*युवक ने फांसी लगाकर दी जान*

लखनऊ । राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

इंजीनियर रामबाबू निवासी- दतली थाना मलिहाबाद ने थाना ठाकुरगंज पर सूचना दिया कि शनिवार को समय करीब 1.47 बजे दोपहर को बन्धा रोड के पास चल रहे एक कन्सट्रक्शन साइट में काम करने वाले मजदूरों ने देखा कि एसबीएस कन्सट्रक्शन कम्पनी में जेसीबी चालक प्रताप ने अपने आवास- कमरा नंबर 18, टॉवर नंबर 15, प्रधानमंत्री आवास योजना में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

इस सूचना पर एसआई रंजीत कुमार पाठक मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि प्रताप पुत्र हरिप्रसाद उम्र करीब 30 वर्ष मूलपता- संडौरा, रामपुर कला जनपद सीतापुर ने अपने आवास के कमरे में छत के कुण्डे में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक का करीब एक वर्ष पूर्व विवाह हुआ था और मृतक के एक पुत्र है।

*विदेशी महिला के साथ रिक्शा चालक ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार*

लखनऊ । राजधानी के हजरतगंज में रिक्शा चालक ने विदेश महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर छेड़खानी करने लगा। लोगों ने देखा तो दौड़कर रिक्शा चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया। समय रहते लोगों ने देख लिया जिसकी वजह से विदेशी महिला के साथ कोई बड़ी अनहोनी घटना नहीं हो पायी। रिक्शा चालक नशे में धुत पाया गया। विदेशी महिला भी बदहोशी की हालत में मिली। पुलिस ने विदेशी महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने अनुसार विदेशी महिला लालबाग निषाद हॉस्पिटल के पास रहती है। विदेश महिला कहीं से रिक्शा पर बैठकर आ रही थी। रास्ते में शराब के नशे में रिक्शा चालक ने विदेशी महिला को भी कुछ नशीला पदार्थ खिलाफ दिया। इसके बाद जब वह बेहोशी की हालत में आ गयी तब उसे लेकर चिड़ियाघर गेट नंबर दो के पास लेकर गया और विदेशी महिला से छेड़खानी करने लगा।

रिक्शा चालक की इस हरकत को देखने के बाद लोग दौड़े और रिक्शा चालक को पकड़कर पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने रिक्शा चालक को हिरासत में लेने के बाद महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। महिला बेहोशी की हालत में होने के कारण कुछ बता नहीं पा रही थी। पुलिस महिला के होश में आने का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि महिला के होश में आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*चोरों ने दो घरों से समेटा लाखों का सामान ,पुलिस ने दोनों मामलों में दर्ज किया मुकदमा*

लखनऊ । राजधानी क्षेत्र में चोरों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर कीमती जेवरात के साथ-साथ करीब पांच लाख की नकदी समेट का फरार हो गये। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहली घटना थाना जानकीपुरम से है। शुभम जायसवाल पुत्र राजीव जायसवाल निवासी प्लाट नंबर 8 मिजार्पुर पुलिया के पास, जानकीपुरम विस्तार थाना जानकीपुरम ने थाना जानकीपुरम पर सूचना दिया कि वादी अपने पुरे परिवार के साथ तीस अगस्त को समय करीब चार बजे सांय को घर से बाहर गया हुआ था।

एक सितंबर को सुबह करीब 10.30 बजे वादी के पड़ोसी के द्वारा फोन से वादी को सूचना दी गयी कि वादी के उक्त घर का ताला टूटा हुआ है। दरवाजे पर ताला नहीं है। इस सूचना पर वादी जब अपने उक्त घर पर वापस आया तो देखा तो घर के सारे ताले व आलमारी के ताले टूटे हुये हैं। आलमारी में रखे कीमती जेवरात, ढाई से तीन लाख रुपए नगद व एक स्कूटी व घर में रखे गैस सिलेण्डर को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दूसरी घटना थाना ठाकुरगंज से है। वादी गौरव सिंह पुत्र स्व. सुखनन्द कुमार निवासी गौशाला रोड आम्रपाली ने थाना ठाकुरगंज पर सूचना दिया कि 31 अगस्त को समय करीब सुबह 11 बजे अपने भवन व कमरों में ताला लगाकर मलिहाबाद अपनी नानी के घर चला गया था। एक सितंबर को समय लगभग दोपहर 2.15 बजे वादी जब अपने भवन वापस आया तो देखा तो कि कमरों ताले टूटे हुए थे व अन्दर के कमरे में रखी आलमारी जिसके लॉकर में रखे कीमती जेवरात व करीब 1,85,000 रुपए नगद को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सरोजनी नगर निबंध कार्यालय में कार्यबहिष्कार कर किया प्रदर्शन

लखनऊ। बिजनौर स्थित निबंधक कार्यालय में आज भी रहा हापुड़ कांड के बाद से वकीलों का प्रदर्शन लगातार जारी है। अधिवक्ता संगठन ने रजिस्ट्री ऑफिस बंद करवाया और साथ ही शहर में कई स्थानों पर वकीलों द्वारा उग्र प्रदर्शन की भी सूचनाओं प्राप्त हो रही है। अधिवक्ता संगठनअपनी विभिन्न मांगों को लेकर के कार्य बहिष्कार हड़ताल पर हैं।

*समाज के चिंतक मतिराम की प्रतिमा का हुआ अनावरण*

लखनऊ- गोसाईगंज की घुसकर गांवसभा के मजरा रसूलपुर में शनिवार को समाजवादियों का जमावड़ा लगा रहा। मौका था समाज के चिंतक मतिराम यादव की प्रतिमा के अनावरण और श्रद्धांजलि समारोह का। प्रतिमा अनावरण में पहुंचे सपा नेताओं ने कहा मतिराम अमर हो गए।

शनिवार को रसूलपुर गांव के में हुए आयोजन में पूर्व मंत्री देवकली प्रसाद रावत, विधायक रविदास मेहरोत्रा, पूर्व विधायक अंब्रीश पुष्कर, विधान परिषद के पूर्व सदस्य सुनील सिंह साजन, जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, चिनहट के पूर्व ब्लाक प्रमुख रंजित यादव खलीफा, ताराचंद यादव, मोहम्मद शब्बीर, नंद किशोर यादव, कुलदीप यादव, भरत यादव, अमेठी सभासद उदयभान और ज्ञान सिंह यादव, दिनेश यादव, हरी शंकर रावत और शंकरदीन प्रधान, सुनील प्रधान तथा अमरसिंह प्रधान सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओ और हजारों ग्रामीणों ने मतिराम की 21वी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मतिराम की पत्नी ग्राम प्रधान मीना कुमारी, पुत्र सुरेंद्र यादव और वीरेंद्र यादव ने स्वर्गीय मतिराम के अधूरे रह गए सपनो को पूरा करने का संकल्प लिया।

यहां विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा की मतिराम की सोच से इन गांवों ने तरक्की की है। उन्होंने देश की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा की 2024 में नफरती लोगो को भगाना है। उन्होंने कहा की इंडिया की जिस पार्टी के ज्यादा सांसद जीतेंगे उनका प्रधानमंत्री बनेगा। उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी 80 सीटें जीत गई तो अखिलेश यादव प्रधान मंत्री होंगे। उन्होंने कहा की भाजपा जीती तो यही चुनाव आखिरी होगा फिर न लोकतंत्र रह जायेगा और न ही संविधान।

रंजीत यादव ने कहा की आज मतिराम अमर हो गए। उन्होंने कहा की पूर्व मुख्य मंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने समाज के कई चिंतकों की याद को ताजा रखने के लिए उनके नाम पर पार्क, रोड, अस्पताल सहित बहुत कुछ बनवाया है। देवकली रावत ने कहा की मुलायम सिंह की बदौलत दबे कुचले लोगो को सामाजिक न्याय मिला हमको नेताजी के अधूरे सपनों को पूरा करना है। दिनेश यादव ने प्रतिमा अनावरण समारोह का संचालन करते हुए कहा की मतिरामजी की समाजवादी विचारधारा थी, वह चाहते थे कि हर गांव तरक्की करे। उन्होंने चार गांवो को टापू से मुक्ति दिलाने का काम किया था।

*राष्ट्रीय पोषण महाअभियान का जिला अधिकारी ने बीकेटी में लिया जायजा, स्टॉलों को किया अवलोकन*

लखनऊ- राष्ट्रीय पोषण माह के तहत शनिवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा आज तहसील बीकेटी में पोषण शपथ लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में लगाए गए बाल विकास पुष्टाहार विभाग के स्टॉलों का अवलोकन भी किया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष माह सितम्बर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाना है। इस वर्ष भी यह अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया की इस वर्ष पोषण माह की थीम ‘‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत‘‘ है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि पोषण माह में जागरूपता अभियान के साथ- साथ विभिनन प्रकार की गतिविधियों जैसे- स्तनपान एवं ऊपरी आहार को बढावा, सदस्य बालक स्पर्धा,पोषण की पढाई भी, मिशन लाईफ के माध्यम से पोषण में सुधार, मेरी माटी, मेरा देश, एनिमिया स्तर में सुधार आदि का आयोजन किया जायेगा।

अभियान में कन्वर्जेन्स विभागों-स्वास्थ्य, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, ग्राम्स विकास आदि की भी भूमिका विकसित की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की पोषण माह का मुख्य उद्देश्य पोषण आधारित जीवन चक्र के महत्वपूर्ण चरणों यथा- गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन व किशाोरावस्था में पोषण के सम्बंध में जागरूपता लाने हेतु प्रचार-प्रसार तथा जन जागरूपता कार्यक्रमों का आयोजन करना है।

*लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा-एक देश एक चुनाव राष्ट्र हित के लिए सही नहीं*

लखनऊ- वन नेशन वन इलेक्शन पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा है कि एक देश एक चुनाव देश के हित में नहीं है। संविधान को बहुत ही सोच विचार के साथ बनाया गया है। एक चुनाव को देश के संगी ढांचे के विपरीत और संसदीय लोकतंत्र के लिए घातक कदम बताया है। एक साथ चुनाव को संविधान की मूल संरचना पर हमला बताया है।

श्री सिंह ने कहा कि अगर लोकसभा और राज्यों की विधानसभा के चुनाव को एक साथ करवाया गया तो राष्ट्रीय मुद्दों के सामने क्षेत्रीय मुद्दे गायब हो जाएंगे। इस चुनाव को कराए जाने से निरंकुशता की आशंका बढ़ जाएगी। जनता के प्रति जवाब देही तय नहीं हो पाएगी, क्योंकि अलग-अलग समय पर चुनाव कराए जाने के कारण जनप्रतिनिधियों को जवाब देही तय होती है। लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर होते हैं और यदि ये मुद्दे राज्यों के मुद्दों पर हावी हो जाएंगे तो इससे राज्यों को नुकसान होगा। राज्यों के चुनाव होने से केंद्र सरकार पर असर होता है।

श्री सिंह ने कहा है कि कोई भी पार्टी या नेता एक चुनाव जीतने के बाद निरंकुश होकर काम नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा है कि इस चुनाव को कराए जाने का कोई औचित्य नहीं है। एक बार चुने जाने के बाद सरकार निरंकुश होकर कार्य करने लगेगी। लोकतंत्र में मूल भावना में राज्यों का चुनाव होता है तो सरकार लोकहित में कार्य करती है। केंद्र में जो हो रहा है, लोग परेशान हो गए हैं और लोग तंग आ चुके हैं। वन नेशन-वन इलेक्शन चुनाव के दौरान लाकर सरकार मुद्दों को डायवर्ट करने की कोशिश कर रही है।वन नेशन वन इलेक्शन को सरकार का नया षड्यंत्र बताया है।

*देश के लिए वन नेशन, वन इलेक्शन जरूरी: सीएम योगी आदित्यनाथ*

लखनऊ। वन नेशन-वन इलेक्शन पर केंद्र सरकार द्वारा कमेटी गठित किए जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने वन-नेशन वन इलेक्शन की प्रक्रिया को एक अभिनव पहल करार देते हुए इसे आज की आवश्यकता बताया है। सीएम योगी ने कहा है कि इस निर्णय से न सिर्फ विकास की प्रक्रिया गतिमान होगी, बल्कि यह लोकतंत्र की समृद्धि और उसकी स्थिरता को सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक नागरिक के जीवन में खुशहाली लाएगा।

प्रत्येक नागरिक के जीवन में खुशहाली लाएगी यह पहल

सीएम योगी ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश में स्थिरता अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। ऐसे ही लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकारों की स्थिरता के साथ-साथ विकास के लिए भी एक गतिमान सरकार चाहिए होती है। इस दृष्टि से वन नेशन-वन इलेक्शन एक अभिनंदनीय प्रयास है। यह जानकर प्रसन्नता है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी की अध्यक्षता में वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए कमेटी बनी है।

इस अभिनव पहल के लिए देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ह्दय से आभार व्यक्त करता हूं। वन नेशन वन इलेक्शन आज की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य की दृष्टि से देखें तो यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि बार-बार इलेक्शन विकास के कार्यों में बाधा पैदा करते हैं। इलेक्शन की प्रक्रिया को कम से कम डेढ़ महीने का समय लगता है।

यह समय विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने में या नीतिगत निर्णय लेने में बाधा पहुंचाता है। आवश्यक है कि लोकसभा, विधानसभा और अन्य सभी प्रकार के इलेक्शन को एक साथ आयोजित किया जाए। यह बेहतरीन पहल हुई है, न सिर्फ विकास के लिए बल्कि लोकतंत्र की समृद्धि और स्थिरता के लिए जो प्रत्येक नागरिक के जीवन में खुशहाली लाएगा। इसका स्वागत करता हूं।

*अनियमितताओं पर राजकीय आईटीआई रामपुर के तत्कालीन प्रधानाचार्य एमके कुलश्रेष्ठ की रोकी गयी एक वेतन वृद्धि*

लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल के निर्देश पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रामपुर के तत्कालीन प्रधानाचार्य एम.के. कुलश्रेष्ठ द्वारा वर्ष 2014 में की गयी अनियमितताओं के लिये उनके 1 वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव के साथ स्थायी रूप से रोकने का दण्ड दिया गया है। एमके कुलश्रेष्ठ द्वारा वर्ष 2014 मे की गयी अनियमितताओं की जांच के उपरान्त दोषी पाये जाने पर उन्हे दण्डित किया गया।

इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग डॉ. एम.के. शन्मुगा सुन्दरम् द्वारा दण्डित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। वर्तमान में एम.के. कुलश्रेष्ठ तत्कालीन संयुक्त निदेशक, (प्रशि0/शिक्षु0) चित्रकूट मण्डल, चित्रकूट के पद पर तैनात है।

मंत्री अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टारलेंस की नीति पर कार्य कर रही है। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न योजनाओं का डिजिटलीकरण किया जा रहा है।

*ट्यूशन पढ़ाकर स्कूटी से लौट रही युवती को तीन युवकों ने दुष्कर्म करने के नियत से रोका, विराेध करने पर चाकू से माकर किया घायल*

लखनऊ । राजधानी के पीजीआई थानाक्षेत्र में रक्षाबंधन पर ट्यूशन पढ़ाकर स्कूटी से लौट रही युवती के साथ दुष्कर्म करने की नियत से उसे रास्ते में तीन युवकों ने रोक लिया। इसके बाद युवती का हाथ खींचते हुए सूनसान जगह ले गये। युवती अपनी इज्जत बचाने के लिए चीखती और चिल्लाती रही लेकिन दरिंदे उसकी एक बता सुनने को तैयार नहीं थे। जब युवकों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया तो युवती ने इसका पुरजोर विराेध किया तो युवकों ने दोनों हाथ, पीठ और सिर पर चाकू से हमलाकर घायल कर दिया। युवती की चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी मौके से भाग निकले।

गंभीर रूप से घायल युवती को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीम गठित की गई है। वहीं इस घटना को लेकर मुहल्लेवासी आक्रोशित होकर गली-गली घूमकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवक कई दिनों ने युवती को परेशान कर रहा था चूंकि वह एक तरफा प्यार करता था। पुलिस के अनुसार युवक घरों में पोताई का काम करता है।

जानकारी के लिए बता दें कि थानाक्षेत्र के बंथरा इलाके में एक कालोनी में पूर्व सैन्यकर्मी की बीस साल की बेटी अपने परिवार के साथ रहती है। हर दिन की तरह बुधवा की शाम को करीब सात बजे ट्यूटश पढ़ाने के बाद अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी। रास्ते में मुहल्ले का ही रहने वाला पंकज रावत अपने दो साथियों के साथ मिला और युवती को रोकने का प्रयास किया। जब युवती नहीं रुकी तो दौड़कर स्कूटी गिराने के बाद पंचर कर दिया। फिर उसका डुप्पटा पकड़कर खींचते हुए सूनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म करने की नियत से ले जाने लगे। ऐसे में युवती ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया तो चाकूओं से सिर, पीठ और हाथ पर हमला करने लगे। युवती ने मदद के लिए गुहार लगाई तो लोग दौड़ पड़े, तब जाकर युवती की इज्जत बची। आरोपी मौके से भाग निकले, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और घायल युवती को कमांड अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है, हालत में सुधार बताया जा रहा है।

आरोपी पंकज ने वारदात को अंजाम देने के बाद मोबाइल बंद कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस पंकज के सोशल मीडिया अकाउंट, दोस्तों और रिश्तेदारों से उसके हर ठिकाने की तलाश कर रही है।युवती के साथ हुई इस घटना से नाराज कॉलोनी के लोगों ने गुरुवार शाम पैदल मार्च निकाला। लोगों ने मांग है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। जिससे दोबारा कोई ऐसी घटना को अंजाम देने की कोशिश न कर सके। साथ ही इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए।

डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार के मुताबिक, युवती की मेडिकल रिपोर्ट में पांच चाकू के वार और चोट के निशान मिले हैं। जिसमें सिर, दोनों हाथ पर एक-एक और पीठ पर दो चाकू के वार किए है। युवती ने डॉक्टर को एक युवक के ही हमले की बात कही है। पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन टीम तलाश कर रही है। आरोपी नशेबाज है। उसकी मिलने वाले हर संभव स्थान पर दबिश दी जा रही है। सीसीटीवी और परिजनों की निशानदेही पर आरोपी युवक की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि अगले 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।