एलन मस्क का बड़ा ऐलान, अब X से कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल, जानें कैसे
#elon_musk_x_tweet_video_and_audio_calls_coming
जब से एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) की कमान संभाली है, तब से प्लेटफॉर्म में बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।पहले सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म का नाम ही बदल दिया। उन्होंने इसका नाम ट्विटर से बदलकर एक्स रख दिया है। वहीं अब वह मेटा के सभी प्लेटफॉर्म्स को अकेले टक्कर देने के लिए तैयार हैं। इस क्रम में, उन्होंने एक और बड़ा एलान किया है। एलन मस्क ने X पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि अब कंपनी यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को जोड़ने वाली है।
ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के लिए अधिकतर लोग वॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। यह कॉलिंग के लिए सबसे पॉपुलर ऐप बन चुका है। लेकिन अब लोग वाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। इसकी जानकारी खुद दिग्गज कारोबारी एलन मस्क ने दी है। उन्होंने बताया ये फीचर कहां-कहां काम कर सकेगा।उन्होंने बताया कि नए फीचर का लाभ सभी तरह के फोन और लैपटॉप में ले सकेंगे। एंड्रॉयड, आईओएस और लैपटॉप में इस फीचर का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकेगा। वहीं, वीडियो और ऑडियो कॉल के लिए किसी का फोन नंबर पता होने की जरूरत नहीं होगी। नंबर जाने बिना भी एक्स के जरिए लोग एक दूसरे से बात कर सकेंगे।
मस्क ने X पर पोस्ट कर लिखा, 'एक्स पर वीडियो और ऑडियो कॉल आ रही है। यह आईओएस, एंड्रॉयड, मैक और पीसी पर काम करेगा। मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होगी। साथ ही उन्होंने लिखा कि X इफेक्टिव ग्लोबल एड्रेस बुक है। यह फैक्टर्स काफी यूनिक है।
आप बता दें कि इससे पहले एक्स X की डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे ने संकेत दिया था कि एक्स प्लेटफॉर्म पर कॉलिंग फीचर आने वाला है। एंड्रिया कॉनवे ने 10 अगस्त को अपने ट्वीट में लिखा था, ‘X पर किसी को अभी कॉल किया।





Aug 31 2023, 15:43
#pragyan_rover_video_vikram_lander_on_moon_isro_latest_update चंदामामा के आँगन में अठखेलियाँ कर रहा प्रज्ञान, इसरो ने चांद पर घूमते रोवर का नया वीडियो किया जारी चंद्रयान-3 की चांद पर लैंडिंग का आज आ
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
46.9k