ज़िला स्तरीय माईनिंग टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, अवैध खनन गतिविधि रोकथाम के मद्देनजर दिये गये कई आवश्यक निर्देश
हजारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय माईनिंग टास्क फोर्स की मासिक बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में बालू, पत्थर, कोयला के अवैध खनन एवं व्यापार, परिवहन की रोकथाम सहित टास्क फोर्स की पिछली बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन पर गहन समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने एनजीटी (माननीय हरित न्यायाधिकरण) के आदेश के आलोक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु विभिन्न स्थलों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में अस्थाई चेक नाका के माध्यम से अवैध परिवहन रोकथाम करने के संदर्भ में अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी से चेकनाका स्थल के अलावा तस्करी के अन्य मार्गों का चिन्हितीकरण कर संयुक्त रूप से सघन जांच का निर्देश दिया। विभिन्न अंचलों अंर्तगत यथा मेरु, झुमरा, बोंगा, नरकी में अवैध रुप से स्थापित क्रशरो के विरुद्ध टास्क फोर्स के सदस्यो को निरंतर कारवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही ध्वस्त किए जा चुके क्रशरों, बंद खादानो में पुनः खनन माफिया गतिविधि संचालित करने की संभावना के बाबत जानकारी संग्रहित करने, सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया।
मौके पर पुलिस कप्तान चोथे मनोज रतन ने भू-माफिया, दलालों एवं फर्जीवाड़ा करने वालों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई सहित सीसीए तड़ीपार के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश थाना प्रभारियांे को दिया। साथ ही उन्होंने जमीन के संबंध में विवाद एवं फर्जीवाड़ा के क्रम में अपराधिक घटनाओं को कम करने के लिए बिचौलियों का मनोबल तोड़ने के लिए कार्रवाई करने पर बल दिया। साथ वन क्षेत्र में अतिक्रमण व अवैध कब्जा पर वन विभाग, अंचलाधिकारी से समन्वय बनाकर अतिक्रमन मुक्त करने के लिए माफियाओं पर नियंत्रण व कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया।
बैठक में दिये गये कई निर्देश
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटर यान निरीक्षक द्वारा खनिजों के पकड़े गए वाहनो पर खनन अधिनियम के तहत दंड अधिरोपण हेतू की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अवैध खनन,परिवहन की रोकथाम हेतु जिले के सभी थाना प्रभारी व संबंधित सीओ को समन्वय बनाकर अवैधकर्ताओ पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
साथ ही ईचाक में पुनः खनन/क्रशर शुरू करने के मामले पर सजग रहने, डाडी में फायर क्ले चोरी कर उपयोग न हो यह सुनिश्चित करने, ईचाक में बुशर के लिए बिजली चोरी करने के मामले पर एसडीओ को नियमित निरीक्षण करने, फर्जी चलाने का सत्यापन चेक पोस्ट पर करने का निर्देश संबंधितों को दिया गया। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी को हर कार्रवाई के बाद रेफर किये गये वाहनों से जुमार्ना वसूलने, भूमि संबंधी मामलों को संवदेनशीलता के साथ एवं विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की रक्षा करने में सभी अंचलाधिकारियों की महत्वपूण भूमिका है।
उन्होंनें सभी अंचलाधिकारियों को अपना कार्य अच्छे तरीके एवं संवेदनशीलता से करने की ताकिद की। साथ ही उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी को संबंधित अंचलों के साथ समन्वय करते हुए अभियान की समीक्षा एवं नेतृत्व करने का निर्देश दिया
जुलाई माह में की गई टास्क फोर्स की कार्रवाईयां
मौके पर खनन अधिकारी ने जानकारी दी कि जुलाई माह में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 31 कारवाई करते हुए 81 अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को जब्त किया गया है।
खनन विभाग द्वारा 7 बालू लदे वाहनों वाहनों से 1.20 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। जबकि परिवहन विभाग द्वारा 14 वाहनों से परिवहन नियमो के उल्लंघन मामले में 2 लाख रुपए, 7 वाहनों पर तिरपाल नहीं ढक कर परिवहन मामले में 14 हजार एवं 7 ओवरलोड वाहनों से 2.15 लाख रूपए का दण्ड की वसूली की गई है। जबकि विभिन्न अंचलों के द्वारा 17 बालू, कोयला आदि खनिज लदे वाहनों मालिक/ड्राइवर के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
वन विभाग के पश्चिमी वन प्रमंडल द्वारा जुलाई माह में 30 टन एवं 100 बोरा कोयला दो 14 ट्रक जब्त करते हुए 3 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। पूर्वी वन प्रमंडल द्वारा 100 सीएफटी पत्थर जब्त किया गया है।
मौके पर उपायुक्त के आलावा एसडीओ सदर विधा भूषण कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, एसडीओ बरही पूनम कुजूर, डीएफओ, जिला खनन पदाधिकारी, डीएसपी सदर समेत सभी सीओ एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
Sep 04 2023, 14:47