*भदोही के आराई सीएचसी का सीएमओ ने किया निरीक्षण,27 कर्मचारी मिले अनुपस्थित*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही जिले के औराई में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार चक ने औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान कुल 27 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं।
जिनका अगस्त महीने का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया गया है। अस्पताल में तैनात कर्मचारी समय से अस्पताल पहुंचे इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा विभिन्न अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी क्रम में सीएमओ औराई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को निरीक्षण करने पहुंचे जहां 27 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं। जिसको लेकर सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इन सभी कर्मचारियों के अगस्त माह के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है ।
सीएमओ ने कहा कि सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंचे हैं। उपस्तिथि रजिस्टर के अवलोकन में कामिनी देवी ,पुष्पा देवी, जिलाजीत, डॉक्टर नितेश मिश्रा, डॉक्टर राहुल त्रिवेदी, डॉक्टर रशीद मुराद, डॉक्टर सत्य प्रकाश, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ प्रगति कुमार, नीतू पांडे ,रीफत बानो ,किरण दुबे ,हेना बानो ,सरिता चौहान ,अभिषेक मिश्रा, प्रगति ,राहुल कुमार, देवेंद्र मिश्रा ,राजीव ,निखिल तिवारी, आनंद कुमार ,अर्चना, ज्योतिमा, जयप्रकाश ,कुसुम प्रजापति, डॉक्टर अशफाक अहमद और सोनाली मौर्य अनुपस्थित पाई गई है।
Aug 19 2023, 15:13