*जिला चिकित्सालय की महिला चिकित्सक डेंगू संक्रमित*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव



भदोही । जिले में संक्रामक बीमारियों के बढ़े खतरे के बीच जिला चिकित्सालय की एक महिला चिकित्सक भी डेंगू की चपेट में आ गई हैं। हालांकि डेंगू से संक्रमित होने के बाद वे बीते एक सप्ताह से अवकाश पर चल रही हैं। जिला चिकित्सालय की महिला चिकित्सक के डेंगू से ग्रसित होने के बाद स्वास्थ्य महकमा सतर्क है। इसके पहले दो लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव आ चुकी है।

जिला चिकित्सालय के सीएमएस डाॅ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि एक महिला चिकित्सक पांच सितंबर को लखनऊ गई थीं। इसके बाद छह सितंबर से वे लगातार अवकाश पर चल रही हैं। विभाग को दिए मेडिकल लीव में उन्होंने डेंगू का हवाला दिया है। बताया कि महिला चिकित्सक की डेंगू ग्रसित होने के बाद लगातार उनकी मॉनीटिरिंग हो रही है। वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और दो से तीन दिनों के भीतर चिकित्सालय आएंगी।

उन्होंने यह भी बताया कि चिकित्सालय में इस तरह का कोई असर नहीं है।चिकित्सालय में न तो दवा का छिड़काव हुआ है और न ही किसी की जांच कराई गई है। सभी स्वास्थ्यकर्मी स्वस्थ्य हैं। अगर किसी में कोई लक्षण दिखता है तो जांच कराई जाएगी। इसके पहले सुरियावां के कड़ोर और भदोही के घमहापुर वार्ड में दो डेंगू मरीज मिल चुके हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग वहां पर नियमित दवाओं का छिड़काव कर लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित कर रहा है।
*मौसम में उतार - चढ़ाव जारी अस्पताल में मरीजों की भीड़*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव



भदोही। जिले में बृहस्पतिवार को भी क‌ई इलाकों में हल्की बारिश हुई। हालांकि दिनभर उसम का असर होने से लोग परेशान दिखे। दोहरे मौसम के कारण लोगों का जीना मुहाल रहा। बृहस्पतिवार को भी जिला चिकित्सालय की ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखी गई। जिले में बीते तीन - चार दिनों से मौसम में उतार - चढ़ाव का असर देखा जा रहा है। इससे चिकित्सालय में मौसमी बीमारी से ग्रसित लोगों की भीड़ पहुंच रही हैं।

बृहस्पतिवार को भी जिले में दोहरे मौसम का असर देखा गया। जहां सुबह धूप और उमस भरा मौसम रहा तो वहीं शाम होते-होते गरज - चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई। इससे उसम से थोड़ी देर के लिए लोगों को राहत मिलता नजर आया।

उतार - चढ़ाव भरे मौसम में चिकित्सक लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सकों का मानना है कि इस मौसम में जरा भी लापरवाही बरतने पर सर्दी, जुकाम, और वायरल फीवर की चपेट में ले सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि दो दिनों तक मौसम सुहाना बना रहेगा।
मिर्जापुर लूटकांड के बाद बढ़ी सतर्कता

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मिर्जापुर जनपद में मंगलवार को कैश बैन लूट के बाद से जनपद में प्रशासन सतर्क हो गया है। बृहस्पतिवार को विभिन्न स्थान पर पुलिस और यातायात विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जांच अभियान चलाया गया। ज्ञानपुर के दुर्गागंज त्रिमुहानी,सरोई, रजपुरा चौराहा, दुर्गागंज, के छनौरा, वरुणा नदी आदि स्थानों पर बाइक और चार पहिया वाहन की जांच की गई। 

ज्ञानपुर दुर्गागंज त्रिमुहानी पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती की उपस्थिति में ज्ञानपुर सदर के प्रभारी निरीक्षक अश्विनी त्रिपाठी और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बाइक सवारों का चालान काटा गया।
*बाहुबली विजय मिश्र के करीबी पर प्रशासन ने कसा शिकंजा*



*सतीश मिश्र का 8 करोड़ का मकान होगा कुर्क, डीएम ने दिए आदेश*


*नितेश श्रीवास्तव*


भदोही जिला प्रशासन के द्वारा पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है।


इसी कड़ी में गैंगस्टर एक्ट के तहत बाहुबली विजय मिश्रा के करीबी सतीश मिश्रा के 8 करोड़ 25 लाख रुपए की कीमत के एक दो मंजिला मकान को कुर्क करने का आदेश जिला मजिस्ट्रेट ने दिया है। जल्द ही प्रशासन की टीम आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो मंजिला मकान को कुर्क करने जाएगा।


पूर्व विधायक विजय मिश्रा की गैंग के सक्रिय सदस्य सतीश मिश्रा ने प्रयागराज के बाघम्बरी आवास योजना अल्लापुर में अपनी पत्नी और सास के नाम से आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो मंजिला मकान 8 करोड़ 25 लाख रुपए की कीमत से क्रय किया था।


पुलिस के मुताबिक आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से यह संपत्ति क्रय की गई थी। जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मकान को कुर्क करने का आदेश पारित कर दिया है।पुलिस के मुताबिक सतीश मिश्रा 2007 से अपराध जगत में सक्रिय है।


पुलिस के अनुसार विजय मिश्रा का करीबी सतीश मिश्रा माना जाता है। आपको बता दें कि इसके पूर्व में भी प्रशासन ने विजय मिश्रा और उनके गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की संपत्तियां कुर्क की है।


लगातार पुलिस ऐसी संपत्तियों को चिह्नित करने में जुटी है। जो आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से बनाई गई है।
*कैन वैन की सुरक्षा सख्त पर एटीएम बूथ पर गार्ड नहीं*


*नितेश श्रीवास्तव*


भदोही। मिर्जापुर में कैश बैन की सुरक्षा में तैनात गार्ड को गोली मारकर हुई लाखों की लूट के बाद जनपद में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।


पुलिस की ओर से जगह - जगह सघन तलाशी अभियान चलाकर वाहनों की तलाशी ली जा रही है, लेकिन अगर बात करें एटीएम के सुरक्षा की उसको लेकर कुछ खास सतर्कता नहीं देखी गई।


पड़ताल की गई तो क‌ई जगहों पर एटीएम में गार्ड तैनात नहीं दिखे। हालांकि एटीएम कैश बैन के साथ सुरक्षा गार्ड हथियारों से लैस और सतर्क दिखें। जिले में एटीएम और कैश बैन की सुरक्षा को लेकर खास एहतियात बरती जा रही है।

पड़ताल में जगह - जगह पुलिस की सतर्कता के साथ बैंकों में विशेष सुरक्षा इंतजाम दिखे गए। कैशवैन की सुरक्षा में तो गार्ड हैं, लेकिन एटीएम बूथों पर कोई नहीं। जहां बैंक है वहां एटीएम की सुरक्षा की सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक वाले गार्ड ही संभालते हैं। बाकी जगह बूंद खाली ही रहता है।


ज्ञानपुर में एसबीआई, यूनियन बैंक, इंडिया बैंक के अलावा पंजाब बैंक के एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं दिखे। हालांकि भदोही में बैंक आफ इंडिया पहुंची कैन वैन में तैनात गार्ड पूरी तरह से हथियारों से लैस दिखा। वहीं बात करें गोपीगंज, भदोही, सुरियावां,व घोसिया जैसे प्रमुख इलाकों में तो वहीं भी एटीएम में गार्ड नहीं दिखे।


मिर्जापुर लूटकांड के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिले के सभी प्रमुख चौराहों व सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस चेकिंग कर रही है। इसके अलावा बैंकों में भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दिया गया है। इसके अलावा पूर्व में लूटकांडों में शामिल अपराधियों की निगरानी भी तेज कर दी गई है।

राजेश भारती अपर पुलिस अधीक्षक
*दम तोड़ रही फसलों को बारिश से मिली संजीवनी*


*नितेश श्रीवास्तव*


भभदोही। काफी दिनों बाद कालीन नगरी में बृहस्पतिवार को बाहर के स्टेशन रोड पर जल भराव हो गया।


हालांकि गांवों में दम तोड़ रही फसलों को संजीवनी मिली । सुबह से ही तीखी धूप, भीषण गर्मी व उमस का क्रम बना था।


दोपहर में करीब दो बजे से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। मौसम के बाद भी कम बारिश ने मानसून के पूर्वानुमानों को धता बताते हुए सोचने पर मजबूर कर दिया है। जून, जुलाई, अगस्त माह में बारिश नहीं हुई, जो क्रम सितंबर में भी जारी है।


हालांकि, बीच - बीच में कभी कभार हुई बारिश ने संजीवनी देने का काम किया।

इस दौरान भीषण गर्मी, उसम के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। जिसके कारण धान को छोड़कर अन्य खरीफ फसलों की छींटाई व बोआई नहीं हो पाई थी। सिंचाई के अभाव में फसलें दम तोड़ रही थी।
*कार्पेट एक्सपो से पूर्व मार्गों को दुरुस्त कराएं*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आगामी 8 अक्टूबर से भदोही कार्पेट एक्सपो मार्ट में होने वाले द्वितीय इंडिया कारपेट एक्सपो की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

अब एक्सपो में एक महीने से भी कम समय बाकी है। इसको देखते हुए जनपद के कालीन निर्यातकों ने जिला प्रशासन से जिले भर के उपनगरों को जोड़ने वाले मार्गों को दुरुस्त करने की मांग की है।

भदोही में यह दूसरा मौका है जब 60 से भी अधिक देशों के लगभग 500 कालीन आयातक अथवा उनके प्रतिनिधि कार्पेट एक्सपो में पहुंचेंगे। इतना ही नहीं फेयर में देशभर से ढाई सौ कालीन उत्पादन भी शामिल होंगे।

इसके लिए भदोही, गोपीगंज, खमरिया,न‌ई बाजार, सुरियावां,औराई,परसीपुर आदि को जाने वाली सड़कों को समय से पहले दुरुस्त करा लिया जाना चाहिए। वर्तमान में औराई रोड, वाराणसी रोड, खमरिया,कुरौना आदि की सड़कें अत्यंत खराब है। जिससे परेशानी हो रही है ‌

*खुलासा : त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने क्षुब्ध होकर प्रेमिका की निर्मम हत्या*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के लालानगर में बीते दो सितंबर को एक बाक्स में युवती का अधजला शव बरामद हुआ था। पुलिस की सक्रियता से दस दिन में ही घटना का अनावरण करने मे सफलता प्राप्त की। तथा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।जानकारी के मुताबिक वाराणसी निवासी युवक उपेन्द्र श्रीवास्तव एक कम्पनी में सेल्स मैन का काम करता था और युवती से उसकी मुलाकात हुई और धीरे धीरे नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक कमरे में दिन में रहते और रात को अपने अपने घर चले जाते।

भदोही में सनसनीखेज नाबालिक युवती हत्याकाण्ड का सफल अनावरण

उपेन्द्र श्रीवास्तव को पता चला कि किशोरी किसी पड़ोस के लडके से भी प्रेम करती है उसे उसे मना करने लगा वह नही मानी और उपेन्द्र ने उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बाजार के बाक्स खरीदकर उसमें शव को रखकर कही छिपाने के फिराक में बाइक पर रखकर ढूंढने लगा। और लालानगर में झाड़ी में शव को पेट्रोल से जलाकर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने काफी मेहनत और सीसीटीवी की मदद से आरोपी तक पहुंचकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गोपीगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को इस सफलता पर सम्मानित करने की घोषणा की गई।युवती की मां ने बताया कि बेटी जब लापता हुई उसी समय स्थानीय थाना में शिकायत की लेकिन उस दिन वाराणसी पुलिस ने सक्रियता न दिखाई और बाद भी एफआईआर दर्ज किया। जबकि भदोही पुलिस की सक्रियता से बेटी के हत्यारे का पता चल सका। किशोरी की मां ने भदोही पुलिस का बहुत ही धन्यवाद दिया और अभियुक्त को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

सिरफिरे आशिक द्वारा युवती के शव का शिनाख्त मिटाने के लिए जलाया गया

प्रेसवार्ता के बाद भदोही जनपद की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन ने किशोरी की मां से करीब बीस मिनट बातचीत की और लिपट कर सही विवेचना और कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। भदोही की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन का यह कार्य देखकर हर कोई सराहना कर रहा है। सच में डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन का किशोरी की मां ने बहुत ही धन्यवाद दिया।भदोही की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन ने सभी जनपद के लोगों से अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की वजह से ही इस घटना के अनावरण में सफलता मिली। इस दौरान भदोही की पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी फुटेज देने वाले कन्हैयालाल गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। मालूम हो कि अभियुक्त के मौसी का घर भी लालानगर के पास है जिससे वह रास्ते से भलीभांति परिचित था और घटना को अंजाम दिया।

*कूड़ा उठान के साथ लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे सफाईकर्मी*


कूड़ा उठान के साथ लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे सफाईकर्मी

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। नगर पंचायत के सफाईकर्मी अब कूड़ा उठान के साथ लोगों को कचरा प्रबंधन और संक्रमित बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगे। इसके लिए सफाई सुपरवाइजरों को विशेष आनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है, जो सफाईकर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षित करेंगे। नगर पंचायत प्रशासन का प्रयास है कि नगर को डेंगू जैसी संक्रामक बीमारी से मुक्त रखा जाए।

बारिश के बढ़ते असर के साथ ही संक्रमित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। नगर व गांवों में जगह-जगह जमा पानी और कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों का असर बढ़ जाता है। ऐसे में नगर पंचायत की ओर से इसके लिए विशेष पहल की गई है। नगर पंचायत के सफाईकर्मी अब नगर में डोर टू डोर कूड़ा उठान के साथ-साथ लोगों को कूड़ा प्रबंधन की जानकारी भी देंगे।

खास बात है कि सफाईकर्मी लोगों को संक्रामक बीमारियों से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए इसके बचाव की भी जानकारी देंगे। इस कार्य को सफल बनाने के लिए नगर में तैनात दो सफाई सुपरवाइजरों को विशेष आनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें उन्हें गीला व सूखा कचरा प्रबंधन के साथ-साथ संक्रामक बीमारियों के नुकसान और उसके बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई है। अब ये सफाई सुपरवाइजर नगर पंचायत के अन्य सफाईकर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे।

ईओ राजेन्द्र दुबे ने बताया कि अधिकांश लोग इधर-उधर फेंक देते हैं, जो बाद में संक्रामक बीमारियों का बड़ा कारण बनते हैं। सफाईकर्मियों को ही प्रशिक्षित कर उन्हें कूड़ा प्रबंधन और संक्रमित रोगों के बचाव के उपाय बताए गए हैं, जो बाद में नगर के लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।

*ज्ञानपुर नगर पंचायत के पालिका की बड़ी उम्मीद*


ज्ञानपुर नगर पंचायत के पालिका की बड़ी उम्मीद

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर को नगर पालिका परिषद बनाने की उम्मीद बढ़ने लगी है। चेयरमैन घनश्याम दास गुप्ता एक सप्ताह पूर्व प्रमुख सचिव नगरीय निकाय से मिलकर पत्र सौंपा। जिस पर आश्वासन मिला कि लोग चुनाव के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा। करीब डेढ़ दशक से मामला ठंडे बस्ते में है। 2019 में तत्कालीन जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने भी प्रस्ताव निदेशक को भेजा था, हालांकि उस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।

आजादी के बाद 1952 में नगर पंचायत ज्ञानपुर का सृजन हुआ। उस समय भदोही वाराणसी जिले का ही हिस्सा था। जनपद सृजन के बाद साल 2008 में नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने के लिए अधिकारियों ने पहल शुरू की, हालांकि राजनीतिक हस्तक्षेप न होने से मामला आगे नहीं बढ़ सका। 2019 में तत्कालीन डीएम ने निदेशक को पत्र लिखकर बताया कि मुख्यालय की नगर पंचायत होने से इसे पालिका बनाना जरूरी है।

इसमें जिलाधिकारी, दीवानी न्यायालय, संभागीय परिवहन अधिकारी,वन अधिकारी, नवोदय विद्यालय और बीए‌स‌ए दफ्तर को भी प्रस्ताव में शामिल किया जाए। स्थानीय प्रतिनिधियों ने इसे कभी भी मुद्दा नहीं बनाया। जिससे नगर पंचायत ज्ञानपुर को नगर पालिका का दर्जा मिल सका। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ धनश्याम दास गुप्ता ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व वह प्रमुख सचिव नगर निकाय से मिलकर पालिका बनाने का प्रस्ताव को बढ़ाने की सहमति दी है।

इन गांवों को शामिल करने का है प्रस्ताव

प्रस्ताव में जोर‌ई, लखनो,जोतरातदत्त,रघुपुर, काशीरामपुर, मिल्की, गोपीपुर देहात, चकटोडर देहाती ,जद्दपुर,गिरधरपुर, ज्ञानपुर देहाती,पूरेरजा, बालीपुर देहाती,ददरहआं, केशवपुर सरपतहां,भुड़की,भिदिउरा और कंसापुर को भी शामिल किया गया था।

अधिक बजट मिलने से तेजी से होगा विकास

नगर पंचायत ईओ राजेन्द्र दूबे ने बताया कि नगर पालिका बनाए जाने के लिए कम से कम 25 हजार आबादी होनी चाहिए। इसके अलावा पालिका बनने से सीमा विस्तार होने के साथ ही आबादी भी बढ़ जाएगी। आबादी और सीमा बढ़ने से नगर का बजट भी बढ़ेगा। जिससे विकास की गति तेज होगी।