*चकवा का सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक बुढ़वा मंगल मेले की तैयारियां शुरू*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही । चकवा महावीर मंदिर समेत जिले के प्रमुख संकटमोचन मंदिरों में सावान के आखिरी मंगलवार (बुढ़वा मंगल) को आस्थावानों का सैलाब उमड़ेगा। ज्ञानपुर के समीप चकवा महावीर मंदिरर परिसर में आयोजित होने वाले पौराणिक मेले की तैयारी शुरू हो गई है। मेले का सही ढंग से संचालन हो सके इसके लिए सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं।
बुढ़वा मंगल की तैयारियों को लेकर चकवा महावीर मंदिर परिसर दुकानों व मनोरंजन साधनों से गुलजार हो रहा है। चकवा महावीर मंदिर में मारुतिनंदन के दर्शन-पूजन के लिए हजारों की संख्या में भक्तों का जमावड़ा होगा। भक्तजन विधि-विधान से बजरंगबली का पूजन कर उन्हें हलवा, पूड़ी, चना व लड्डू का भोग लगाएंगे। मेले में जनपद समेत जौनपुर, मिर्जापुर व वाराणसी जिले से भक्तों का आगमन होता है। मेले में किसी स्तर से विघ्न ना उत्पन्न हो इसे देखते हुए प्रशानिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेले पर ज्ञानपुर-लालानगर मार्ग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
सुरक्षा के मद्देनजर मेला मैदान में पर्याप्त मात्रा में पुलिस व महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। मेले का सही ढंग से संचालन हो सके इसके लिए बेहतर सुरक्षा के इंतजाम में प्रशासन जुट गया है। बुढ़वा मंगल मेले की तैयारियों को लेकर चकवा महावीर मंदिर परिसर व आसपास दुकानें व मनोरंजन के साधनों से गुलजार होना शुरू हो गया है । चकवा महावीर मंदिर में मारुति नंदन के दर्शन पूजन के लिए हजारों की संख्या में भक्तों का जमावड़ा होगा भक्तजन विधि विधान से बजरंग -बली का पूजन कर उन्हें हलवा पूड़ी , लड्डू का भोग लगाएंगे ।
मेरे में जनपद समेत जौनपुर, मिर्जापुर , वाराणसी जिले से भी भक्तों का आगमन होता है । सुरक्षा के मद्देनजर मेला मैदान में पर्याप्त मात्रा में पुलिस व महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। ऐतिहासिक चकवा महावीर मंदिर पर लगने वाले मेले पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है ।इसके लिए मेला समिति के लोग भी तैयारियों में जुटे हुए हैं । वहीं प्रशासन की ओर से भी तैयारियां शुरू है। दुकानदारों द्वारा दुकानों के जगह की घेराबंदी की जा रही है ,वही मेला क्षेत्र में झूला सर्कस आदि भी लगने शुरू हो गए हैं।
Aug 22 2023, 16:51