जल्द ही शुरू होगा इंडियन आइडल का अगला सीजन, जज के पैनल में श्रेया घोषाल के नाम की लगी मुहर
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के लोकप्रिय रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस सीजन में जज के पैनल में हिंदी सिनेमा की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल के नाम की घोषणा हो चुकी है। श्रेया घोषाल 'इंडियन आइडल' में जज के रूप में दी गई इस नई जिम्मेदारी को लेकर बेहद उत्साह के साथ कहा कि 'इंडियन आइडल' की जोशीली दुनिया में फिर से प्रवेश करना मेरे लिए घर वापसी जैसे होता है।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 'इंडियन आइडल' का नाए सीजन की वापसी एक बार फिर हो रही है। यह एक ऐसा रियलिटी शो है, जो देश के कोने- कोने से सिंगिंग सेंसेशन की खोज करता है। एक बार फिर इस रियलिटी शो के जरिए देश के अगले सिंगिंग रियलिटी सेंसेशन की खोज की जाएगी, जिसकी मधुर आवाज सभी के दिलों को छू जाएगी। श्रेया घोषाल कहती हैं, 'एक रियलिटी शो की प्रतिभागी होने से लेकर, इंडियन आइडल जैसे पसंदीदा शो को जज करने तक का मेरा सफर कठिन लेकिन शानदार रहा है।'जानी-मानी मेलोडी क्वीन श्रेया घोषाल ने इंडियन आइडल में जज के रूप में ली गई इस नई जिम्मेदारी को लेकर उत्साह जताते कहती हैं, 'इंडियन आइडल की जोशीली दुनिया में फिर से प्रवेश करना एक सुखद घर वापसी जैसा लगता है। मैं इंडियन आइडल जूनियर की जज रह चुकी हूं, लेकिन शो के इस संस्करण के लिए मेरा उत्साह कुछ और ही है, क्योंकि मुझे में सानू दा और विशाल के साथ फिर से जुड़ने का सौभाग्य मिला।' श्रेया घोषाल कहती हैं, 'भारतीय प्रतिभा की अगली लहर को ढूंढना और उनका हुनर संवारना बड़े सम्मान की बात है और भारत के अगले सिंगिंग सेंसेशन बनने की दिशा में उनके सफर का हिस्सा बनना खुशी की बात है। इंडियन आइडल के इस बहुप्रतीक्षित सीजन में जज के रूप में अपना सफर शुरू करने के लिए उत्सुक हूं। यह एक ऐसा शो रियलिटी शो है, जो देश के उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने और संगीत जगत की कार्यप्रणाली का अनुभव करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करते हैं। मैं इस शो की बहुत बड़ी फैन रही हूं।'बता दें कि श्रेया घोषाल ने खुद ही जी टीवी के रियलिटी शो 'सारेगामापा' में प्रतिभागी के रूप में अपनी शुरुआत की थी। उस सम सोनू निगम ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की थी। बात करें, इंडियन आइडल के नए सीजन की तो अभी तक टेलीकास्ट की डेट फाइनल नहीं हुई है।








Aug 30 2023, 16:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
41.2k