पूर्व मुखिया प्रत्याशी सौरभ सरदार के हत्या से जुड़े केस में पिता को अपराधियों द्वारा केस को उठाने के लिए मिल रहा धमकी

जहानाबाद - अपराधी द्वारा आपराधिक घटनाओं के अ॑जाम देने के बाद,अब एक नया फरमान जारी किया गया है कि केस को उठा लो,वरना अ॑जाम भुगतने को तैयार रहो। जी हां चौंकिए नहीं यह वाक्या परसबिगहा थाना से जूड़ा मामला है, जहां ग्राम करौता निवासी सौरभ सरदार पूर्व में गोनमा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रह चुके थे। जिन्हें बीते साल दिनांक 13/4/22 को अपराधियों द्वारा सरदार के गांव में ही गोली मार दिया था।

घायलावस्था में तत्काल उपचार हेतु पटना निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।पर॑तु सरदार को बचाया नहीं गया,वही सरदार ने मौत के पूर्व ही अपराधी का नाम पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज करा चुके थे।

यहां यह बता दें कि चूंकि मामला न्यायालय में चल रहा है,पर॑तु अपराधियों द्वारा मृतक सरदार के पिता जी को केस को उठा लेने की दबाव बनाने की बात सामने आई है। व

ही स्व सरदार के पिता अखिलेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरदार के हत्या में शामिल आरोपी डि॑पल कुमार द्वारा बार बार धमकी दिया जा रहा है कि केस उठा लो अन्यथा बुरा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। उन्होंने यह भी बताया कि मुझे डर है कि पुनः अपराधी द्वारा मेरे साथ भी कोई अप्रिय घटना का अ॑जाम देने में सफल हो सकते हैं।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जिले के गरीब परिवार का सहारा बना है राधा स्वामी संगठन, कई वर्षों से बेटियों की शादी में कन्यादान योजना के तहत कर रहा आर्थिक मदद

जहानाबाद - जिले में कई वर्षों से सक्रिय होकर राधा स्वामी संगठन कन्यादान में कर रही है आर्थिक मदद राधा स्वामी संगठन द्वारा कन्यादान योजना से गरीब परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचा रही है"।

राधा स्वामी संगठन के उप केंद्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा का कहना है कि राधा स्वामी संगठन एक महत्वपूर्ण पहल के तहत "कन्यादान योजना" की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह पहल, समाज में समानता और सामाजिक संरचना को बढ़ावा देने के लिए है और गरीब लड़कियों को उनके विवाह के समय आवश्यक सामग्री देने में मदद करेगा।इस "कन्यादान योजना" के अंतर्गत, राधा स्वामी संगठन गरीब परिवारों की मदद करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है

लगातार कई वर्षों से कन्याओं के विवाह के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान करना एवं गरीब परिवारों को विवाह के लिए ₹1 लाख रुपये तक का आर्थिक सहायता प्रदान करना, ताकि वे अपने विवाह संबंधित खर्चों को पूरा कर सकें, एवं दो या चार पहिया वाहनों में 40% तक का अनुदान भी दे रही है ।

कहा कि राधा स्वामी संगठन का उद्देश्य गरीब परिवारों के लिए जीवन को बेहतर बनाना है, और "कन्यादान योजना" इस मार्ग में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल गरीब लड़कियों के लिए एक बेहतर भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है और समाज के साथी और सहायक के रूप में कार्य कर रहा है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जामुक पंचायत में आयोजित किया गया विधिक जागरूकता कार्यक्रम, लोगों को दी गई कई अहम जानकारी


जहानाबाद - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना एवं डॉ राकेश कुमार सिंह जिला एवं सत्र सह न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के निर्देशानुसार जहानाबाद जिले के जामुक पंचायत में बिहार पीड़ित प्रतिकर अधिनियम एवं राष्ट्रीय लोक अदालत विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम स्थानीय मुखिया फुलेश्वर रजक के अध्यक्षता में आयोजित हुई।

विधि विशेषज्ञ पैनल अधिवक्ता रमेश प्रसाद ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की बिहार राज्य में पीड़ितों के लिए भी प्रतिकार राशि देने का प्रावधान राज्य सरकार के द्वारा किया गया है विभिन्न प्रकार के मुकदमों के पीड़ित पक्ष इसके लाभ लेने से जानकारी के अभाव में वंचित रह जाते हैं। यह सभी को जानना आवश्यक है कि यह प्रतिकार राशि किन्हे और कब और कितनी राशि मिलेगी इसके लिए क्या-क्या विधिक प्रक्रिया का पालन करना होगा और कहां से यह प्रतिकार राशि प्राप्त की जा सकेगी इस विषय पर विस्तार पूर्वक इनके द्वारा जानकारी दी गई।

वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत विषय पर प्रतिमा कुमारी पारा विधिक स्वयंसेवक ने उपस्थित ग्रामीण को संबोधित करते हुए कही की राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितंबर को आयोजित हो रहा है लोगों को छोटे-मोटे मुकदमे से निपटारा कराने के लिए निशुल्क व्यवस्था है आम जनों को सहयोग करते हैं किन्हीं को सहयोग की आवश्यकता है हम सभी लोग इस कार्य के लिए हमेशा सदैव उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

एस.एस. कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष बने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य


जहानाबाद - एस.एस. कॉलेज, के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० (डॉ०) कृष्णानंद ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेशानुसार महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान प्राचार्य डॉ० सुधीर कुमार मिश्र ने उन्हें प्रभार सौंपा।

गौरतलब है कि महाविद्यालय के निवर्तमान प्राचार्य का स्थानांतरण एस० सिन्हा कॉलेज , औरंगाबाद किया गया है। प्रभारी प्राचार्य के रूप में प्रो० कृष्णानंद के पदभार ग्रहण करने से शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्य काफी हर्षित दिखे।

सभी लोगों ने एक सुर में यही कहा कि माननीय कुलपति महोदय ने प्रो० कृष्णानंद को प्रभारी प्राचार्य बना कर उनकी प्रशासनिक क्षमता व कार्यकुशलता को प्रमाणिकता प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि प्रो० कृष्णानंद ने इस महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक, परीक्षा नियंत्रक, एन.एस.एस के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष के रूप में अपने लंबे अनुभव व प्रशासनिक क्षमता से सबों को प्रभावित किया है।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य को बधाई देने वालों में डा० श्रीनाथ शर्मा , डॉ० बाल भगवान शर्मा , डॉ० श्यामाकांत शर्मा, डॉ० अरुण कुमार ,विनोद कुमार रॉय, सुनील कुमार सिंह,सुबोध कुमार सुमन ,अनिल कुमार द्विवेदी , रामजीवन पासवान, प्रेम कुमार, विवेक मोहन, अभिषेक कुमार आदि शामिल थे।

उनका हार्दिक स्वागत करते हुए सभी कर्मियों एवं प्राध्यापकों का एक स्वर में कहना रहा कि प्रो० कृष्णानंद के कुशल प्रशासनिक नेतृत्व में काम करने के मिले अवसर को वे अपना सौभाग्य समझते हैं। उन्होंने प्राचार्य को हरसंभव सहयोग करने का वादा किया।

प्रो० कृष्णानंद ने कुलपति महोदय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय में मेरा ज़ोर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा , अतिरिक्त क्षमता निर्माण , नामांकन लक्ष्यों को प्राप्त करने एवं शैक्षणिक समावेशन पर रहेगा। साथ ही यूजीसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए काॉलेज परिसर में मानवीय मूल्यों ओर नैतिकता की संस्कृति को यथासंभव समाहित करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर अपनी अडिग प्रतिबद्धता दोहराई।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद: बिजली के कर॑ट लगने से बार्ड सदस्य की हुई मौत

जहानाबाद: जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमनग॑ज में एक बार्ड सदस्य की मौत बिजली के करंट से होने की बात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम जमनग॑ज में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया,जब नल जल योजना के तहत गांवों में पानी सप्लाई करने हेतु एक युवक मोटर चालू करने गया। 

ज्योंहि यूवक मोटर चालू करना चाहा कि स्टार्टर में हो रही बिजली प्रवाहित का शिकार हो हो गया। बताया जाता है कि युवक जमनग॑ज निवासी बबलू दास बार्ड न 01 का बार्ड सदस्य था।बबलू को बिजली के कर॑ट लगते ही गांव में अफरा तफरी मच गया तथा ग्रामिणो ने तत्काल जहानाबाद सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बबलू दास बार्ड न 01 का बार्ड सदस्य था। जिसके जिम्मे नल जल योजना की जिम्मेदारी थी। लोगों ने बताया कि प्रतिदिन बबलू नल जल योजना का मोटर चालू कर गांवों में पानी सप्लाई करता था।

वही आज भी प्रतिदिन की भांति मोटर चालू करने गया तो,स्टार्टर में अचानक बिजली प्रवाहित हो गया और बिजली के कर॑ट से बुरी तरह घायल हो गए,हमलोग तत्काल जहानाबाद सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही बार्ड सदस्य के परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद: फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता

 

जहानाबाद: जिले के पुलिस अधीक्षक दिपक र॑जन ने अपराध को रोकने तथा अपराधियों के खिलाफ लगातार कारवाई करने का प्रयास किया जा रहा है।

जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में हर स्तर कारवाई करने में सफल भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम व॑दना निवासी त्रिलोकी नारायण उर्फ शत्रुघ्न शर्मा उर्फ धोनी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाया।

 पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार त्रिलोकी नारायण के बिरुध घोषी थाना में 147/22,385/21 तथा 383/21 धारा 392 जैसा जघन्य अपराध दर्ज था ।जो अभी तक फरार चल रहा था।

 फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार करने हेतु, जहानाबाद पुलिस अधीक्षक दिपक र॑जन ने अनुम॑डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस रिलीज़ जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि फरार चल रहे त्रिलोकी नारायण के गुप्त ठिकाने की जानकारी प्राप्त किया। 

ज्योंहि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ तो, एस टी एफ के सहयोग से ,फरारी तथा पुलिस के लिए बन रहा सिरदर्द अपराधी त्रिलोकी नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया। तथा जहानाबाद न्यायालय भेज दिया गया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

*राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला जज ने न्यायिक पदाधिकारी के साथ की बैठक*

जहानाबाद: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक दिनांक 9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता को लेकर डॉ राकेश कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद ने अपने प्रकोष्ठ में न्यायिक पदाधिकारी के साथ की बैठक। 

जिला जज ने बैठक उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी गण से कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मुकदमों का निष्पादन करने के लिए सार्थक पहल करें अब तक किए गए प्री सिटिंग लक्ष्य से काफी कम है। 

लक्ष्य हासिल करने के लिए विधिज्ञ संघ के विद्वान अधिवक्ता गण पारा विधिक स्वयं सेवकगण एवं थाना अध्यक्षों का सहयोग प्राप्त करें। निरंतर सभी से समन्वय बनाकर ही कार्य करने से सफलता हासिल होती है। सभी के सहयोग से ही लक्ष्य हासिल हो सकता है। विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए लचीला रुख अपनाते हुए निष्पादन करने की दिशा में सार्थक पहल होनी चाहिये। उन्होंने विशेष रूप से न्यायिक दंडाधिकारी से कहां की और अधिक सुलहनिय अपराधीक मामलों को चिन्हित कर नोटिस बनाकर तमिल करने के लिए सार्थक पहल करें।

      

प्राधिकार सचिव राजेश पांडेय ने बतलाया कि 1500 से अधिक मामलों को चिन्हित कर नोटिस निर्गत कर पारा विधिक स्वयंसेवक एवं थाना अध्यक्षों के माध्यम से तमिल करने हेतु दी गई है। नोटिस तामील कराने हेतु पुलिस अधीक्षक को भी पत्र भेजी गई है। लगभग 40 से अधिक मामलों का प्रि सीटिंग किया जा चुका है। 

इसमें और तेजी लाने के लिए पारा विधिक स्वयंसेवक को निर्देश भी दिया गया है। आज भी अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में अभियोग बाद 527/2019 रवि कुमार बनाम धनंजय कुमार के मामले का निपटारा पारा विधिक स्वयंसेवक अरुण कुमार सिंह के सार्थक पहल से किया गया।

 इस बैठक में मोतिस कुमार प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंदिता सिंह, राकेश कुमार नंबर वन, जावेद अहमद खान, पुष्पम कुमार झा, रेश्मि, कुमार कौशल किशोर, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रंजीत कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विकास कुमार झा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अमरजीत कुमार, कुलदीप, प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्यायालय निवेदिता कुमारी, मुंसिफ प्रेरणा सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, अनिमेष कुमार सुश्री डिंपी वैभव कुमार,आलोक कुमार, उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

भाजयुमो जहानाबाद जिला इकाई ने शिक्षा विभाग के द्वारा छुट्टियों में कटौती के खिलाफ किया पुतला दहन

 

जहानाबाद: भारतीय जनता युवा मोर्चा जहानाबाद जिला इकाई द्वाराजहानाबाद नगर के अरवल मोड़ पर जिलाध्यक्ष रवि शेखर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन शिक्षा विभाग द्वारा सनातन धर्मालंबियों के 12 पर्व के छुट्टी कटौती के खिलाफ किया गया।

 इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुमार देव ने कहा कि बिहार सरकार अफसरों के प्रभाव में सनातन धर्मालम्बियों के शिक्षा विभाग में प्रदत्त 12 महत्वपूर्ण छुट्टियों में कटौती कर राज्य के अधिसंख्य नागरिकों के भावनाओं को आहत करने का काम किया है। सरकार की मंशा किसी समूह विशेष के प्रति तुष्टिकरण का प्रतीत होता है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि शेखर ने कहा कि अगर नीतीश सरकार छुट्टियों में कटौती के निर्णय को वापस नहीं लेती है, तो भाजपा सड़क पर उतरने को मजबूर होगी। 

आज हम सिर्फ पुतला दहन किए हैं, आने वाले दिनों में अगर निर्णय वापस नहीं होता है तो सड़क पर आंदोलन एवं जनजागृति अभियान चला कर इनके भेदभावपूर्ण रवैया Zero उजागर करेगी। नीतीश कुमार सत्ता के लालच में चंद लोगों को खुश करने के लिए यह धृतराष्ट्र की तरह निर्णय ले रहे हैं।क्या प्रदेश के बड़ी आबादी को आपके शासन में उत्सवित होने का भी हक़ नहीं है, अगर यही रवैया शासन का रहा तो जनता गद्दी से उतारकर तुगलकी फरमान का बदला लेगी।

 इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री धीरज कुमार, अनिल ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष कृष्णकांत राय, शैलेश कुमार, मंत्री सर्वेश वर्मा, ब्रजेश कुमार, प्रवक्ता विनोद पाठक विधानसभा संयोजक महेन्द्र कुमार, भाजयुमो जिला महामंत्री धर्मवीर कुमार, उपाध्यक्ष सुजीत पासवान, मंत्री रौशन कुमार, शैलेन्द्र पाण्डेय, नगर उपाध्यक्ष ब्रजेश शर्मा, संतोष चंद्रवंशी, रिजू साव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जहानाबाद से बरूण कुमार

जहानाबाद: जिला जदयू अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में केंद्र की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मशाल जुलूस निकाल किया विरोध

जहानाबाद: के॑द्र सरकार के खिलाफ एक सितंबर से 20 सितंबर तक पोल खोल चलेगा अभियान--गोपाल शर्मा।

जहानाबाद: जिला जदयू ने 1सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक राज्य में केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएगी ।

इसका शुभारंभ शनिवार को जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में अंबेडकर चौक से अरवल मोड़ तक मशाल जुलूस निकाल कर जन विरोधी नीति का विरोध किया।इस अभियान का मकसद केंद्र की बीजेपी सरकार ने अनुसूचित जाति ,पिछड़ा ,अति पिछड़ा, एवं अन्य कमजोर वर्ग विरोधी चेहरे को उजागर करना है।इसको लेकर वैसे तमाम मुद्दों को जनता के बीच ले जाने की कोशिश है जिसका की प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सीधा प्रभाव जनता पर पड़ता है। प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राहुल शर्मा ने पोल खोल अभियान के दौरान उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण बिंदु को रखा।

 उन्होंने कहा कि, क्या बीजेपी की आनुसंगनिक संस्था यूथ फॉर इक्वलिटी और एक सोच एक प्रयास आरएसएस और भाजपा से नही जुड़ी है?क्या सच है की बीजेपी ने जिस यूथ फॉर इक्वलिटी और एक सोच एक प्रयास जो आरक्षण विरोधी संस्था है उनकी मदद से जातीय गणना के मामले को पटना हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने में बीजेपी नहीं है? भाजपा ने एक साजिश के तहत जातीय गणना रोकने का साजिश किया।इसके अलावा भाजपा अति पिछड़ा आरक्षण विरोधी है ।भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी सहित कई मुद्दे हैं।

आज इस अभियान में इन्हीं सब मुद्दों को जनता के बीच ले जाने की बात मगध प्रभारी विद्यानंद विकल कह रहे हैं. मगध प्रमंडल प्रभारी विद्यानंद विकल ने कहा की पहले चरण में 5 सितंबर तक यह अभियान चलेगा फिर दूसरे चरण में 7 सितंबर से 12 सितंबर तक प्रखंड मुख्यालय पर यह अभियान होगा और अंतिम चरण में 15 से 20 सितंबर तक घरों में काला झंडा जदयू के कार्यकर्ता और नेता लगाएंगे.

इस मशाल जुलूस में विधानसभा प्रभारी रविंद्र पटेल,शत्रुघ्न पासवान,पूनम कुशवाहा,जिला प्रदेश सचिव रंगनाथ शर्मा ,जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु,अभियान प्रभारी कमलेश कुमार वर्मा,विनय कुमार सिंह,नरेंद्र किशोर सिंह,कृष्ण मुरारी शर्मा,अश्विनी शर्मा,प्रमिला कुशवाहा,जुगेश दास,मुरारी यादव,अभिजीत आनंद ,प्रखंड अध्यक्ष ,रणधीर पटेल ,रामप्रवेश कुशवाहा,प्रेम कुमार पप्पु,विनय विद्यार्थी,नगर अध्यक्ष चंदन कुमार जुदागी मांझी,विनोद केशरी,वेंकटेश शर्मा,चंदन कुमार,गुलाम मुर्तजा अंसारी,मनीष शर्मा,मुकेश कुमार ,बैजनाथ शर्मा,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

संस्कृत भाषा के संरक्षण बिना देश की संस्कृति बचना असंभव: हरेरामाचार्य।

जहानाबाद: एस.के संस्कृत प्राथमिक सह माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर, शकुराबाद (जहानाबाद) में आज विश्व संस्कृत दिवस समारोह 2023 मनाया गया। जिसमे उद्घाटन कर्ता के रूप में

माननीय श्रीमंत 1008 स्वामी हरेरामाचर्य जी महाराज हुलासगंज एवं सरौती मठाधीश व माननीय श्रीमंत 1008 स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज जी ,गया व एमएलसी जीवन कुमार व डॉ इंदु कश्यप के द्वारा किया गया। 

इस कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे डॉ एस.के सुनील ने कहा कि संस्कृत विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है। इसका अध्ययन करके एक सभ्य नागरिक बन सकते हैं। श्री 1000 सुदर्शनाचार्य जी महाराज ने कहा संस्कृत की रक्षा करना मां का रक्षा करना के बराबर होती है। हमें संस्कृत की रक्षा करनी चाहिए। वही एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि संस्कृत से ही हमारी सनातन का पहचान है।

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महिला मोर्चा) डॉक्टर इंदु कश्यप ने कहा कि संस्कृत हमारी प्रत्येक भाषा की जननी है।

 यह देव की भाषा भी है।

 हमारे सनातन धर्म के रक्षक संस्कृत आज अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। संस्कृत भाषा विज्ञान भी है इसको इसरो वी नासा ने भी माना है।

इस अवसर पर छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिका एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार