हज़ारीबाग: अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न, दिये गये कई निर्देश
आपसी समन्वय एवं सुनियोजित तरीके से संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारें: उपायुक्त।
हज़ारीबाग: उपायुत नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों यथा मनरेगा, स्वास्थ्य, आपूति, पेयजल, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, सेवा गांरटी अधिनियम के तहत प्रदत्त सेवाएं, भवन, विद्युत, आदि की आपसी समन्वय से हो रहे कार्य प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोई भी सरकार की कल्याणकारी योजना, कार्यक्रम आपसी समन्वय के कारण विलंब न होने पाये तथा योजना ससमय अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों, अभियानों में आपसी विभागीय समनव्य से बेहतर परिणाम प्राप्त करने, योजनाओं के ससमय धरातल पर उतारने के लिए निर्देशित किया।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्त्वबोध एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य कराने की सलाह दी साथ ही सुनियोजित तरीके से संचालित योजनाओं को गति प्रदान करते हुए धरातल पर उतारने की बात कही।
बैठक में उपायुक्त ने सेवा गांरटी अधिनियम के तहत अंचलों से निर्गत होने वाले प्रमाण पत्र खासकर एसटी/एससी/ओबीसी विद्यार्थियों को निर्गत जाति प्रमाण पत्रों को एक सप्ताह के अंदर शतप्रतिशत निष्पादित करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में बरकट्ठा प्रखण्ड को विशेष निर्देश देते हुए निष्पादन प्रतिशत बढ़ाने एवं अधिनियम के प्रावधानों के तहत शतप्रतिशत ससमय आवेदनों को निष्पादन का सख्त निर्देश दिया गया। इस क्रम में पीजी पोर्टल के मामलों को दो दिनों के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। वहीं उपायुक्त के जनता दरबार के अग्रसारित आवेदनों को भी नियमानुसार ससमय निष्पादन करने को कहा गया। उपायुक्त ने कहा कि आम जनता के द्वारा कई तरह के प्रमाण पत्र हेतु आवेदन सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों के पास आवेदन किये जाते हैं जिसको अधिकारी यथासंभव अपने स्तर से निष्पादन का प्रयास करें।
अपने स्तर पर मामले को लंबित न रखें तथा स्वयं से नियमानुसार निर्णय करते हुए संबंधित मामले का समाधान स्टेटस से वरीय अधिकारियों सहित आवेदकों को भी अवगत करायें।
मौके पर मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में जेएसएलपीएस के सखी मंडलों के द्वारा दीदी बगीया योजना का बकाया भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया। साथ ही पोटो हो खेल मैदान के प्रथम चरण के लक्ष्य प्राप्ति हेतु सभी प्रखण्ड एवं अंचलाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया ताकि सरकार की योजना को ग्राम स्तर पर उतारा जा सके।
इसके अलावे बिरसा सिंचाई कूप के तहत लाभूकों को चयन प्रक्रिया में प्रगिति लाने का निर्देश दिया। साथ ही गैर विद्युतीकृत 1005 आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन के कार्य में तेजी लाने को कहा गया।
बैठक में कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित कब्रिस्तान/श्मशान घाट घेराबंदी के लिए भूमि प्रतिवेदन संबंधित विभागों को भेजने का निर्देश अंचलाधिकारियों को दिया गया। वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित जलजीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता संबंधी शिकायतों की निरंतर निगरानी के लिए प्रखण्ड एवं जिला स्तरीय प्रखण्ड के वरीय अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण के क्रम में योजनाओं की गुणवत्ता की जांच कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही पाईप लाईन बिछाने के क्रम में सड़क किनारे गडढों को भरने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं पथ निर्माण विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर जिले में जर्जर बिजली के तारों, पोल आदि से आमजनों को दुर्घटना की संभावना के मद्देनजर वन विभाग एवं विद्युत विभाग को आपसी समन्वय बनाकर कर वृक्ष के डालियों की छटनी में आवश्यक सहयोग कर जर्जर तार व पोल आदि की मरम्मति सुनिश्चित करें। भूमि अधिग्रहण के कारण लगभग 22 सड़क निर्माण की योजनाएं शुरू नहीं हो सकने के मामलों पर उपायुक्त ने जिला भूअर्जन पदाधिकारी को भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं भवन निर्माण निगम को बड़कागांव डिग्री कॉलेज के निर्माण में दिलचस्पी दिखाते हुए सीमांकन कराये गये भूमि पर कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
वहीं श्रम विभाग के द्वारा ई-श्रम पोर्टल में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को प्रोत्साहित करते हुए निबंधन के लिए सहकारिता, समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य आदि विभागों को आवश्यक सहयोग करते हुए श्रमिकों के निबंधन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। वहीं जिला में कस्तूरबा विद्यालयों के लिए नव निर्मित भवनों को हस्तांतरण करते हुए नये भवन में विद्यालय संचालन यथाशीघ्र करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया।
इसके अलावे निर्वाचन विभाग के माध्यम से हाउस टू हाउस मतदाता सत्यापन कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची का पुर्नरीक्षण, मृत, स्थनान्तरित व डबलिंग मतदाता का विलोपन आदि कार्य पूरी सजगता के साथ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मतदाता साक्षरता क्लब को सक्रिय कर मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधि करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।
बैठक में डीसी के अलावे अपर समहर्ता राकेश रौशन अनुमण्डल पदाधिकारी सदर विद्या भूषण कुमार बरही पूनम कुजूर, जिला योजना पदाधिकारी डेविड बलिहार, सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, सीओ एवं अन्य मौजूद थे।
Aug 28 2023, 18:15