सदर विधायक ने किया नमो चेस क्लब का उद्घाटन, बच्चे सीखेंगे शतरंज के गुढ़
,हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन करेगा संचालित, सदर विधायक ने उपलब्ध कराया क्लब के लिए स्थान
हज़ारीबाग: जिला शतरंज संघ, हजारीबाग के प्रयास को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मूर्त रूप देने का काम किया। मंगलवार को विधायक मनीष जायसवाल के आवासीय परिसर में नमो चेस क्लब का विधिवत उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि खुद हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने फीता काटकर किया। क्लब के उद्घाटन के अवसर पर विधायक मनीष जायसवाल ने चेस पर हाथ भी आजमाया वहीं कई खिलाड़ियों के प्रतिभा को देखकर उन्होंने तालियां बजाकर उनका हौसला भी बढ़ाया ।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि मानसिक विकास के लिए शतरंज बेहद जरूरी खेल है। उन्होंने कहा कि यह क्लब हजारीबाग में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय शतरंज प्रतियोगिता के पहले खिलना सुखद है और हजारीबाग के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा।
नमो के क्लब के माध्यम से जहां हजारीबाग के प्रतिभावान बच्चे निःशुल्क शतरंज के गुर सीखेंगे वहीं उनकी प्रतिभा को बेहतर मंच भी मिलेगा ।
नमो चेस क्लब में फिलहाल शनिवार और रविवार को के प्रशिक्षक द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। बच्चे प्रतिदिन शाम में 3:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक आकर चेस खेल सकेंगे और शनिवार को 2:00 बजे से 6:00 बजे तक एवं रविवार के दिन 11:00 बजे से 6:00 बजे तक के प्रशिक्षक के नेतृत्व में चेस खेल के शौकीन शतरंज की चाल चलने की कला सीखेंगे। इसके लिए हजारीबाग जिला शतरंज संघ की ओर से बतौर प्रशिक्षक राजन शाह, दीपक लाल शाह एवं शैलेश कुमार प्रशिक्षण देंगे और हजारीबाग में विशेष के क्षेत्र में प्रज्ञानंदा तैयार हो इसके लिए कार्य करेंगे।
हजारीबाग जिला शतरंज संघ के सदस्यों ने विधायक मनीष जायसवाल के प्रति आभार जताया और चेस क्लब खोलने के लिए धन्यवाद दिया ।
नमो चेस क्लब का शुरुआत हजारीबाग में आगामी 22 नवंबर से 26 नवंबर 2023 तक विनोबा भावे विश्वविद्यालय में आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता को ध्यान में रखकर किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से लगभग 800- 1000 खिलाड़ी के भाग लेने की संभावना है। यह टूर्नामेंट झारखंड राज्य के इतिहास में सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा जिसमें हजारीबाग से चेस खिलाड़ियों की भागीदारी अत्यधिक सुनिश्चित हो इसे लेकर इसकी शुरुआत की गई है ।
मौके पर विशेषरूप से जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष करण जायसवाल, अधिवक्ता मनीष चंद्र, सचिव मनमीत अकेला, सह-सचिव ब्रजेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजन शाह, सुमन कुमार, शैलेश कुमार, आलोक कुमार, बबीता कुमारी, प्रवीण शर्मा, अर्थ खंडेलवाल,दीपक लाल शाह, सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, विधानसभा क्षेत्र के सह-विधायक प्रतिनिधि विशाल वाल्मिकी, खेलकूद विभाग के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, कल्याण, मत्स्य और पशुपालन विभाग के विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यादव, जयप्रकाश, अनिल मिश्रा, दिलीप गोप, सिहान उदय कुमार, विशेषांक, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
Sep 05 2023, 19:27