*सहकारी समितियां होंगी समृद्ध, बनेंगे साढ़े दस हजार सदस्य*
भदोही- जिले की बदहाल सहकारी समितियों को भी समृद्ध बनाया जाएगा। बी-पैक्स सदस्यता अभियान के तहत 52 समितियों पर 10 हजार 500 सदस्य जोड़े जाएंगे। विभागीय कक्ष में एआर सहकारिता राघवेंद्र शुक्ला ने समिति के सचिवों संग बैठक कर तैयारी की रूपरेखा तय की।
उन्होंने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के तहत समितियों को समृद्ध बना रही है। इसे लेकर समितियों को हाईटेक किया जा रहा है। भविष्य में ऋण वितरण, खाद और बीज वितरण को लेकर दिक्कत न हो इसलिए बी-पैक्स अभियान के तहत हर समितियों पर सदस्य बनाए जा रहे हैं। एक से 30 सितंबर तक अभियान चलाकर हर समिति पर कम से कम 200 सदस्य जोड़े जाएंगे। 52 समितियों पर करीब 10 हजार 400 सदस्य बनेंगे। उन्होंने कहा कि 52 में से 13 निष्प्रयोज्य समितियों को भी सक्रिय किया जाएगा।
अपर जिला सहकारी अधिकारी अंजनी कुमार और शशि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि समितियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार अभियान चला रही है। भविष्य में ज्यादातर किसानों की सुविधा समितियों के माध्यम से ही मिलेगी। इसलिए सभी सचिव अधिक से अधिक किसानों को सदस्य बनाएं।
Aug 19 2023, 15:15