*वाराणसी में सिम खरीदकर सांसद को दी थी धमकी*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही के सांसद रमेश चंद बिंद को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
पुलिस को जानकारी मिली है कि वाराणसी के सिगरा क्षेत्र से खरीदे गए सिम से सांसद को मोबाइल पर मैसेज कर धमकी दी गई थी, जिसको लेकर पुलिस सिम बेचने वाले कि तलाश कर रही है।
भाजपा सांसद रमेश चंद बिंद को मोबाइल पर मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में पुलिस ने सिम बेचने वाले की तलाश के लिए छापेमारी की है। जांच के दौरान पुलिस को पता लगा है कि वाराणसी के सिगरा इलाके से दुकानदार से किसी व्यक्ति ने सिम खरीदा था।
पुलिस जब दुकान पर पहुंची तो वह बंद मिली। पुलिस का कहना है कि दुकानदार के मिलने के बाद पता चल सकेगा कि उसने किस व्यक्ति को सिम दिया था।बीते दिनों भदोही के सांसद रमेश चंद बिंद के व्यक्तिगत फोन पर कई मैसेज कर एक व्यक्ति ने उनको जान से मारने की धमकी दी थी।
मैसेज में लिखा गया था कि भदोही आओगे तो गोली मार दूंगा। मामले में सांसद की तहरीर पर पुलिस ने गोपीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया था, जिस मामले में पुलिस अब तेजी से अपनी जांच पड़ताल को आगे बढ़ा रही है। गोपीगंज कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच पड़ताल में जुटी है।
Aug 18 2023, 18:44