*डिंगुरापुर के मध्य केवानी नदी पर बने पुल में दरारें पड़ने के कारण कभी भी हो सकता है हादसा*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान भव: अभियान को लेकर बैठक आहूत की गई।
जिसमें जिलाधिकारी ने अभियान के तहत आयोजित हाेने वाले सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा व आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान शहरी वार्ड के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अभियान है और इसे सभी को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इस अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
प्रत्येक ग्राम सभा, मजरे और वार्ड को स्वस्थ रखना सरकार की प्राथमिकता है। विभिन्न स्वास्थ्य सेवा योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने और हर गांव तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुगम बनाने के लिए आयुष्मान भव: अभियान की योजना बनाई गई है। अभियान के तहत स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे कि केंद्र व प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच सके।
सेवा पखवाड़ा योजना के तहत संचालित होने वाले स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और अंगदान संकल्प के बारे में कहा कि विभिन्न विभागों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किए जाए। स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई कराई जाए और जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों की सीएचसी पर भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाए।
“आयुष्मान आपके द्वार 3.0” के तहत 17 सितम्बर से छूटे हुए आयुष्मान लाभार्थियों के कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए। इस संबंध में उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने में पंचायत मित्रों और आशा कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जा सकता है।
आयुष्मान मेला के तहत 17 सितम्बर से अभियान के दौरान शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा सीएचसी पर आयुष्मान मेले का आयोजन अलग- अलग थीम के साथ होगा। मेला का आयोजन कर जन-जन को जागरूक किया जाये।इसके माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जाएगा एवं सेवाएं दी जाएंगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशासनिक अधिकारी से लेकर जिला स्तरीय, नगर स्तरीय, ग्रामीण स्तरीय, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समन्वय बनाकर जन-जन को जागरूक कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिलाएं, कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।
इससे पूर्व आयुष्मान भव: अभियान अभियान की तैयारियों की जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि अभियान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जिला एवं ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करने के बाद आशा कार्यकर्ताओं और आशा संगिनी को प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है। इस अभियान और आयुष्मान कार्ड को लेकर मीडिया, सोशल मीडिया, बैनर, पम्पलेट, रैली आदि माध्यम से प्रचार- प्रसार कर जन जागरूकता फैलाने का काम भी किया जाएगा, जिससे कि शासकीय योजनााअों का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।
इस मौके पर एसीएमओ डॉ. कमलेश चंद्रा, आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर, आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अभिज्ञान सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीसीपीएम रिजवान मलिक सहित सभी सीएचसी अधीक्षक व अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष व अधिकारी मौजूद रहे।
बुधवार को राष्ट्रपति करेंगी शुभारंभ
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत वर्मा ने बताया कि आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ बुधवार 13 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोपहर 12 बजे करेंगी। जिसका सजीव प्रसारण जिला चिकित्सालय सहित सभी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर पर किया जाएगा।
Sep 13 2023, 18:06