*अभियान चलाकर निराश्रित गोवंशों को पकड़ा*

गोण्डा। मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार गोण्डा- अयोध्या मार्ग पर नवाबगंज, कटरा, करनैलगंज रेलवे क्रासिंग के आसपास सड़कों व अन्य स्थानों पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को पकड़ने का अभियान चलाया।

इस अभियान में के आसपास के सभी सांड़ों को पकड़ा गया। उन्होंने अपनी टीम के साथ सभी गोवंशों को पड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया गया। और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि राजमार्गों एवं बाजारों में घूम रहे निराश्रित गोवंशों पर विशेष ध्यान दिया जाय। और इनको तत्काल पड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाए ताकि यह रोड पर या बाजार में घूमने ना पायें।M

*अवैध कच्ची शराब की दबिश के दौरान 300 किलो लहन कराया नष्ट*

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी विभाग द्वारा करियापुरवा थाना कोतवालीनगर, भावजीतपुर, विश्वोहरपुर थाना छपिया, तुलसीपुर थाना नवाबगंज, बालपुरजाट थाना कोतवाली देहात में क्षेत्र 1 सदर, क्षेत्र 2 मनकापुर, क्षेत्र 3 तरबगंज, क्षेत्र 4 करनैलगंज की संयुक्त टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में दबिश देकर प्रवर्तन कार्यवाही की गई।

उन्होंने बताया है कि दबिश के दौरान लगभग 62 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया, बनाने का उपकरण तथा मौके पर 300 किलो लहन नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत 03 अभियोग पंजीकृत किया गया।

*डीएम ने किया मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारंभ*

गोण्डा । गोण्डा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का एलबीएस डिग्री कॉलेज में शुभारंभ किया। इस योजना के तहत गरीब एवं मेधावी छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था है। जिलाधिकारी ने छात्रों का स्वागत करते हुए बताया कि यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है।

यह योजना छात्रों के सपनों को पूरा करने लिये महत्वपूर्ण योजना है। जो गरीब एवं मेधावी छात्र जनपद से बाहर कोचिंग की सुविधा नहीं ले सकते, उन्हें अपने जनपद में ही परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था मिलेगी। नि:शुल्क कक्षाओं का संचालन विषय विशेषज्ञों द्वारा होगा। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी अपना मार्गदर्शन देंगे। छात्रों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें, इससे आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क कोचिंग व्यवस्था आपको लक्ष्य प्राप्ति में सही दिशा दिखाएंगी, किंतु मेहनत आपको ही करना है। उन्होंने छात्रों से कहा कि विषयों का गहराई से अध्ययन करें एवं लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हुए पर्याप्त समय दें, जिससे आपको मन मुताबिक परिणाम मिल सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। जो लोग कड़ी मेहनत करते हुए अपने समय का सदुपयोग करते हैं, उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होती है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि परीक्षाओं की तैयारियों के लिए बदले हुए पैटर्न के हिसाब से पढ़ाई करें। साथ ही पढ़ाए गए पाठ्यक्रमों का बार-बार अध्ययन करें। कोचिंग व्यवस्था परीक्षाओं के पाठ्यक्रम के हिसाब से आपका मार्गदर्शन अवश्य करेगी, परंतु आपका अध्ययन के प्रति ज्यादा समय देने एवं समर्पण भाव ही आपको सफलता दिलाएगी। इस मौके पर प्राचार्य एलबीएस पीजी कॉलेज रवींद्र कुमार पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी सहित सभी संबंधित अधिकारी व छात्र, छात्रायें उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी ने शहर की सड़कों को जाम से निजात दिलाने के लिए उठाया कदम*

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गोण्डा के नगर क्षेत्र की सड़कों को जाम और अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है। इस अभियान के तहत एक ओर जहां, सड़कों के किनारे के अतिक्रमण को हटाने का काम किया जाएगा। वहीं, वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी।

जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को अपने पर्यवेक्षण में नगर सीमा में अतिक्रमण चिन्हित कराते हुए सम्बन्धित व्यक्तियों को इसे खुद ही हटाने के लिए लिखित रूप से सूचित करने के निर्देश दिए हैं। स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयसीमा में अतिक्रमण विद्यमान रहने पर नगर पालिका के संसाधनों से इसको हटवाना सुनिश्चित किया जाएगा। इस कार्य में नगर मजिस्ट्रेट के निदेर्शानुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा भी विभागीय संसाधनों की उपलब्धता कराते हुए अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाएगा।

असल में, गोण्डा नगर क्षेत्र में मुख्य मार्गों के किनारे जगह-जगह गुमटी रखे होने, कई दुकानदारों द्वारा रोड की पटरी/ नाली पर अतिक्रमण करने तथा सड़क पर मनमाने ढंग से वाहनों को खड़ा करने से जनसामान्य को आवागमन में काफी असुविधा होती है। रोड की पटरियों पर ही नहीं बल्कि राजकीय चिकित्सालयों एवं विद्यालयों की बाउन्ड्रीवाल पर भी अवैध कब्जे की स्थितियां देखी जा रही हैं। इस प्रकार के अतिक्रमण के चलते नगर क्षेत्र में आए दिन जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए नगर क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त बनाने हेतु विशेष अभियान संचालित करने का फैसला लिया गया है।

डीएम ने नगर क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग हेतु उपयुक्त स्थान चिन्हित करने की जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी नगर को दी गई है। उन्होंने एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से पार्किंग स्थल चिन्हीकरण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।डीएम ने साफ किया है कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान नगर मजिस्ट्रेट के साथ क्षेत्राधिकारी नगर पर्याप्त पुलिस बल के साथ उपस्थित होकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

*पोषण माह को सभी विभाग मिलकर बनाएं सफल - जिलाधिकारी*

गोण्डा । ईबच्चों, किशोरियों व महिलाओं को सुपोषित बनाने की मुहिम शुरू हो गई है। सोमवार को गोण्डा के कलेक्ट्रेट परिसर से पोषण माह की शुरूआत करते हुए डीएम ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पोषण रथ एक महीने तक जिले के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूम कर महिलाओं और बच्चों को पोषण को लेकर जागरूक करने का काम करेगा।

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को शपथ दिलाकर राष्ट्रीय पोषण अभियान को गति प्रदान की। यह राष्ट्रीय पोषण माह अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलकर इस अभियान को सफल बनायें। आमजन के बीच में सुपोषण के बारे व्यापक में जागरूकता फैलाएं जिससे कि भारत सुपोषित हो सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, एसडीएम सदर वीके सिंह व अन्य संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताएं पोषक तत्वों के महत्व

पोषण माह के शुभारंभ के अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानव शरीर के लिये जरूरी कई पोषक तत्वों के बारें में बताया। उनके द्वारा आयरन, कैल्शियम, विटामिन डी, विटामिन 12 आदि के द्वारा होने वाले लाभ व उनके स्त्रोत के बारे में बताया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट परिसर से रैली निकालकर लोगों को पोषण अभियान के बारे में जागरूक किया।

30 सितंबर तक चलेगा पोषण माह अभियान

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 2018 से प्रारम्भ होकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किया जाएगा। अभी तक पाँच पोषण माह सफलता पूर्वक आयोजित किए जा चुके है। इस साल पोषण माह की थीम है “सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत”। इस वर्ष पोषण माह के तहत जीवन की मुख्य तीन अवस्थाओं को केंद्रित करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह अवस्थाएं हैं गर्भावस्था, शैशवावस्था बाल्यावस्था और किशोरावस्था जिसमें थीम के आधार पर सभी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

*अभियान चलाकर निराश्रित गोवंशों को पकड़ा*

गोण्डा । सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार गोण्डा- अयोध्या मार्ग पर पाण्डेयपुर, सुल्तानजोत, व दर्जीकुंआ तक के आसपास राजमार्गों व अन्य स्थानों पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को पकड़ने का अभियान चलाया।

इस अभियान में दर्जीकुंआ के आसपास में 09 सांड़ को पकड़ा गया। उन्होंने अपनी टीम के साथ सभी गोवंशों को पड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया गया। और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि राजमार्गों एवं बाजारों में घूम रहे निराश्रित गोवंशों पर विशेष ध्यान दिया जाय। और इनको तत्काल पड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाए ताकि यह रोड पर या बाजार में घूमने ना पायें।

*अवैध कच्ची शराब की दबिश के दौरान 100 किलो लहन व 3 अभियोग पंजीकृत किया गया*

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी विभाग द्वारा रानीपुरवा थाना कोतवाली नगर, भोरहा, नायनजोत, दानेपुर हथनी थाना छपिया, रमईपुरवा, थाना नवाबगंज, छिटनापुर थाना कटरा में क्षेत्र 1 सदर, क्षेत्र 2 मनकापुर, क्षेत्र 3 तरबगंज, क्षेत्र 4 करनैलगंज की संयुक्त टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में दबिश देकर प्रवर्तन कार्यवाही की गई।

उन्होंने बताया है कि दबिश के दौरान लगभग 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया, बनाने का उपकरण तथा मौके पर 100 किलो लहन नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत 03 अभियोग पंजीकृत किया गया।

*एसडीएम ने अभियान चलाकर निराश्रित गोवंशों को पकड़ा*
     
   गोण्डा ।  रविवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी करनैलगंज द्वारा तहसील करनैलगंज के आसपास राजमार्गों व अन्य स्थानों पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को पकड़ने का अभियान चलाया।


उन्होंने अपनी टीम के साथ सभी गोवंशों को पड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया गया। और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि राजमार्गों एवं बाजारों में घूम रहे निराश्रित गोवंशों पर विशेष ध्यान दिया जाय।

इनको तत्काल पड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाए ताकि यह रोड पर या बाजार में घूमने ना पायें।
*परिवार परामर्श केन्द्र में 3 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी*

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल के निर्देशन परामर्शदाताओं ने बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 03 जोड़ो को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण

गंगाधर शुक्ल, राजमंगल मौर्य, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, यशोदा नन्दन त्रिपाठी , संतोष ओझा, उ0नि0 तसरीफ अहमद, म0का0 रोशन आरा, म0का0 नेहा सिंह आदि मौजूद रहे।

*गोवंश की तस्करी करने वाले 4 शातिर गिरफ्तार, टाटा मैजिक में लदे 3 गोवंश बरामद*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।

निर्देश के अनुक्रम में थाना धानेपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर गोवंशों को ले जाने वाले 04 तस्करों-01. हनीफ, 02. रईश अहमद, 03. शाद आलम उर्फ सद्दू, 04. मुमताज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अदद गोवंश बरामद किया गया तथा परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद टाटा मैजिक को सीज किया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना धानेपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।