेशों का हवाला देते हुए भविष्य में सामाजिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका व्यक्त करते हुए मामले की जांच और और कार्यवाही के जरिए भूमि से गैर समाज के लोगों का अबैध कब्जा हटवाने की मांग की गई है। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ज्ञापन मिला है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

*अयोध्या कैंट स्टेशन को भव्य बनाने की तैयारी, 600 करोड़ रुपए से पूरी तरह नई बनेगी बिल्डिग*

 

अयोध्या। अयोध्या स्टेशन के विकास के बाद अब अयोध्या कैंट स्टेशन (फैजाबाद) को 600 करोड़ रुपए से संवारा जाएगा। एक साल पहले इसके विकास के गए डीपीआर को रेल मंत्रालय से बहुत जल्द मंजूरी मिलने जा रही है। इसके बाद इसे पूरी तरह से भव्य बनाया जाएगा और इसे राम मंदिर के मॉडल के तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। यह पहले की अपेक्षा करीब दो गुना बड़ा होगा। जल्द ही डीआरएम लखनऊ और मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक आदि की टीम आने वाली है । 

सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या कैंट के विकास प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की बात कभी भी सामने आ सकती है। इसकी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास रेल विभाग की बहुत जमीन है। नए विकास के लिए रेलवे को जमीन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस रेलवे स्टेशन को बेहद भव्य और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए बड़ा बनाया जाना है । 

सांसद श्री सिंह ने बताया कि स्टेशन के मुख्य भवन की जगह बदलेगी और उसे ऐसी जगह बनाया जाएगा जहां मुख्य भवन के आसपास बड़ी जगह है। अयोध्या रेलवे स्टेशन और अयोध्या कैंट के रेल लाइन दोहरीकरण का काम आगामी दिसंबर तक पूरा करने की कोशिश है। हम सब की कोशिश है कि अयोध्या और अयोध्या कैंट के लिए ट्रेन की संख्या बढ़ाई जाए। इसको लेकर काम चल रहा है। नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले अयोध्या बहुत कुछ बदली नजर आएगी।

*ऐतिहासिकता को संरक्षित करते हुए होगा चौक के प्रवेश द्वारों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण*

अयोध्या। अवध के नवाब शुजाउद्दौला के काल में निर्मित चौक के द्वार का सौर्न्दयीकरण का कार्य जल्द प्रारम्भ हो जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग से यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि. को स्वीकृत किया जा चुका है ।

चारों ऐतिहासिक प्रवेश द्वारों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण हेतु शासन द्वारा रू0 1518.30 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के साथ ही प्रथम किश्त के रूप में रू0 300 लाख की धनराशि नियमानुसार अवमुक्त करने की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है

। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि यह हैरिटेज गेट है और इसे उसी स्वरूप में बनाया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि इसे उस काल में जैसे चूना, मिट्टी, सुर्खी का प्रयोग किया जाता थी। उसी का प्रयोग किया जाएगा इसे संरक्षित किया जाएगा। जिससे इसकी ऐतिहासिकता संरक्षित रहे।

*अभेद होगी श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था*

अयोध्या। राम जन्मभूमि की स्थाई सुरक्षा समितकी बैठक हुई । बैठक के बाद एडीजी सुरक्षा के एस प्रताप ने कहा कि राम जन्मभूमि स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक हुई है। तीर्थ स्थल से जुटी हुई सभी सुरक्षा के विंग का समन्वय स्थापित करने के लिए बैठक आयोजित की गई थी । उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई है विस्तृत चर्चा।

नई सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी हुई है बैठक में चर्चा । राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को अभेद बनाने के लिए किया जा रहा है हर संभव प्रयास। उन्होंने बताया कि एसएसएफ को इस सुरक्षा व्यवस्था में जोड़ा जा रहा है और स्थानीय पुलिस के साथ अब एसएससी भी सुरक्षा में लगाई जाएगी । इस अवसर पर अन्य विभागीय अधिकारियों की भी मौजूदगी रही।

अयोध्या में पेयजलापूर्ति 33 घंटे रहेगी बंद, पानी का कर लें इंतजाम

अयोध्या। अयोध्या नगर निगम के अधिकारियो ने लोगों से अपील किया और बताया कि लोक निर्माण विभाग अयोध्या की मांग पर शुक्रवार की रात्रि आठ बजे से लेकर 17 सितंबर की सुबह आठ बजे तक यानी 33 घंटा पेयजलापूर्ति बन्द किये जाने का निर्णय लिया गया है ।ऐसे में नगर में रहने वाले लोग इस बीच पहले से ही पानी की व्यवस्था कर लें। ताकि पानी की सप्लाई बाधित होने पर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

जानकारी के लिए बता दें कि नलकूप कार्यालय, जलकल कालाेनी, श्रीराम जन्मभूमि गेट के सामने, रेलवे स्टेशन रोड, दंत धावन कुण्ड, दुराही कुंआ, टेढ़ी बाजार , कजियाना, चक्रतीर्थ में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। हालांकि नगर निगम की तरफ से पेयजल मुहैया कराने के लिए सात स्थानों पर टैंकर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। बरवारी टोला पंचायती धर्मशाला, वर्मा कालोनी, टेढ़ी बाजार चौराहा , दुराही कुंआ कैथाना, खटिक मन्दिर के पास, चक्रतीर्थ, व इसके अतिरिक्त अयोध्या धाम क्षेत्र में तीन नग ट्रैक्टर टैंकर सहित घूमते रहेंगे, कोई भी सूचना मिलने पर अविलम्ब टैंकर भेजे जायेंगे।

पानी सप्लाई बंद होने के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए पेयजलापूर्ति से सबंधित अधिकारियों के नंबर जारी किये गये है। सहायक अभियंत जल, मोबाइल नंबर- 7311165809,अवर अभियन्ता जल, मोबाइल नंबर- 6386204048, वेद प्रकाश सिंह, सुपरवाइजर पाइप लाइन व टैंकर, मोबाइल नंबर- 7311165815 , कमलेश कुमार, मोबाइल नंबर - 7275876305, कृष्ण कुमार सोनी, मोबाइल नंबर- 8419044496 है । इसकी जानकारी महाप्रबंधक जल नगर निगम अयोध्या ने दी है।

*अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक*

अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन अन्तर्गत 2023-24 के लक्ष्य आवंटन हेतु जिला कौशल समिति एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं की आहूत बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद अयोध्या में आवंटित होने वाले लक्ष्य हेतु जिला कौशल विकास योजना के विषय में चर्चा की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं सेवायोजन पर विशेष बल दिये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023-24 में आवंटित लक्ष्य 3992 के सापेक्ष 2508 प्रशिक्षार्थियों का पंजीकरण कर प्रशिक्षण कराया जा रहा है तथा शेष का प्रशिक्षण शीघ्र ही आरंभ कर दिया जायेगा।

उक्त प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्रदाताओं के बनाये गये प्रशिक्षण केन्द्रों के अतिरिक्त माध्यमिक विद्यालय, जिला कारागार तथा बाल सम्प्रेक्षण गृह में भी संचालित है, अवध विश्वविद्यालय के कौशल विकास प्रभारी प्रो0 जसवंत सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशिक्षार्थियों को अयोध्या जी के मंदिरों में अर्पित पुष्पों द्वारा इत्र, गुलाब के पुष्पों से गुलाब जल, तुलसीदल से तुलसी तेल एवं नीम की पत्तियों से नीम का तेल आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

वर्ष 2022-23 के उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों में से 378 को रोजगार से जोड़ा गया है तथा शेष हेतु समय समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने माध्यमिक विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण हेतु बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया ।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल व जिला विकास अधिकारी सहित उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के कर्मचारी, जिला कौशल समिति के (जन समिति के समस्त सदस्य (जनपद स्तरीय अधिकारी) तथा उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के समस्त प्रशिक्षण प्रदाता उपस्थित रहे।

*गोड़वा गांव में केन हेड हरदयाल सिंह ने लिया जायजा*

सोहावल अयोध्या।

ग्राम गोड़वा में

हरदयाल सिंह ( केन हेड सर ) द्वारा 

रेड रॉट ( लाल सड़न ) रोग से प्रभावित प्लाटों का औचक निरीक्षण किया । इस अवसर पर रेड रॉट से प्रभावित पौधे को निकलवा कर के समक्ष जलाया गया और द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का बुर्काव एवं हेकजास्टाप का स्प्रे कराने का आदेश दिया गया ।

इस अवसर पर प्रजाति Co - 0238 की बुआई कदापि न करने के लिए एवं प्रजाति Co 0238 के खड़ी फसल का निरन्तर देख रेख करने के लिए बताया गया ।  जिसमें उपस्थित मिल कर्मचारी गण वरिष्ठ गन्ना विकास अधिकारी बृजेन्द्र कान्त सिंह, ( विनय सिंह ) व सूरज मिश्रा मिल CFA ओम प्रकाश प्रजापती व गंगा धर दूबे समेत अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

*राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन*

अयोध्या । राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड  लोक निर्माण विभाग अयोध्या एस पी भारतीय से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो कि विकास खण्ड मसौधा  तहसील सोहावल की ग्राम पंचायत हूंसेपुर (लीलापुर) पंचायत भवन से नगरिया वाया हूंसेपुर को जोड़ने वाली नवनिर्मित सडक का निमार्ण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है सड़क निर्माण के समय  पटरी बनाते समय  20 वर्षों पहले सड़क पर लगे जल निकासी हेतु साइफन को बन्द कर दिया और सड़क के उत्तर तरफ लगभग 35 मीटर नाला जो सियाराम के खेत सट्टा निकाला था ।

वह भी पाट दिया गया जिसके पाटे जाने से लीलापुर गांव सहित दर्जनों गांवों के हजारों बीघा खेत  बरसात होने से जलमग्न हो गया जिससे फसलें सूखने लगी।

जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र 2 सितम्बर को तहसील समाधान दिवस सोहावल व 9 सितम्बर को थाना दिवस थाना पूरा कलंदर मे दिया इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर 11 सितंबर को ग्रामीणों द्वारा बंद किए गए पुलिया के पास धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन के दौरान नायब तहसीलदार मसौधा द्वारा पहुंचकर संबंधित विभाग के जेई बात कर तत्काल  साइफन डालकर पानी निकासी कराने को कहा गया उसके बाद भी अभी तक विभाग सोता रहा और जल निकासी की कोई कार्यवाही नहीं हुई  जिसको लेकर ज्ञापन दिया गया ।

राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया कि अधिशासी अभियंता से बार्ता सन्तोष जनक हुई है तत्काल जेई को बुलाकर पाईप डाल कर शीघ्र जल निकासी करने का निर्देश दिया है।

इस मौके पर चौधरी रामसिंह पटेल के अलावा देवी प्रसाद रावत, रामजियावन वर्मा, अर्जुन वर्मा, राम कुमार,बिन्देशरी प्रसाद, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे ।

*कमिश्नर गौरव दयाल ने जिलाधिकारी नितीश कुमार के साथ राम पथ निर्माण कार्य का लिया जायजा*

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जिलाधिकारी नितीश कुमार के साथ निमार्णाधीन जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ व राम पथ का निरीक्षण किया। अधिकारीद्वय ने जन्मभूमि पथ में कार्यदायी संस्था यू0पी0 आर0एन0एन0 द्वारा बनायी जा रही कैनेपी का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि कैनेपी का कार्य तीव्र गति से पूर्ण गुणवत्ता से करते हुये कैनेपी निर्माण में जो पथ के पत्थरों को डिसमेंटल किया गया है ।

उन लिए नये पत्थरों की व्यवस्था उसी पैटर्न के अनुसार लगाने की पूर्व से ही कर ली जाय। अगले चरण में निमार्णाधीन भक्ति पथ का निरीक्षण किया गया तथा कार्यदायी संस्था को तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिये। इसके अलावा आसपास के अन्य क्षेत्रों में श्रद्वालुओं की सुविधाओं के लिए चयनित स्थलों व अन्य निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।