*3.25 करोड़ से विकसित होंगे 53 खेल मैदान*
3.25 करोड़ से विकसित होंगे 53 खेल मैदान
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले की 53 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान विकसित होने का रास्ता साफ हो गया है। जमीन मिलने पर सवा तीन करोड़ की कार्ययोजना स्वीकृत हो गई है। इससे वित्तीय वर्ष 2023-24 में यह पूर्ण हो जाएंगे। राजस्व विभाग ने 214 गांव में जमीन होने की रिपोर्ट दी है, लेकिन अधिकतर गांव में जरूरत के हिसाब से जमीन नहीं मिली है। कार्ययोजना स्वीकृत होने पर संबंधित ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं।खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकारों की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। खेल का मैदान बन जाने से युवा सेना, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस, सीआरपीएफ इत्यादि में भर्ती की तैयारी अपने गांव में ही कर सकेंगे। युवाओं को अब अपने गांव से बाहर निकलकर और जान जोखिम में डालकर सड़कों पर नहीं दौड़ना पड़ेगा। खेल मैदान बन जाने से गांव की युवा प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा। अधिकांश गांवों में खेल मैदान नहीं हैं। ऐसे में ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर नहीं पाती। इसके मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद की योजना को प्रोत्साहन देने के लिए गांवों में खेल का मैदान बनाए जाने की पहल चल रही है। राज्य वित्त व मनरेगा इस पर 10 से 15 लाख रुपये तक खर्च करेगा। खेल मैदान संग जिम आदि भी तैयार होंगे। 2021 में छह और 2022 में 13 खेल मैदान बनाए गए, लेकिन जमीन नहीं मिलने से अन्य गांवों का काम ठंडे बस्ते में चला गया था। डीएम गौरांग राठी की सख्ती के बाद राजस्व विभाग को जमीन मिली। 214 गांव में 53 ग्राम पंचायतों में जमीन विकसित करने लायक मिली है। इस पर सवा तीन करोड़ रुपये की कार्ययोजना स्वीकृत की गई।भदोही ब्लॉक के मानिकपट्टी, रयां, हरिचंदनपुर, जदूपुर, घसकरी, चांदी गहना, नरपतपुर, अमवां खुर्द, संवरपुर, मर्चवार तो औराई में सम्हईभटानी, समधाखास, बेजवां, भैसहटा, मगैनी, अलुआ, सिकंदरा, लालानगर, कटेबना, डीघ के सागररायपुर, इनारगांव, कुलमनपुर, जंगलपुर, कलनुआ, दरवांसी, कूड़ीखुर्द, अमिलौर, सुधवैं, कालिकानगर में विकसित होंगे खेल मैदान। इसी तरह ज्ञानपुर में जोरईं, बैदाखास, कारीगांव, पाली, नथईपुर, गणेशरायपुर, चकसहाब, गजधरा, सारीपुर तो अभोली में अमिलहरा, आनंदडीह, भानीपुर, हरदुआं, सुरियावां में पूरे खुशियाल, तुलापुर, कड़ोर, कस्तूरीपुर, लालीपुर, हरिहरपुर, पूरे मनोहर आदि गावों में खेल मैदान बनेंगे।
Sep 12 2023, 13:03