*हृदय और किडनी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल ज्ञानपुर में लीवर, किडनी, हृदय रोग समेत अन्य विशेषज्ञ रोगों के चिकित्सकों की कमी है। गंभीर मरीजों को वाराणसी अथवा दूसरे जनपद को रेफर कर दिया जाता है। इसके कारण कालीन नगरी में सरकार की मंशा फलीभूत नहीं हो पा रही है। आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा केंद्र व प्रदेश सरकारों की ओर से किया जाता है, लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं है लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं है।
जनपद के सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ रोगों के चिकित्सकों की कमी है। भारी भरकम बजट के बाद भी दवाओं के नाम पर केवल झुनझुना थमा दिया जाता है। मारपीट गंभीर रोगों के मरीजों को अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक अन्यत्र रेफर कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं। करें भी तो क्या,न सुविधाएं और न ही संबंधित बीमारी के एक्सपर्ट डॉक्टर सीएमएस डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन नए व पुराने मरीजों को मिलाकर करीब एक हजार को लोग उपचार को आते हैं।
32 चिकित्सकों की जरूरत है, लेकिन 18 ही चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग को लेकर शासन को कई बार पत्र लिखा जा चुका है। अभी तक इस दिशा में कोई सार्थक जबाव नहीं मिला है। दावा किया है कि मौजूदा संसाधनों से बेहतर उपचार मरीजों को दिया जाता है।
Aug 25 2023, 16:58