गिरिडीह से रांची ट्रेन सुविधा चालू कराना उनकी प्राथमिकता में थी:अन्नपूर्णा देवी

गिरिडीह:रांची से गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार को केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी गिरिडीह पहुंची। न्यू गिरिडीह स्टेशन में मंगलवार को एक भव्य समारोह में गिरिडीह को मिलने वाले इस सौगात से पहले सोमवार को केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने प्रेसवार्ता किया।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गिरिडीह से रांची के लिए ट्रेन सुविधा को चालू कराना उनकी प्राथमिकता में थी और लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को इसकी शुरुआत होगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के आकांक्षी जिलों की सूची में गिरिडीह भी शामिल है,पीएम मोदी का पूरा प्रयास है कि हर आकांक्षी जिलों को उनका हर अधिकार मिले,इसमें ट्रेन की सुविधा भी शामिल है। ऐसे में अमृत योजना के तहत गिरिडीह के सरिया स्टेशन का चयन उसके सौंदर्यीकरण के लिए हुआ है। 

केन्द्रीय मंत्री ने जिले के गांवा में पुल और सड़क के अभाव में एबूलेंस नहीं पहुंच पाने के कारण महिला की हुई मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि दो साल पहले भी ऐसा वाक्या हो चुका है, क्योंकि राज्य में हेमंत सरकार है।जो चाहती नहीं कि ग्रामीण इलाकों में तेजी से सड़क और पुल का निर्माण हो।जबकि भारत सरकार पुल और ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए पूरा फंड देने के लिए तैयार है। लेकिन जब रिपोर्ट मांगा जाता है तो हेमंत सरकार के अधिकारी रिपोर्ट तक नहीं देते। केन्द्रीय मंत्री ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ना तो योजनाओं के चयन के लिए हेमंत सरकार सुनते है और न उनके सरकार के सचिव। अब ऐसे में इस प्रकार की अफसोसजनक घटना पर किसकी जवाबदेही तय हो। 

प्रेसवार्ता के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गैल) ने गिरिडीह को दो मोबाइल मेडिकल वैन दिया है। जिसे ग्रामीण इलाकों तक स्वास्थ सुविधा पहुंच सके। इस मोबाइल मेडिकल वैन का मकसद भी यही है कि लोगों को वक्त पर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध हो। इसके लिए मेडिकल वैन में चिकित्स, स्वास्थ कर्मी और पारा मेडिकल स्वास्थ भी मौजूद रहेगें।इस दौरान मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गैल के दोनों मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 मौके पर गैल के सीएसआर फंड के निदेशक अनूप गुप्ता,सीसीएल के जीएम बसाक चाौधरी, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार, भाजपा अध्यक्ष महादेव दुबे,भाजपा नेता मुकेश जालान,दिनेश यादव,उषा कुमारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

गिरिडीह एसपी ने रात के अंधेरे में शहर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,सिर्फ सुरक्षा गार्ड को लेकर निकले एसपी


गिरिडीह:- शहर की लचर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से अंधेरा होने के बाद एसपी सिर्फ अपने सुरक्षा गार्ड को लेकर बीती रात शहर के राउंड पर निकल पड़े। कई घंटे तक निरीक्षण किया तो कई त्रुटियां मिलीं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा।

शहर की लचर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए जिले के एसपी एक्शन में आ गए हैं।रविवार की देर शाम से लेकर रात तक एसपी ने बगैर किसी पदाधिकारी को साथ में लिए पूरे शहर का निरीक्षण किया। जगह-जगह लगाए ट्रैफिक पोस्ट पर पहुंचे और यहां देखा कि कर्मी किस तरह वाहनों की जांच कर रहे हैं।इसके अलावा विभिन्न चौक चौराहे पर भी पहुंचे।सुरक्षा व्यवस्था को देखा देर रात को एसपी सिहोडीह पहुंचे।पहले उन स्थानों पर गए जहां पर नशेड़ियों का अड्डा रहता है।

निरीक्षण के क्रम में एसपी सिहोडीह पहुंचे तो यहां काले रंग की बगैर नंबर की एक गाड़ी मिली, जिसका शीशा भी काला था। एसपी ने वहीं पर वाहन मालिक की पहले क्लास लगायी।साथ ही साथ साफ कहा कि काला शीशा हटाना होगा और नंबर भी लगाना होगा।

इस दौरान वाहन के मालिक ने कईयों से अपने परिचय का हवाला दिया तो एसपी ने साफ शब्दों में कहा कि आपको कौन जानता है और आप किसे जानते हैं इससे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता। बात यह है कि जो नियम कहता है उसे फॉलो करना जरूरी है। 

उन्होंने रात के जमावड़ा पर भी वाहन मालिक व उसके साथ खड़े लोगों की क्लास लगा डाली। एसपी के तेवर पर वाहन मालिक ने तुरंत ही वाहन को दुरुस्त करने की बात कही।इस दौरान एसपी सिहोडीह में संचालित सरकारी शराब दुकान पर भी पहुंचे। यहां पर दुकान के सामने सड़क के किनारे बिखरी शराब की बोतल को देखते हुई सेल्समैन की क्लास लगायी।

उन्होंने कहा कि यहां शराब पिलाने पर सख्त कार्रवाई होगी।यदि कोई भी शराब लेकर यहां पीता है तो दुकान के खिलाफ स्टेशन डायरी लिखी जाए, वहीं खुलेआम शराब पीने वालों पर भी कार्रवाई हो।

गिरिडीह:फेसबुक पर नकली आईडी बनाकर लड़कियों को फंसाकर शादी करने वाला युवक गिरफ्तार

गिरिडीह:इन दिनों युवतियों तथा महिलाओं द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईडी बनाकर सर्फिंग और किसी अनजाने व्यक्ति से यह पहचाने बिना कि वह लड़की है अथवा लड़का चैट करना बहुत ही खतरनाक साबित होता जा रहा है।ऐसा ही एक मामला गिरिडीह में प्रकाश में आया है।निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत फेसबुक पेज पर नकली आईडी से विवाहिता को प्रेमजाल में फंसाकर और उसका अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी सद्दाम अंसारी को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

उपरोक्त जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी ने बताया कि आरोपी युवक सद्दाम पहले से शादीशुदा है और तीन-तीन शादियां कर चुका है।वह जेल भी जा चुका है।वहीं एक पत्नी से आरोपी का बच्चा भी है। इधर विवाहिता भी 11 वर्षीय बच्चे की मां है। मामला दो समुदाय से जुड़ा हुआ है।इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने साइबर थाना प्रभारी को पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु किया और आरोपी सद्दाम को उस वक्त दबोच लिया गया, जब वह पीड़िता को निमियाघाट थाना क्षेत्र के पारसनाथ स्टेशन से कोलकाता लेकर जा रहा था। 

इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सद्दाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। लेकिन गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि गिरिडीह के निमियाघाट थाना क्षेत्र की उक्त महिला से उसकी जान पहचान फेसबुक पर ही हुई थी। क्योंकि आरोपी सद्दाम ने काजल कुमारी के नाम से नकली आईडी फेसबुक पर बना रखा था और जब काजल कुमारी के इसी आईडी पर पीड़िता की नजर पड़ी,तो उसने पिछले माह अगस्त में ही सद्दाम का फ्रेेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों में फेस बुक मैसेंजर तथा पर्सनल नंबर पर चैंटिग होनी शुरु हुई। बात आपस में मिलने तक पहुंच गई। 

इसके बाद आरोपी सद्दाम पीड़िता से स्थानीय एक होटल में मिला। किसी लड़की की बजाय सद्दाम को देखकर विवाहिता भी चौंक गई और किसी तरह से उससे दूर होने का प्रयास करने लगी। लेकिन आरोपी ने उसे अपनी बातों में ऐसा उलझाया कि वह उसके साथ गिरिडीह के गांवा के एक होटल में जाने के लिए तैयार हो गई। जहां होटल में ही आरोपी सद्दाम द्वारा पीड़िता का यौन शोषण किए जाने की बात भी कही जा रही है। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी उतार लिया था और उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। 

जब पीड़िता ने विरोध करना शुरु किया, तो सारे फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर देने की धमकी देना शुरु कर दिया। साथ ही लड़की के परिजनों को भी धमकी देने की बात बताई जा रही है।

इधर शनिवार को आरोपी ने विवाहिता को पारसनाथ स्टेशन पहुंचने को कहा। इसी बीच पूरे मामले की जानकारी परिजनों से हिंदु संगठन विहिप के गुड्डु यादव को मिली तो परिजन के साथ विहिप नेताओं ने मामले की शिकायत साइबर थाना को किया। इसके बाद साइबर डीएसपी कार्रवाई में जुट गए और दोनों को पारसनाथ स्टेशन से बरामद कर लिया। साइबर डीएसपी के अनुसार आरोपी सद्दाम गिरिडीह में गांवा के बादीडीह गांव का रहने वाला है। जहां आरोपी ने इसी स्टाईल में गांव की और अपने ही समुदाय की एक लड़की को फंसाया, और उसके साथ दूसरी शादी की। फिर उसे तलाक दे दिया। 

जबकि सद्दाम ने पहली शादी अपने माता-पिता की सहमति से 2011 में धनवार के कोडाडीह गांव में किया। लेकिन शादी के तीन साल बाद ही सद्दाम और उसकी पहली पत्नी रशीदा खातून के बीच तलाक हो गया। तो फेसबुक वाला स्टाईल अपनाकर सद्दाम ने तीसरी शादी धनबाद में किया। वहीं अब वह चौथी शादी करने के फेर में था। उक्त आरोपी सद्दाम निमियाघाट की विवाहिता से शादी करने के प्रयास में था।लेकिन वह साइबर पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

गिरिडीह : प्रतिबंधित नशीली दवाओ सहित पकड़े गए युवक को भेजा गया जेल


गिरिडीह :नशीली दवाओं के गिरफ्त में गिरिडीह शहर सहित अर्द्ध शहरी एवं ग्रामीण इलाके आ रहे हैं।जिससे इस जानलेवा शौक के शिकार युवा पीढ़ी हो रहे हैं।जिसपर लगाम लगाने में क्षेत्रीय पुलिस नाकाम होती दिख रही है।

 वहीं गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर पकड़े गए एक युवक को आज जेल भेज दिया।

बड़ी मात्रा में स्टॉक के साथ गिरफ्तार आरोपी शिवचरण कुमार को मुफ्फसिल थाना पुलिस ने रविवार को जेल भेजा। 

रविवार को एसडीपीओ अनिल सिंह,ड्रग इंस्पेक्टर अरूप साहा और मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि अकेले सिर्फ शिवचरण ही नही है, जो नशीली दवाओ के काले कारोबार में शामिल है। बल्कि कई ओर लोग भी इस गौरखधंधे में शामिल है। बताया कि शनिवार को कमलजोर में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शिवचरण को स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान स्कूटी की डिक्की में नशीली दवाओं से भरे दस डिब्बे जब्त किए गए थे। जिसमें 2 हजार 472 कैप्सूल थे। जिसकी कीमत 5 हजार से अधिक है।

उन्होंने बताया कि कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि शहर के इंदिरा कॉलोनी के अवैध दवा कारोबारी वीरेंद्र जायसवाल उर्फ बच्चू जायसवाल इस पूरे सिंडिकेट का मास्टर माइंड है,जो शिव चरण और मोहम्मद इफ्तिखार समेत कई युवाओं के जरिए ऐसे नशीली दवाओं के स्टॉक को डिमांड के अनुसार कहीं भी भेजा करता था।

बता दें कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कमलजोर में 9 सितंबर को आपत्तिजनक दवा के स्टॉक के साथ ग्रामीणों ने स्कूटी सवार उक्त युवक को पकड़कर गिरिडीह मुफ्फसिल पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर दवा की जांच कराई। ग्रामीणों ने शहर के चंदौरी रोड निवासी शिवचरण को 10 डिब्बे संदिग्ध दवा के साथ पकड़ा था।लोगों ने आरोप लगाया कि युवक के पास से मिली दवा का क्षेत्र के कुछ युवक नशा के रुप में प्रयोग करते हैं।मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार जब्त दवा प्लस 10 थी।

लोगों ने बताया कि आरोपित शिवचरण पूर्व में कंप्यूटर उपकरण बेचने का धंधा किया करता था।साथ ही कमलजोर क्षेत्र में स्कूटी से घूम घूमकर आपत्तिजनक दवा बेचता था।युवक के पास मिली दवा पुलिस इस युवक से पूछताछ में जुट गई। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान द्वारा जब्त दवा की जांच के लिए गिरिडीह के औषधि निरीक्षक को बुलाया गया। जांच के बाद ही स्पष्ट हुआ कि जब्त दवा प्रतिबंधित की श्रेणी में आती है।

गिरिडीह:रायबरेली से अपने घर रांची जाने के क्रम में भटक कर लड़की पहुंची बगोदर,स्थानीय लोगों की मदद से मिले परिजन


गिरिडीह:रांची की लड़की भटक कर पहुंची गिरिडीह के बगोदर,स्थानीय सांसद प्रतिनिधि समेत अन्य लोगों की मदद से आज बगोदर पुलिस ने उक्त लड़की को उसके परिजनों को सौंपा।

बताया जाता है कि कल दिनांक 09/09/2023को एक नाबालिग लड़की अनीता कुमारी(काल्पनिक नाम),जो राँची के गैतलातु की रहने वाली है,भटक कर गिरिडीह के बगोदर पहुंच गई।

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त नाबालिग लड़की रायबरेली से रांची अपने घर जाने के क्रम में भटककर बगोदर आ गयी थी और इधर उधर घूम रही थी।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत यादव को सूचना दिया।जिसके बाद इन्होंने सही सलामत लड़की को बगोदर थाने के हवाले कर दिया।  

जिसके बाद आज दिनांक 10/09/2023को बगोदर थाना के सहयोग से उस नाबालिग लड़की को उनके परिजनों के हाथो सौप दिया गया।इस कार्य मे स्थानीय सांसद प्रतिनिधि सुखदेव राणा ,राजू सिंह,मुकेश भगत,दिनेश यादव आदि का अहम योगदान रहा।

गिरिडीह:विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,हॉस्पिटल पहुंचे पूर्व विधायक श्री नागेन्द्र महतो

गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिरला निवासी भाजपा के स्थानीय युवा कार्यकर्ता चेतलाल महतो का निधन देर रात बिजली के खंभे में दौड़े करंट की चपेट में आने से हो गई।

लोगो ने आनन फानन में उन्हे बगोदर स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।आज सुबह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगोदर पहुंचकर बगोदर पूर्व विधायक श्री नागेन्द्र महतो ने मृतक बीजेपी कार्यकर्ता का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और गहरा दुख जताया। वहीं उन्होंने पीड़ित परिवारजनों को ढाढस बंधवाया। 

साथ ही पूर्व विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवारजनों के आश्रितों के लिए तत्काल बिजली विभाग द्वारा उचित मुआवजा दिया जाए।उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही।उन्होंने तत्काल तत्काल थाने को बुला कर आगे की कार्रवाई करने का आग्रह किया।इधर सिविल सर्जन को फोन से बात कर जल्द से जल्द पोस्टमार्टम करवाने का भी आग्रह किया।साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया।

मौके पर पूर्व मुखिया थानू महतो, भाजपा नेता राजू सिंह,मुखिया रामचंद्र यादव,सुरेन्द्र महतो, अशोक कुमार, जितेंद्र महतो,सुनिल ठाकुर, बासुदेव महतो,बिरेन्द्र मंडल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

गिरिडीह:डुमरी थाना क्षेत्र में हुए गौवंशीय हत्या के मामले में पुलिस ने तीन को भेजा जेल,अब तक 5 लोगों को हुई जेल

गिरिडीह:जिले की डुमरी पुलिस द्वारा 6 सितंबर को प्रतिबंधित पशु की हत्या के मामले में थाना कांड संख्या 94/2023 के नामजद आरोपियों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आज शनिवार को जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार तीनों आरोपियों के नाम क्रमशः निवासी महफूज अंसारी,याकूब अंसारी और शमशाद अंसारी बताए गए हैं।

सभी छोटकी बेरगी गांव के निवासी हैं।इसके पूर्व भी 8 सितंबर को पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों नजरुल अंसारी एवं फजल मियां उर्फ अफरोज अंसारी को जेल भेज दिया था।इस।मामले में सात आरोपियों को नामजद किया गया था।

जिसमें पुलिस दो दिनों के अंदर पांच आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है।इस बाबत डुमरी थाना के प्रभारी थानेदार रामजी राय ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे,छापेमारी जारी है।

बता दें कि डुमरी थाना क्षेत्र के छोटकीबेरगी गांव में प्रतिबंधित गौवंशीय हत्या मामले में 7 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था।जिसमें अजय जायसवाल नामक ग्रामीण के बछड़े को चुराकर आरोपियों द्वारा काट दिए जाने का आरोप लगाया गया है।

गिरिडीह:वीडियो कॉल कर प्राइवेट पार्ट दिखाने का आरोप,की पुलिस से कार्रवाई की मांग


गिरिडीह:जिले में निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरी क्षेत्र की निवासी राजनीतिक दल की एक नेत्री ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगाते हुए आज शनिवार को थाना में आवेदन दिया है। 

उक्त आवेदन में उन्होंने लिखा है कि 9 सितम्बर को सुबह लगभग 6:50 बजे मोबाइल नंबर 8983631103 से मेरे मोबाइल फोन पर फोन आया,पर मैं फोन को रिसीव नहीं कर पायी।पुनः 10:49 बजे उसी नंबर से

वीडियो कॉल आया, जिसे मैंने रिसीव किया।

जिसपर अचानक न्यूड होकर प्राइवेट पार्ट्स दिखाने लगा।ऐसी घिनौनी हरकत करने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उन्होंने पुलिस से की है।मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

इधर इस मामले पर गिरिडीह 

निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार ने उपरोक्त संबंध में पुष्टि करते हुए इस संवाददाता को बताया कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना के बैरकपुर स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन में मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड हेतु एयरमैन भर्ती रैली का आयोजन


गिरिडीह:झारखण्ड के वैसे उम्मीदवार,जिन्होंने भारतीय वायु सेना के द्वारा अहर्ता पूर्ण कर लिए हैं, वैसे उम्मीदवारों के लिए 15 और 18 सितंबर 2023 को मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए एयरमैन भर्ती रैली आयोजित की जा रही है।उक्त जानकारी गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा आज दी गई।

यह रैली पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना के बैरकपुर में स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन में आयोजित की जाएगी, जहां योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार भर्ती रैली में शामिल हो सकते है।  

निम्नलिखित आहर्ता पूर्ण करने वाले उम्मीदवार निम्नलिखित दिनांक को रैली में शामिल हो सकते हैं:-

▪️ 15 सितंबर 2023 :- 

26 दिसंबर 2002 और 26 दिसंबर 2006 के बीच जन्मे अविवाहित अभ्यर्थी, जिन्होंने 10+2 की परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किया है वे शामिल हो सकते हैं। 

▪️ 18 सितंबर 2023:-  

26 दिसंबर 1999 और 26 दिसंबर 2004 के बीच जन्मे अविवाहित अभ्यर्थी अथवा 26 दिसंबर 1999 से 26 दिसंबर 2002 के बीच जन्मे विवाहित अभ्यर्थी जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया है वे शामिल हो सकते हैं ।

 

इच्छुक अभ्यर्थी प्रातः 6:00 से प्रातः 10:00 बजे तक रिपोर्टिंग कर सकते हैं। वहीं अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.airmenselection.cdac.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

गिरिडीह:प्रतिबंधित पशु की चोरी और हत्या करने के मामले में पुलिस ने 2 व्यक्तियों को भेजा जेल

गिरिडीह:जिले की डुमरी थाना पुलिस ने 6 सितंबर को प्रतिबंधित पशु की चोरी और हत्या के मामले में थाना कांड संख्या 94/2023 के नामजद आरोपियों में से दो आरोपी नजरूल अंसारी एवं फजल मियां उर्फ अफरोज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।डुमरी थाना के प्रभारी थानेदार रामजी राय ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को पुलिस जेल भेजेगी,बताया कि छापेमारी जारी है।

बताया जाता है कि छोटकी बेरगी में प्रतिबंधित गौवंशी वध मामले सात लोगों को अभियुक्त नामजद आरोपी बनाया गया था।वहीं एहतियात के तौर पर घटना के बाद गांव में लोग घर में ताला लगा कर कहीं चले जाने के बाद हालांकि प्रशासन द्वारा स्थिति को सामान्य करते हुए पशु वध करने के आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी के अनुसार छोटकी बेरगी निवासी अजय कुमार जायसवाल के बाछी की हत्या कर दी गई थी।