*भव्य कलश यात्रा के साथ 21 अगस्त से शुरू होगा नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ*
भदोही- नगर स्थित बाबा हरिहरनाथ नाथ मंदिर पर भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत मंडप प्रवेश,पंचांग पूजन, आचार्य वर्णन, मंडप प्रवेश, अग्नि स्थापना के बाद मुख्य आयोजन सोमवार 21 अगस्त की सुबह गणेश पूजन से शुरू होगा। इसी के साथ नव दिवसीय संगीतमयी शतचंडी महायज्ञ की शुरूआत हो जाएगी। जो नौ दिनों तक चलेगा।
सोमवार को वेदी पीठों पर देवताओं का आह्वान, स्थापन पूजन कर यज्ञ आरंभ किया जाएगा। देवी कथा व वैदिक शास्त्रों पर आधारित कथा का वाचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। नगर के लोग इस शतचंडी महायज्ञ को खासे उत्साहित हैं। ब्रह्मजीत शुक्ला ने बताया कि जन कल्याण के यह शतचंडी महायज्ञ आयोजन पिछले कई वर्षों से कराया जा रहा है।
यज्ञाचार्य पंडित संतोष महराज के द्वारा कि 21 अगस्त को सुबह सात बजे कलश यात्रा संग यज्ञ की शुरुआत होगी।उसके बाद 30 अगस्त तक हर रोज सुबह साढे बजे से शाम चार बजे तक पूजन किया। दोपहर 11 बजे और शाम को छह बजे आरती होगी। 27 अगस्त को सार्वजनिक रुद्राभिषेक होगा। 29 अगस्त को पूर्णाहूति और 30 का को भंडारा होगा।
Aug 19 2023, 15:20