*पीएमश्री योजना के दूसरे चरण के लिए मांगे गए आवेदन, चयनित होने वाले स्कूलों को मिलेंगी ये सुविधाएं*
भदोही- जिले में पीएमश्री योजना के तहत दूसरे चरण में भी करीब सात विद्यालयों का चयन होगा। इसमें छह परिषदीय और एक राजकीय विद्यालय शामिल होंगे। इसके लिए 30 अगस्त तक आवेदन किया जाएगा। उसके बाद विभाग की ओर से निश्चित मानकों के आधार पर उनका चयन होगा। बजट की पहली किस्त भेजने की कवायद में विभाग जुटा है।
पहले चरण में छह विद्यालय चयनित हुए
जिले में 892 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हो रहे हैं। पीएमश्री योजना के पहले चरण में पांच परिषदीय और एक माध्यमिक स्कूल का चयन हो चुका है। इन स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2022 के अनुरूप कौशल विकास का केंद्र बनाया जाएगा। साथ ही यहां पर स्मार्ट क्लास, आधुनिक लैब, डिजिटल लैब, खेलकूद की सुविधाएं आदि का बेहतर विकास किया जाएगा। केंद्र की ओर से बजट आवंटित होने के बाद पहली किस्त जारी की जा रही है। अब शासन स्तर से दूसरे चरण के लिए स्कूलों की चयन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके तहत केंद्र की ओर से स्कूलों का चयन उनके यू-डायस पर उपलब्ध डाटा के अनुसार किया जाएगा। 30 अगस्त तक आवेदन के बाद विद्यालयों का सत्यापन किया जाएगा।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बीएसए को निर्देश दिया है कि वे सभी तैयारी पूरी करके समय से आवेदन करना सुनिश्चित करें। अपात्र विद्यालयों का चयन न किया जाए। कोई लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इन विद्यालयों में प्रैक्टिकल, समग्र, एकीकृत, वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित पढ़ाई कराई जाएगी। ये शिक्षकों के लिए भी काफी अहम होगा। इनमें स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला आदि सभी सुविधाएं होंगी।
Aug 21 2023, 15:01