*रंगीन राखियों से सजी दुकानें*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।भाई - बहन के स्नेह प्रेम का पर्व रक्षाबंधन की तैयारी तेज हो गई है। बाजार में रंग - बिरंगी राखियां सजने लगी है। जिन बहन के भाई परदेश रहते हैं। वह रक्षा सूत्र खरीदकर डाक व कोरियर से भेज रहीं हैं। बहने भाई की कलाई में बांधने को आकर्षक राखियों की खरीदारी कर रहीं हैं। इस वर्ष बच्चों को के कार्टून व चांदी के राखी की जमकर खरीदारी हो रही है।
आभूषण व्यापारियों की माने तो पिछले वर्ष के अपेक्षा इस साल चांदी के राखी का आर्डर मिल रहा है। नगर समेत ग्रामीण अंचलों के बाजार ग्राहकों से गुलजार आ रहे हैं। त्यौहार को लेकर बाजार में खूब रौनक बढ़ गई है। सर्राफा की दुकानें पर बहनें चांदी की राखियां खरीदने को पहुंचती रही। चांदी की राखी चार सौ से 15 सौ से बीच लोग क्रय करते रहे।
आभूषण वीरेंद्र सेठ ने बताया कि राखी पर्व पर चांदी की राखियों की मांग बढ़ी है। बहनें भाईयों के लिएखरीदारी कर रहीं हैं। उधर ,रक्षा बंधन त्यौहार के मद्देनजर मिठाई विक्रेता भी तैयार भी तैयारी में जुट गए हैं। कारोबारी थोक में खोआ, पनीर व छेना की मिठाई कैसे तैयार करें यह योजना बनाने में लगे हैं।
Aug 25 2023, 16:59