*भदोही में पुलिस ने पकड़ी 810 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब,पंजाब से बिहार जा रही थी शराब की बड़ी खेप, शराब व अन्य बरामद सामग्री की कीमत एक करोड़ रुपये*
भदोही। भदोही में पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से 810 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है बताया जाता है कि 72 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब ,एक कंटेनर व जो अन्य बरामदगी हुई है सबकी कुल कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है ।
तस्करों की गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी है।भदोही जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पंजाब से बिहार जाने की सूचना पुलिस को मुखबिर के माध्यम से मिली थी । जिसके बाद क्राइम ब्रांच और ऊंज थाना की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान जब एक ट्रक को रोका तो उसमें पुल 810 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली।
पूछताछ करने पर पुलिस को पता लगा कि यह शराब पंजाब से बिहार भेजी जा रही थी जहां बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में महंगे दामों में शराब खपाने का प्लान था।पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि अलग-अलग प्रांतों में ट्रक चालक फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रहे थे उन्होंने कहा कि 7218 लीटर अवैध शराब , 3 मोबाइल ,चार फर्जी नंबर प्लेट, 4000 नगद और एक कंटेनर वाहन पकड़ा गया है ।
कुल बरामद सामानों की कीमत एक करोड़ रूपया है । मौके से मैनपुरी जिले के योगेंद्र सिंह और अश्विनी यादव को अरेस्ट किया गया है जबकि दो तस्कर वांछित हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।
Aug 22 2023, 15:07