हजारीबाग जिले में पाये गए डेंगू के चार केस,सावधानी नही बरतने से फैल सकता है और मामले

हजारीबाग जिला में डेंगू के चार केस पाये जा चुके हैं। वर्तमान समय में चारों ही मरीज स्वस्थ है, किन्तु सावधानी नहीं बरतने पर अन्य लोगों में भी उक्त बीमारी का प्रकोप हो सकता है। 

डेंगू एक वायरल बीमारी है जो संक्रमित मादा एडिज मच्छर के काटने से फैलती है। ये मच्छर घर के अन्दर और बाहर जमा साफ पानी में पैदा होते हैं एवं दिन में काटते है। 

इस बीमारी से बचने के लिए जनहित में निम्नलिखित सावधानी बरतना आवश्यक है

घर के अन्दर और बाहर अनावश्यक रूप से पानी जमा न होने दें। जलपात्र को हमेशा ढक कर रखें। पानी की टंकी, कूलर, फ्रीज, फूलदान इत्यादि की प्रत्येक सप्ताह सफाई करें और इनका पानी बदलते रहें।

नियमित रूप से घर के आसपास जमा पानी में किरासन तेल, जला हुआ गोबिल अथवा अन्य तैलीय पदार्थों को डालकर मच्छर के लार्वा को नष्ट करें। दिन या रात किसी भी समय सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। शरीर को पूरी तरह से ढककर रखने वाले कपड़े पहने।  

बुखार, सर दर्द, बदन दर्द इत्यादि लक्षण पाये जाने पर अपना इलाज चिकित्सक से कराएं। डेंगू के लक्षण पाये जाने पर चिकित्सक के परामर्श का पूर्णतः अनुपालन करें एवं

अपने रक्त की जाँच कराएं। डॉ. कपिलमुनि प्रसाद जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी ने कहा कि डेंगू बीमारी के इलाज के लिए कोई विशेष दवा नहीं है। चिकित्सक के परामर्श से इसका सपोर्टिव ट्रीटमेंट ही किया जाता है। बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है। इसलिए डेंगू से बचाव के लिए उपर्युक्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन आवश्य करें।

पिछले 24 अगस्त से लापता युवक का शव आज छठे दिन हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र से बरामद, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

हज़ारीबाग : 24 अगस्त से लापता लालबाजार के 22 वर्षिय मो.आजाद अंसारी की लाश आज छठे दिन मंगलवार सुबह हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नवादा स्थित एक सुनसान स्थल पर स्थित एक कुवें से विष्णुगढ़ पुलिस ने बरामद किया है।सूचना मिलने से लालबाजार में मातम और आक्रोश व्याप्त है।

रोते-बिलखते परिजन सड़क पर उतर स्थानीय पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हैं।परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है हालांकि धनवार सीओ नरेश वर्मा ने लोगों को समझा-बुझा कर लगभग एक घंटे में रोड जाम खत्म करवाया।इधर धनवार पुलिस ने संदेह के आधार पर विशनपुर की एक महिला को थाना लेकर पूछ-ताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार लाश को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर भेजा गया है।

हजारीबाग एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा कर्जन स्टेडियम में खेला गया जिला स्तरीय सीनियर फुटबॉल लीग प्रतियोगिता

हजारीबाग एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा कर्जन स्टेडियम में जिला स्तरीय सीनियर फुटबॉल लीग प्रतियोगिता खेला गया। पहला मैच बुलश क्लब बनाम एफ,सीकोय हजारीबाग के बीच खेला गया इसमें बुलश क्लब एक गोल से विजय हुई।

दूसरा मैच का परिणाम वीर वीर बनाम सर जॉन हजारीबाग के बीच खेला गया जिसमें वीर वीर एक गोल से विजय हुई। 

इस मैच के निर्णायक रेफरी सुरेंद्र राम शशि कुमार दास विकास कुमार दास ,पवन कुमार राम, कार्तिक राम, ने निभाया हजारीबाग के कार्यकारिणी अध्यक्ष आलोक कुमार ,कार्यकारी उपाध्यक्ष मंसूर आलम ,सचिन कोलेशवर गोप मुन्ना गुप्ता, आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे।

हज़ारीबाग: अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न, दिये गये कई निर्देश

आपसी समन्वय एवं सुनियोजित तरीके से संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारें: उपायुक्त।

हज़ारीबाग: उपायुत नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों यथा मनरेगा, स्वास्थ्य, आपूति, पेयजल, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, सेवा गांरटी अधिनियम के तहत प्रदत्त सेवाएं, भवन, विद्युत, आदि की आपसी समन्वय से हो रहे कार्य प्रगति की गहन समीक्षा की गई। 

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोई भी सरकार की कल्याणकारी योजना, कार्यक्रम आपसी समन्वय के कारण विलंब न होने पाये तथा योजना ससमय अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों, अभियानों में आपसी विभागीय समनव्य से बेहतर परिणाम प्राप्त करने, योजनाओं के ससमय धरातल पर उतारने के लिए निर्देशित किया। 

उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्त्वबोध एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य कराने की सलाह दी साथ ही सुनियोजित तरीके से संचालित योजनाओं को गति प्रदान करते हुए धरातल पर उतारने की बात कही। 

बैठक में उपायुक्त ने सेवा गांरटी अधिनियम के तहत अंचलों से निर्गत होने वाले प्रमाण पत्र खासकर एसटी/एससी/ओबीसी विद्यार्थियों को निर्गत जाति प्रमाण पत्रों को एक सप्ताह के अंदर शतप्रतिशत निष्पादित करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में बरकट्ठा प्रखण्ड को विशेष निर्देश देते हुए निष्पादन प्रतिशत बढ़ाने एवं अधिनियम के प्रावधानों के तहत शतप्रतिशत ससमय आवेदनों को निष्पादन का सख्त निर्देश दिया गया। इस क्रम में पीजी पोर्टल के मामलों को दो दिनों के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। वहीं उपायुक्त के जनता दरबार के अग्रसारित आवेदनों को भी नियमानुसार ससमय निष्पादन करने को कहा गया। उपायुक्त ने कहा कि आम जनता के द्वारा कई तरह के प्रमाण पत्र हेतु आवेदन सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों के पास आवेदन किये जाते हैं जिसको अधिकारी यथासंभव अपने स्तर से निष्पादन का प्रयास करें। 

अपने स्तर पर मामले को लंबित न रखें तथा स्वयं से नियमानुसार निर्णय करते हुए संबंधित मामले का समाधान स्टेटस से वरीय अधिकारियों सहित आवेदकों को भी अवगत करायें। 

मौके पर मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में जेएसएलपीएस के सखी मंडलों के द्वारा दीदी बगीया योजना का बकाया भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया। साथ ही पोटो हो खेल मैदान के प्रथम चरण के लक्ष्य प्राप्ति हेतु सभी प्रखण्ड एवं अंचलाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया ताकि सरकार की योजना को ग्राम स्तर पर उतारा जा सके। 

इसके अलावे बिरसा सिंचाई कूप के तहत लाभूकों को चयन प्रक्रिया में प्रगिति लाने का निर्देश दिया। साथ ही गैर विद्युतीकृत 1005 आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन के कार्य में तेजी लाने को कहा गया। 

बैठक में कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित कब्रिस्तान/श्मशान घाट घेराबंदी के लिए भूमि प्रतिवेदन संबंधित विभागों को भेजने का निर्देश अंचलाधिकारियों को दिया गया। वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित जलजीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता संबंधी शिकायतों की निरंतर निगरानी के लिए प्रखण्ड एवं जिला स्तरीय प्रखण्ड के वरीय अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण के क्रम में योजनाओं की गुणवत्ता की जांच कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया।

 साथ ही पाईप लाईन बिछाने के क्रम में सड़क किनारे गडढों को भरने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं पथ निर्माण विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया। 

 मौके पर जिले में जर्जर बिजली के तारों, पोल आदि से आमजनों को दुर्घटना की संभावना के मद्देनजर वन विभाग एवं विद्युत विभाग को आपसी समन्वय बनाकर कर वृक्ष के डालियों की छटनी में आवश्यक सहयोग कर जर्जर तार व पोल आदि की मरम्मति सुनिश्चित करें। भूमि अधिग्रहण के कारण लगभग 22 सड़क निर्माण की योजनाएं शुरू नहीं हो सकने के मामलों पर उपायुक्त ने जिला भूअर्जन पदाधिकारी को भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं भवन निर्माण निगम को बड़कागांव डिग्री कॉलेज के निर्माण में दिलचस्पी दिखाते हुए सीमांकन कराये गये भूमि पर कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। 

वहीं श्रम विभाग के द्वारा ई-श्रम पोर्टल में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को प्रोत्साहित करते हुए निबंधन के लिए सहकारिता, समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य आदि विभागों को आवश्यक सहयोग करते हुए श्रमिकों के निबंधन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। वहीं जिला में कस्तूरबा विद्यालयों के लिए नव निर्मित भवनों को हस्तांतरण करते हुए नये भवन में विद्यालय संचालन यथाशीघ्र करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया। 

इसके अलावे निर्वाचन विभाग के माध्यम से हाउस टू हाउस मतदाता सत्यापन कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची का पुर्नरीक्षण, मृत, स्थनान्तरित व डबलिंग मतदाता का विलोपन आदि कार्य पूरी सजगता के साथ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मतदाता साक्षरता क्लब को सक्रिय कर मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधि करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। 

बैठक में डीसी के अलावे अपर समहर्ता राकेश रौशन अनुमण्डल पदाधिकारी सदर विद्या भूषण कुमार बरही पूनम कुजूर, जिला योजना पदाधिकारी डेविड बलिहार, सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, सीओ एवं अन्य मौजूद थे।

सात दिनों से चल रहे कटकमदाग में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023, का हुआ भव्य समापन, फुटबॉल के रोमांच से रोमांचित हुए दर्शक

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित होने वाले हजारीबाग के सबसे बड़े और भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के प्रथम चरण का रविवार को कटकमदाग मैदान में भव्य समापन हुआ। बीते 20 अगस्त से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कटकम दाग प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायत के करीब 44 गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें कुल 40 पुरुष टीम और 4 महिला टीम शामिल हैं।

 सात दिनों तक लगातार कटकमदाग मैदान में फुटबॉल का रोमांच दिखा। इस दौरान हर दिन टूर्नामेंट आयोजन स्थल ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ी और खेलप्रेमी दर्शकों से गुलज़ार रहा। सभी टीमों के बीच बेहद संघर्षपूर्ण और रोमांचक मुकाबले के उपरांत फाइनल मुकाबले के लिए धर्मयोद्ध क्लब, कटकमदाग बनाम शिवशक्ति क्लब, ढेंगुरा पहुंचा।

 इन दोनों के बीच फाइनल मुक़ाबले का विराट आयोजन हुआ। फाइनल टूनामेंट में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए और फाइनल मैच का किक मारकर और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर व परिचय प्राप्त कर शुरूआत कराया। इससे पूर्व विधायक मनीष जायसवाल का यहां पारंपरिक रीति- रिवाज से पारंपरिक वाद्य- यंत्रों के साथ खिलाड़ियों और कला संस्कृति एसएस जुड़े लोगों ने अभिनंदन किया।

 स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर और आयोजन समिति द्वारा पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रीन गान गया गया। फाइनल मैच धर्मयोद्ध क्लब, कटकमदाग बनाम शिवशक्ति क्लब, ढेंगुरा के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबले में बराबरी के बाद प्लेंटी शूट आउट के जरिए 2- 1 गोल से ढेंगुरा की टीम ने जीत हासिल कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। 

विजेता टीम और विजेता टीम को विधायक मनीष सहसवान सहित अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत भी किया। विजेता टीम को 25,000 रुपए और उपविजेता टीम को 15,000 रुपए नगद, आकर्षक नमो ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में 

बेस्ट डिसिप्लिन क्लब का अवार्ड ज्योति क्लब सिरका, बेस्ट गोलकीपर का अवॉर्ड भोक्ता क्लब चीची और गोल्डन बूट अवार्ड युवा क्लब बेस के नाम हुआ। टूर्नामेंट का फाइनल होते ही पूरा मैदान क्षेत्र आतिशबाजी के गूंज से गुंजायमान हो उठा ।

महिला वर्ग की विजेता बनी फतहा टीम,सदर विधायक ने किया विशेष उत्साहवर्धन

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के कटकमदाग प्रखंड में आयोजित टूर्नामेंट में कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र की कुल 4 महिला टीमों ने भाग लिया। जिसमें महिला वर्ग में फाइनल मुकाबले में आदर्श उच्च विद्यालय, कटकमदाग बनाम फतहा टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ।

 जिसमें आदर्श उच्च विद्यालय, कटकमदाग को 1-0 गोल से हराकर फतहा टीम विजेता बनी। इससे पूर्व कटकमदाग मैदान में हजारीबाग हाइवा ऑनर एसोसिएशन बनाम कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के बीच दोस्ताना मुकाबला हुआ। जिसमें कटकमदाग जनप्रतिनिधि की टीम 2 गोल से विजयी हुई। विधायक मनीष जायसवाल की ओर से विजेता बालिका टीम को 31 सौ रुपए नगद, आकर्षक नमो ट्रॉफी और मेडल एवं उपविजेता महिला टीम को 21 सौ रुपए नगद, आकर्षक नमो ट्रॉफी और मेडल देकर उत्साहबर्धन किया।

 वहीं दोस्ताना मैच में शामिल हाइवा एसोसिएशन और कटकमदाग जनप्रतिनिधियों का भी फूल माला पहनाकर हौसलाफजाई किया ।

क्षेत्र के कलाकारों को मिला मंच, अखाड़ा में तब्दील हुआ मैदान, करमा नृत्य और झारखंडी संस्कृति की दिखी झलक

फाइनल मैच शुरू होने से पूर्व मंच के समीप कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के विद्यार्थियों और कलाकारों को मंच प्रदान किया गया। पुरा मैदान करीब एक घंटे तक अखाड़ा में तब्दील हो गया जहां करमा गीत और झारखंडी संस्कृति की अद्भुत झलक रिकॉर्डिंग गीतों पर सामूहिक नृत्य में दिखा। मंच से खुद विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथिगण इन कलाकारों का हौसलाफजई करते रहें तो वहीं फुटबॉल प्रेमी दर्शक झूम उठे और खूब मनोरंजन किया ।

टूर्नामेंट में बतौर निर्णायक की भूमिका में नरेश मुर्मू, राजेन्द्र यादव, सरीफुल्ला उर्फ़ गुड्डू और दिलीप राम ने एवं उद्घोषक की भूमिका सुरेंद्र गुप्ता और आशीष गुप्ता ने निभाया। टूर्नामेंट के सफल संचालन में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट संचालन समिति के कविंद्र यादव, इन्द्रनारायण कुशवाहा, अजय कुमार साहू, सुरेंद्र गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार, दीपक पंडित, सुनील कुमार यादव सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। 

मौके पर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन का एकमात्र उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभा को निखर कर उन्हें राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाना है। उन्होंने कहा नमो फुटबॉल टूर्नामेंट महज चंद वर्षों में ही हजारीबाग जिले का सबसे लोकप्रिय और बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट बनकर उभरा है तो इसमें कटकमदाग प्रखंड का विशेष योगदान है, क्योंकि कटकमदाग प्रखंड से ही साल 2016 में इस नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। उन्होंने कहा की विगत वर्ष 2022 में पहली बार नमो फुटबॉल टूर्नामेंट हजारीबाग सदर विधानसभा के बाहर हजारीबाग जिले के अन्य प्रखंडों तक पहुंचा है और वर्तमान वर्ष हमारा प्रयास रहेगा कि जिले के अधिक से अधिक प्रखंडों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित हो और फुटबॉल के रोमांस के साथ खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर कर सामने आए। 

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हार जीत खेल के पहलू हैं। विनर और रनर दोनों टीमों से कहना चाहूंगा की जीत पर इतराएं नहीं और हर से घबराएं नहीं। खेल में प्रेम, भाईचारगी, आपसी एकता और सौहार्द के साथ अनुसाशन बनाएं रखें तभी खेल का असली महत्त्व साकार हो पाएगा ।

मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद

भाजपा के एससी मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता मुनींद्र शर्मा, मंडल प्रभारी के.पी. ओझा, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, कृषि एवं जन वितरण प्रणाली के विधायक प्रतिनिधि इंद्र नारायण कुशवाहा, खेलकूद विभाग के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, जयप्रकाश, सदर विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार, 

भाजयूमो अध्यक्ष विजय गिरी, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, उपाध्यक्ष हुलास प्रसाद कुशवाहा, कमल कुमार साहू, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष तुलसी प्रसाद कुशवाहा, किसान मोर्चा अध्यक्ष मिथिलेश यादव, कोषाध्यक्ष लखन गोप, कटकमदाग मुखिया प्रतिनिधि सह अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, मसरातू पंचायत मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार, सुरेश राम, जगन्नाथ प्रजापति, रोहन साव, सुरेश साव, दीपक यादव, नवराज राम, राजू यादव, वसंत यादव, दिलीप गोप, सिद्धार्थ कुमार, सुरेंद्र कुमार, हरिनाथ यादव, पीयूष राणा, उषा रुंडा, राजू साव,जगन्नाथ साव, नवल किशोर प्रसाद, संजय राणा, जगन्नाथ साव, लखन गोप, शंभु गोप, सोहर राणा, दुलारचंद गोप, विशेषांक वर्मा, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

हज़ारीबाग सदर प्रखण्ड मे विधिक सशक्तीकरण शिविर का किया गया आयोजन


हजारीबाग:- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में 27 अगस्त को स्थानीय नगर भवन में मेगा लीगल एंपावरमेंट कैंप का आयोजन किया गया। रविवार को स्थानीय नगर भवन में आयोजित विधिक सशक्तिकरण शिविर के मुख्य कार्यक्रम में 19 करोड़ 20 लाख 16 हज़ार तीन सौ सोलह रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त नैंसी सहाय,जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकार ने कहा कि शिविर का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को लक्ष्य तक पहुंचाना है। पलायन की समस्या है जिसे सरकार के रोजगारपरक योजनाओं के माध्यम से हल किया जा सकता है।

स्वरोजगार से स्वावलंबन को बढ़ावा तो मिलता ही है बल्कि अन्य लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार लाया जा सकता है। समाज में व्याप्त कुप्रथा और अंधविश्वास की शिकार महिलाएं व उनके परिवार होते हैं, जो गैर कानूनी है। 

उन्होंने कहा की यदि मोटर दुर्घटना में ड्राइवर-खलासी की मौत हो जाती है। ऐसी स्थिति में मोटरयान अधिनियम 1923 के तहत मुआवजा का प्रावधान है। इस वर्ष चमोली की दुर्घटना में मारे गए श्रमिकों के परिजनों को मुआवजा अधिनियम के तहत क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया गया।

पारिवारिक झगड़ों में फैमिली कोर्ट का हमेशा यह प्रयास होता है कि समाधान इस प्रकार किया जाए कि बिना दबाव के समस्या सुलझ जाय और परिवार टूटने से बच जाए। इस दौरान कई अन्य कानूनी प्रावधानों का जिक्र किया गया।

आज के आयोजन में नुक्कड़ नाटक के जरिये समाजिक कुरीतियों के मकड़जाल से बचने हेतू नाटक का मंचन कर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। 

सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित परिसंपत्तियों का वितरण

पेंशन:- (प्रखण्ड व अंचल स्तरीय स्तरीय)

1. बलीया देवी, पति गोवर्धन महतो, ग्राम पंचायत सिन्दुर- वृद्धा पेंशन 

2. पिंकी देवी, पति- स्व० ओम प्रकाश, ग्राम पंचायत मंडईखुर्द- विधवा पेंशन 

3. ममता देवी, पति- स्व० टिकेश्वर राम, ग्राम पंचायत सिन्दुर विधवा पेंशन।

4. आजाद कुमार, पिता- धर्मेन्द्र प्रसाद, ग्राम पंचायत सिन्दुर दिव्यांग पेंशन

5. प्रिंस राज, पिता छोटन प्रसाद, वार्ड -22- दिव्यांग पेंशन 

6. साबरा बीबी, पिता अब्दुल कयूम, वार्ड 02- वृद्धा पेंशन 

7. सायदा खातुन, पति- समीम अंसारी, वार्ड 16 विधवा पेंशन।

 मनरेगा:-

100 दिन पूरा करने वाले लाभुक का नाम:-

1. संजय राम, ग्राम पंचायत चुटियारो 2. बासुदेव महतो, ग्राम पंचायत छुटपा।

बिरसा हरित ग्राम योजना

1. प्रकाश उरांव ग्राम पंचायत हरहद

2. प्रमेश्वर कुमार यादव, ग्राम पंचायत पौता

वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान

1. देवन्ती देवी, पति सुनील राम, ग्राम पंचायत बड़ासी

2. पुष्पा कुमारी कुशवाहा, ग्राम पंचायत सखिया।

 बिरसा सिंचाई कूप

1. राजू प्रसाद, ग्राम पंचायत अमनारी

2. पुनीत साव, ग्राम पंचायत करवेकला

आवास

 ;(क) बाबा साहब भीम राव अंबेडकर आवास योजना

1. रीतु देवी, पति- रंजीत राम, ग्राम पंचायत सिन्दुर

2. गीता देवी, पति अरुण कुमार मेहता, ग्राम पंचायत सिन्दुर।

3. माला देवी, पति- लखन प्रसाद, ग्राम पंचायत- सिन्दुर।

(ख) बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना के तहत गृह प्रवेश

1. मालती देवी, पति स्व० नरेश राम, ग्राम पंचायत सिन्दुर

बाल विकास परियोजना विभाग:-

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना (ग्रामीण क्षेत्र)

1. नरगिस सादिया, ग्राम पंचायत सखिया 

2. आँचल कुमारी, ग्राम पंचायत मंडईखुर्द

3. शोभा कुमारी, ग्राम पंचायत नयाखाप 

4. आकंक्षा कुमारी, ग्राम पंचायत नयाखाप

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना (शहरी क्षेत्र)

1. खुशबु तारा, 

2. मेहर फातिमा,

3. सारा फातिमा,

4. मेनका कुमारी

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

1. गुडिया कुमारी, ग्राम पंचायत ओरिया

2. सुलेखा कुमारी, ग्राम पंचायत मंडईखुर्द

3. तरब्बुम प्रवीण, ग्राम पंचायत हरद 4. संजुम प्रवीण, शहरी क्षेत्र

जेएसएलपीएस:

चक्रिय निधि (RF) 531 समूह को प्रति समूह 30000/- रु यानी 

कुल रुपये 15930000/- (एक करोड उनसठ लाख तीस हजार रूपये) मात्र

1. श्रीमती साजदा बेगम 

2. श्रीमती नगीना देवी

3. श्रीमती रूबी देवी 

सामुदायिक निवेश निधि (CIF)-

 2944 समूह को प्रति समूह 50000/रु यानी कुल रुपये 147200000/- (चौदह करोड़ बहतर लाख रुपये) मात्र 

1. श्रीमती शीला देवी

2. श्रीमती सुमंती देवी 

3. श्रीमती रूचिका देवी

फूलोझानो आर्शीवाद योजना

 03 सदस्य को प्रति सदस्य 25000/- यानी कुल रुपये 75000/- (पचहतर हजार रुपये) मात्र

1. श्रीमती पिंकी देवी 

2. श्रीमती सुगीया देवी

3. श्रीमती बबीता देवी

कैश क्रेडिट लिंकेज (CCL)= 77 समूह को प्रति समूह 150000/- कुल रूपये यानी 115650000/- (ग्यारह करोड छपन लाख पचास हजार रूपये) मात्र।

कृषि विभागः-

1. के०सी०सी०- 

1. श्रवण साव, ग्राम पंचायत मोरांगी (50000/-)

2. शिव शक्ति राज, ग्राम पंचायत मोरांगी (50000/-)

2. मिट्टी जाँच:

1. राज कुमार मेहता, ग्राम पंचायत सिलवारकला 

2. सरीता देवी, ग्राम पंचायत सिलवारकला

जन्म-मृत्यु विभाग:

जन्म प्रमाण पत्र

1. अनील कुमार सोनी, पिता अनुप सोनी, ग्रा0पं0 मंडईखुर्द 

2. प्रियांशु कुमार, पिता- कमलेश राय, ग्राम पंचायत सिन्दुर 

3. इवांसी, पिता- संजीत कुमार, ग्राम पंचायत सिन्दुर

आपूर्ति विभाग

साड़ी,धोती,लूँगी का वितरण।

आशीष कुमार नंदी, प्रभात कुमार, एम०डी० गुलाम मुस्तफा, कयूम खान, राज कुमार रॉय, पुरन बहादूर, अजय कुमार, जाहिदा खातुन, सुशील कुमार सिंह,जियाउल्लाह हक,कलीम उल्लाह।

शिक्षा विभाग के द्वारा

10 स्कूली बच्चों को बैग एवं नोट बुक का वितरण।

कल्याण विभाग:-

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना:

1. सुमन मिंज, पिता- लाल बहादूर उराँव, लाखे, कोर्य 

2. मोना देवी, पति स्व० अशोक शर्मा, कुम्हारटोली, नाला पार 

3. सहदेव गोप, पिता- भोला गोप, ग्राम पंचायत- गुरहेत

वैशाखी वितरण:-

1. पम्मी कुमारी, मंडईखुर्द

हियरिंग मशीन वितरण

1. सिद्वार्थ प्रसाद, पिता- कैलाश प्रसाद, ग्राम पंचायत करवेकला।

15वें वित्त आयोग- 15वें वित्त आयोग के द्वारा कुल 05 योजनाओं का शिलान्यास ।

ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊंचा करना एवं कानूनी प्रावधानों व अधिकारों से लैस करना उद्देश्य: उपायुक्त

उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि आज अवकाश के दिन भी लोगों के सशक्तिकरण के उद्देश्य को पूरा करने के लिए हम यहां एकजुट हुए हैं। सरकार की योजनाओं का मकसद लोगों के विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। अंधविश्वास व पलायन बड़ी समस्या है। 

रोजगार के अभाव में या बिचौलियों के चंगुल में फंसकर लोग पलायन कर जाते हैं। सरकार की मनरेगा अंतर्गत 100 दिनों के रोजगार की गारंटी है। प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया जा चुका है कि प्रत्येक गांव में योजनाएं लें ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा

वहीं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने कहा कि कार्यक्रम के जरिये लोगों तक सरकार के योजनाओं की जानकारी पहुंचती है। सरकार का उद्देश्य आमजनों तक योजनाओं को पहुंचा कर उद्देश्य को धरातल तक पहुंचाना है।

हज़ारीबाग: बीएसएफ मेरु में रोजगार मेला कल, लगभग 1044 युवक-युवतियों को प्रदान किया जाएगा नियुक्ति पत्र

हज़ारीबाग: बीएसएफ कैंप मेरू में रोज़गार मेला का आयोजन 28 अगस्त को किया गया है। रोजगार मेला आयोजन के संदर्भ में बीएसएफ के आईजी टीसी एंड एस के.एस. बंयाल ने बताया कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स में सेवा के लिए चयनित लगभग 1044 युवक-युवतियों को रोज़गार मेला के दौरान नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा। 

गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कांस्टेबल पद पर सेवा के लिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मुहिम के तहत् चयन प्रक्रिया में उत्तीर्ण चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए रोज़गार मेला का आयोजन मेरु कैंप हजारीबाग में आयोजित किया गया है।

रोज़गार मेला का आयोजन बीएसएफ परिसर अवस्थित सीमा प्रिया हॉल में पूर्वाह्न 9:30 को किया गया है। रोज़गार मेला में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपुर्णा देवी बतौर मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा स्थानीय विधायक, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, ज़िप अध्यक्ष सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। विदित हो कि बीएसएफ कैंप मेरू झारखंड में बीएसएफ सहित अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस फ़ोर्स को प्रशिक्षण देने का एक मात्र प्रशिक्षण संस्थान के रूप में जवानों को तैयार करता है।

हज़ारीबाग : मेगा लोक अदालत सह सशक्तिकरण शिविर कल

हज़ारीबाग : डालसा हजारीबाग के तत्वावधान में रविवार को मेगा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन सभी प्रखंडों में किया गया है। 

27 अगस्त को पूर्वाह्न 10:30 बजे से शिविर आयोजित होगा। सदर प्रखंड के नगर भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

शिविर के दौरान प्री लिटिगेशन के मामले इसमें सभी प्रकार के सिविल एवं आपराधिक सुलहनीय योग्य मामले के अलावा न्यायालय में लंबित मामले सुलहनीय प्रकृति के मामले को स्थाई लोक अदालत के अधिवक्ता पैनल के मध्यस्थ, सदस्य आदि के माध्यम से वादों को निष्पादन के लिए पहल की जाएगी साथ ही आमलोगों को संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के बारे में जागरूक भी किया जाएगा।

इसके अलावा प्रखंड प्रशासन के द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जाएगा एवं लोगों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा।

श्रम अधिनियमों के प्रमुख प्रावधानों से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

हज़ारीबाग : उप श्रमायुक्त कार्यालय, हजारीबाग में, श्रम अधीक्षक अनिल रंजन की अध्यक्षता में "विभिन्न श्रम अधिनियमों के प्रमुख प्रावधानों से संबंधित जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

इस कार्यशाला में अस्पताल, दूकान प्रतिष्ठान, फैक्ट्री, विभिन्न स्कूल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यशाला में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948, मजदूरी भुगतान अधिनियम 1936, बाल श्रम अधिनियम 1986, उपादान भुगतान अधिनियम 1972, ठेका मजदूर अधिनियम 1970, बोनस अधिनियम 1965, समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976, दुकान प्रतिष्ठान अधिनियम 1953 के प्रावधानों पर चर्चा किया गया एवं जानकारी दी गई।

 सभी संस्थानों के प्रतिनिधियों को विभिन्न श्रम अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों का पालन करने का निदेश दिया गया।

आयोजित कार्यशाला में अध्यक्ष, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, आरोग्यम अस्पताल, न्यू सृष्टि दृष्टि नर्सिंग होम, हॉली कॉस स्कूल, माउन्ट फोर्ट स्कूल, संत रोर्बट स्कूल, आनंदा कॉलेज, श्रीमान श्रीमति प्रतिष्ठान, तनिष्क होटल कैनरी इन, स्वदेशी नेकस्ट, लॉकअप रेस्टोरेंट, आनंदिता स्टील, आदि के प्रतिनिधि के अलावा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देव कुमार मिश्रा ने भाग लिया।

इस कार्यशाला को सफल बनाने में कार्यालय के कर्मचारी कुलदीप आनंद, रविकांत पाण्डेय, सूरज कुमार,नवीन प्रकाश हेम्ब्रम, सरिता कुमारी एवं प्रत्युष कुमार का विशिष्ट योगदान रहा।

हज़ारीबाग: उपायुक्त ने जनता दरबार में आये दो दर्जन से अधिक मामले का किया निपटारा


 आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निष्पादन करने का दिया निर्देश

उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए। 

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं से निष्पादन की आस लिए आए नागरिकों के फरियाद को सुन उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, एलपीसी निर्गत करने के संबंध में, पारिवारिक विवाद निपटारा के संबंध में, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में,पीएम आवास योजना में अनिमियतता के संबंध में,खतियानी जमींन हड़पने के संबंध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के संबंध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन,पेंशन,भूमिअधिग्रहण,आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।