*मिर्च के फसल में बढ़ी रोगों की आंशका, किसान बरतें सावधानी*
रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कुछ दिन पहले हुई बारिश के कारण हरी मिर्च में रोग लगने की आंशका बढ़ गई है। ऐसे में किसानों को बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही के चलते मिर्च की फसल पर रोंगों का संकट मंडरा सकता है।
लक्षण दिखने पर तत्काल कृषि विशेषज्ञ से संपर्क करें और दवा का छिड़काव पौधों पर करें। किसानों के लिए यह बेहतर होगा।इसके कारण अब हरी मिर्च के पौधों की पत्तियां स्वंत सूख कर गिर रही हैं।
कृषि केंद्र बजवां के कृषि विशेषज्ञ डॉ. आरपी चौधरी ने बताया कि मिर्च के हरे पौधों में किसी तरह के रोग लग रहे हैं तो तत्काल विशेषज्ञ से संपर्क कर दवा का छिड़काव कराएं।
Aug 21 2023, 16:29