भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के जिला महासचिव राजीव कुमार कंचन ने किया अंग दान।

जहानाबाद भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के जिला महासचिव राजीव कुमार कंचन ने ऑर्गन इंडिया में अपना निबंधन करा कर खुद के संपूर्ण भीतरी हिस्से के ऑर्गन को दान कर दिया। गौरतलब है कि देश में किडनी, लीवर, पैंक्रियाज, आंत इत्यादि अंगों के प्रत्यारोपण की व्यवस्था तो है।

लेकिन इन अंगों की वैकल्पिक व्यवस्था न होने की वजह से वर्तमान का मेडिकल साइंस खुद को लाचार और बेबस महसूस करता है।

ऐसे में हजारों लोग जिसे वर्तमान के मेडिकल साइंस की तकनीक से बचाया जा सकता है लेकिन अंगों के वैकल्पिक व्यवस्था के अभाव की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका। बहरहाल, अंगों के अभाव में लोग दम न तोड़ें इसके लिए राजीव जैसे लोग आगे आकर लोगों की जीवन रक्षा का संकल्प ले रहे हैं। समाज में इस तरह की पहल अपने आप में अनोखी है।

जिससे समाज को प्रेरणा मिलती है। वैसे भी देखा गया है कि राजीव जहानाबाद में हर समय सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने अभी तक लगभग 46 बार रक्त दान किया है। जगह जगह पर अन्य सामाजिक और सेवा के कार्यों में अपना योगदान दिया है, और लगातार सेवा भाव से समाज में जुड़े रहते हैं।

उनके द्वारा किए गए ऐसे कार्य के लिए भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के प्रदेश नेतृत्व ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। नेतृत्व ने तय किया है कि आने वाले दिनों में राजधानी पटना में होने वाले कार्यक्रम में राजीव कुमार कंचन को सम्मानित भी किया जायेगा।

जहानाबाद से बरुण कुमार

प्रतिभा पल्लवण पब्लिक स्कूल जहानाबाद में विधिक साक्षरता क्लब कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जहानाबाद - विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आज दिनांक 8 सितंबर 2023 को प्रतिभा पल्लवण पब्लिक स्कूल जहानाबाद में विधिक साक्षरता क्लब कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसका मुख्य विषय था।

मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य इस पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग 8 के सभी छात्रों ने भाग लिया।  

इस कार्यक्रम को पैनल अधिवक्ता राजीव कुमार ने संबोधित किया छात्रों को बताया कि हमारे संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक में संविधान द्वारा हमारे मौलिक अधिकारों के बारे में वर्णन किया गया है साथ ही साथ अनुच्छेद 51 ए में मौलिक कर्तव्य के बारे में बताया गया है। 

जिसे सभी नागरिकों को जानना जरूरी है साथ ही साथ हमारे आगामी 9 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दिया कि जहां हमारे सभी प्रकार सुलहनीय बाद का निपटारा दोनो पक्षों की उपस्थिति में की जाती है जहां दोनों पक्षों की जीत होती है। 

इसके साथ विद्यालय के प्रभारी शिक्षक सुजीत कुमार ने भी छात्रों को संबोधित किया और इस कार्यक्रम को पराविधिक स्वयंसेवक विमल कुमार ने अपना सहयोग प्रदान किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

ऋण बकायेदारों के घर पहुंचे बैंक कर्मी एवं पुलिस।

अरवल जिला के किंजर बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के अंतर्गत परियारी एवं गनियारी ग्राम के केसीसी ऋण धारकों के घर पहुंचे बैंक कर्मी एवं पुलिस अरवल जिला नीलाम पदाधिकारी के साथ बैंक कर्मी अमित कुमार सिंह पुलिस बल के साथ ऋण बकायेदार परियारी ग्राम

ललन प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके बाद उनसे ऑन स्पॉट समझौता कर बकाया राशि 149000 रूपये पूरा पैसा लेकर मुक्त किया

वहीं ऋण वसूली एवं गिरफ्तारी की भनक पाते ही परियारी ग्राम के राजेंद्र सिंह एवं श्रीनिवास सिंह अपने-अपने घरों से फरार हो गए बैंक कर्मी एवं

पुलिस सहित जिला नीलम पदाधिकारी 11 ऋण धारकों के घर पहुंचे बैंक प्रबंधक कोमल कुमारी ने बतलाया कि 9 सितंबर को लोक अदालत लगना

है इस तिथि से पूर्व बैंक शाखा पहुंचकर समझौता वार्ता कर ऋण से मुक्ति पा लें। अन्यथा गिरफ्तारी और धर पकड़ का दौर लगातार जारी रहेगा।

जहानाबाद से बरुण कुमार

*या हुसैन की सदा और मातम के साथ अली नगर पाली में चेहल्लुम का हुआ समापन।

जहानाबाद के अली नगर पाली में बृहस्पतिवार को चेहल्लुम जुलूस निकाला गया। यह जुलूस मुहर्रम के 40वें दिन निकाला जाता है. इस दौरान जुलूस में शामिल हुए सैयद सलमान हुसैन ने बताया कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में हर साल चेहल्लुम मनाया जाता है।

वे पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नाती थे।जुलूस पाली इमामबाड़ा से कर्बला तक निकाला गया। उन्होंने बताया कि जुलूस में काफी लोगों ने हिस्सा लिया। बताया जाता है कि हजरत इमाम हुसैन अपने लश्कर के साथ कर्बला में लड़ रहे थे. तब मोहर्रम महीने की 10 तारीख को वे यजीदियों से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे. इमाम हुसैन हजरत मोहम्मद, सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के नवासे थे,

जिनकी कुर्बानी के ठीक 40 दिन के बाद चेहल्लुम मनाया जाता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग इमामबाड़ा में इकट्ठा होकर हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की दास्तां सुनते हैं और अपने आप को गमज़दा महसूस करते हैं। इसके साथ हजरत इमाम हुसैन की याद में लोग सबिल का इंतजाम करते है।

मालूम हो के अलीनगर पाली इमामबाड़े में डॉक्टर इशाद हसन मासूमी द्वारा मज़लिस और सैयद सलमान हुसैन के द्वारा अलवीदाई नौहा पढ़ा गया।उसके बाद जुलूस अली नगर पाली के विभिन्न स्थलों से होते हैं कर्बला पहुंचा जहां सैयद मुबारक हसन ने नौहा पढ़ा। इस मौके पर सैयद अलमदार हुसैन, शियावक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मोहसिन अली मासूमी, अकबर इमाम,

अहद काजमी, नन्हे इमाम, मोहम्मद मासूमी, आरिफ मासूमी,मुनव्वर हुसैन, आदिल हसन,तालिब हसन, हामिद हुसैन, मुन्ना अकबरी, शादमान काजमी सहित सैकड़ो अकीदतमंद मौजूद थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

गोनवाॅ पंचायत के ग्राम रसीदपुर महादलित टोला में किया गया अम्बेडकर चर्चा का आयोजन, राजद ने केंद्र सरकार पर लगाया यह आरोप

जहानाबाद जिले के नगर प्रखंड क्षेत्र के गोनवाॅ पंचायत अ॑तर्गत ग्राम रसीदपुर महादलित टोला पर अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष स॑जय कुमार यादव ने किया वहीं स॑चालन मुखिया अमरनाथ कुमार यादव ने किया। 

कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ़ सुदय यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने स॑विधान के तहत जो अधिकार जो आम लोगों को प्राप्त है,उसे भी के॑द्र की मोदी सरकार द्वारा समाप्त करने की कोशिश किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के विचारों पर चलते हुए डाॅ लोहिया, जन नायक कर्पूरी ठाकुर,अमर शहीद जगदेव प्रसाद सिंह,स्व मु॑द्रिका सिंह यादव ने स॑विधान ने गरीबों, दलितों, अतिपिछड़ा तथा दबे कुचले वर्ग के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे। वही आज भी गरीबों के आवाज जन जन के नेता राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी लोकतंत्र की रक्षा हेतु हमेशा प्रयत्नशील है। 

वही उन्होंने कहा जब लालू प्रसाद यादव ने बिहार की बागडोर संभाली और उन्होंने पुरे बिहार में घुम घुम कर गरीबों के बीच जाकर शिक्षा को हथियार बनाने हेतु प्रेरित किया।जिसका परिणाम आप लोग को मालूम है कि,किस तरह मनुवादी लोगों ने माननीय लालू प्रसाद जी को केस में फंसाया। 

वही उन्होंने कहा कि आप लोग सजग तथा सतर्क रहे, मनुवादी विचार धारा के लोगों द्वारा आप लोगों को उल्टा सीधा पाठ पढ़ाने की कोशिश करेगा। वही उन्होंने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। और मोदी जी सबको पकौड़ा बेचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आप सभी लोगों को एक जूटता का परिचय देते हुए आने वाला अगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। 

वही राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर ने अम्बेडकर परिचर्चा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब के विचारों तथा लोकतंत्र की मजबूती के लिए आने वाला लोकसभा में अपनी एकता को प्रदर्शित करते हुए भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दे। 

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा आप सभी को शिक्षा से व॑चीत करने का प्रयास किया जा रहा है। चूंकि मनुवादी लोगों द्वारा विद्यालय को भी निजीकरण करने का प्रयास जारी हैं।जब विधालय निजीकरण होगा तो गरीब परिवार के लोग शिक्षा से व॑चित रह जाएंगे। कहा कि आप सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। 

कार्यक्रम को राजद प्रधान महासचिव परमहंस राय, राजद नेता कमलेश राय, महिला नेत्री पूजा कुमारी मांझी, सत्येन्द्र मांझी सहित दर्जनों लोगों ने अपना विचार रखा। 

वही कार्यक्रम से पूर्व बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद में शिक्षक दिवस पर दिखा अनोखा अंदाज, डिजिटल वूमेन ट्रस्ट की ओर से किया गया डेढ़सैया विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण

जहानाबाद : जिले में शिक्षक दिवस पर दिखा अनोखा अंदाज, डिजिटल वूमेन ट्रस्ट की ओर से डेढ़सैया विद्यालय प्रांगण में लगाए गए 50 पौधे

जहानाबाद : जिले के डेढ़सैया ग्राम पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में डिजिटल वूमेन ट्रस्ट की ओर से ग्रीन जहानाबाद मिशन के तहत शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीनिवास शर्मा, शिक्षिका प्रतिमा कुमारी, आभा कुमारी, नीतू कुमारी, निशा शर्मा, शिक्षक आनंद कुमार, सूरज कुमार, अनिल कुमार, एवम डिजिटल वूमेन ट्रस्ट के सदस्य विजयानंद और अन्य लोगों की टीम ने मिलकर लगभग 50 वृक्षों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा बनाने में योगदान दिया। 

इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण में लगाए जाने वाले वृक्षों की क्षेणी में आम, कटहल, कहुआ, जामुन, अमरूद और भी कई अन्य पेड़ थें। 

डिजिटल वूमेन की है अनोखी पहल: हरियाली लाना है* 

जहानाबाद को हरा भरा बनाना है। आज के दौर में प्रदूषण मुक्त पर्यावरण आज हमारे समाज की सबसे पहली जरूरत है। दिन प्रतिदिन घटते हुए वृक्षों की संख्या ने पर्यावरण के संतुलन को बिगाड़ दिया है। इस समस्या को देखते हुए डिजिटल वूमेन ट्रस्ट के द्वारा जहानाबाद में एक पहल की गई है। जिसका नाम 'ग्रीन जहानाबाद मिशन ' रखा गया है। 

इस मिशन के तहत डिजीटल वूमेन ट्रस्ट द्वारा अभी जहानाबाद जिले में लगभग 500 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया है। 

डेढ़सैया उत्क्रमित उच्च और मध्य विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण के दौरान ट्रस्ट के संस्थापक, अभिषेक कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जहानाबाद जिले को सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाना है। इसके साथ हीं भविष्य में पेड़ पौधों के बचाव के लिए बच्चों को तैयार करना भी है। जिससे पर्यावरण की स्थिति में सुधार हो सके।

जहानाबाद से बरुण कुमार

बाल विकास परियोजना कार्यालय, जहानाबाद में मनाया गया पोषण सप्ताह, दी गई कई अहम जानकारी

जहानाबाद - बाल विकास परियोजना कार्यालय, जहानाबाद में पोषण सप्ताह मनाया गया।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बाल विकास परियोजना कार्यालय में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओ,सहायिकाओं एवं अन्य महिलाओं के बीच कुपोषण मुक्त एवं स्वस्थ समाज बनाने, सही पोषण के लिए खान पान में मोटे अनाज को प्राथमिकता, गर्भवती महिलाओं की उचित देखभाल , इत्यादि की जानकारी दी गई।

इस बीच हब एवं वन स्टॉप सेंटर के क्रियाकलापों की भी पूरी जानकारी दी गई। महिलाओं के बीच वन स्टॉप सेंटर का मोबाइल नंबर 9771468014 की जानकारी दी गई ताकि हिसा से पीड़ित महिलाएं अपनी समस्या का समाधान करा सकें। पोषण अभियान में उपस्थित महिलाओं को सही पोषण के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जहानाबाद के द्वारा शपथ ग्रहण भी करवाया गया। 

उक्त कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती सुचिस्मिता पद्म,वन स्टॉप सेंटर की केन्द्र प्रशासक , ज्योत्सना कुमारी,केस वर्कर अजुषा कुमारी,हब के कर्मी शैलेश कुमार उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

शिक्षक दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने शिक्षक/शिक्षिकाओं को किया सम्मानित, दी शुभकामनाएं और बधाई

जहानाबाद - आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर जिला पदाधिकारी, जहानाबाद श्री रिची पाण्डेय द्वारा जिले के 06 शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी ने जहानाबाद जिले के समस्त शिक्षकों को शिक्षा दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही अपील किया कि वे आने वाले भविष्य को सुदृढ़ बनाने के लिए अपना पूरा योगदान दें तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। 

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जहानाबाद जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 शिक्षक/शिक्षिकाओं को शिक्षा दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया है, जिसमें संजय कुमार, उर्दू मध्य विद्यालय जहानाबाद, श्रीमती सुप्रिया शर्मा, +2 उच्च विद्यालय, काको, श्रीमती मीनू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय कामदेव विगहा, जहानाबाद, श्रीमती अनु गुप्ता, मध्य विद्यालय अलीगंज पाली, घोषी, श्रीमती प्रेमलता, मध्य विद्यालय मुरगाॅव, हुलासगंज तथा श्री ब्रजेश कुमार, मध्य विद्यालय बौरी, हुलासगंज को प्रशस्ति-पत्र, शाॅल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रौशन आरा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री आनन्द कुमार, शिक्षा कार्यालय कर्मी श्री उमेश कुमार सिन्हा, मो0 मुजफ्फर हसन उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

थाना अध्यक्ष ने अपनी सूझ बूझ से दो समुदायों के बीच होने वाले टकराव को टाला, आरोपी यूवक को भेजा जेल

जहानाबाद - जब कोई भी मामला दो समुदायों से सम्बंधित उजागर होते ही उचित कार्रवाई किया जाता है, तो उस परिवेश में शा॑ती कायम होते देर नहीं होती। इसी कड़ी में शकूराबाद थाना में एक मामला दो समुदायों से सम्बंधित लव स्टोरी का मामला आया। मामला को गम्भीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने तत्काल प्रभाव से कारवाई किया,और बिना कोई देर किए हुए आरोपित यूवक को गिरफ्तार करने में सफल रहे।

थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि एक लड़की ने लिखित आवेदन दिया, उसमें उल्लेख किया कि उसके साथ दुसरे कौम के यूवक द्वारा गलत तरीके से मेरे साथ फोटो खिंच कर, मुझे ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा है। उसने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया कि उस यूवक का कपड़ा का दुकान शकूराबाद बाजार में है,और मैं उसी दुकान में कपड़ा खरीदारी हेतु गया था। चूंकि वह दुकानदार मेरे ही गांव का है।पर॑तु उसने गलत तरीके से मेरे साथ फोटो खिच लिया,और मुझ बार बार ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा है। 

थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि चूंकि मामला दो संप्रदाय का बीच का है, इसलिए तत्काल मामला को गम्भीरता से लेते हुए यूवक को गिरफ्तार कर लिया गया। वही उन्होंने बताया कि चूंकि मामला महिला से सम्बंधित है। यूवक को महिला थाना जहानाबाद को, लड़की द्वारा लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई और यूवक को जहानाबाद न्यायालय भेज दिया गया। 

वही महिला थाना अध्यक्ष जहानाबाद सत्या स्वरुप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताई कि लड़की के लिखित आवेदन के आलोक में मामला को दर्ज कर यूवक को जेल भेज दिया गया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जिले के बाल विद्या मंदिर में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

जहानाबाद भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर जहानाबाद जिले के अंतर्गत बाल विद्या मंदिर जहानाबाद के प्रांगण में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।  

इस मौके पर समस्त विद्यालय परिवार ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वही विद्यालय के निदेशक अक्षय कुमार के द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया l 

विद्यालय के निदेशक अक्षय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन हम सभी शिक्षकों के आदर्श है। हमें उनके किए गए कार्यों से हमेशा मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए। क्योंकि शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता होता है विद्यालय एवं समाज के बीच की कड़ी होने के कारण शिक्षक की समाज निर्माण में अहम भूमिका होती हैl सभी विद्यालय परिवार एक अच्छे शिक्षक के कर्तव्य को निर्वहन करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं l

उक्त मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य कंचन माला कुमारी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे l

जहानाबाद से बरुण कुमार