Bhadohi

Aug 18 2023, 18:42

*वाराणसी में सिम खरीदकर सांसद को दी थी धमकी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही के सांसद रमेश चंद बिंद को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

पुलिस को जानकारी मिली है कि वाराणसी के सिगरा क्षेत्र से खरीदे गए सिम से सांसद को मोबाइल पर मैसेज कर धमकी दी गई थी, जिसको लेकर पुलिस सिम बेचने वाले कि तलाश कर रही है।

भाजपा सांसद रमेश चंद बिंद को मोबाइल पर मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में पुलिस ने सिम बेचने वाले की तलाश के लिए छापेमारी की है। जांच के दौरान पुलिस को पता लगा है कि वाराणसी के सिगरा इलाके से दुकानदार से किसी व्यक्ति ने सिम खरीदा था।

पुलिस जब दुकान पर पहुंची तो वह बंद मिली। पुलिस का कहना है कि दुकानदार के मिलने के बाद पता चल सकेगा कि उसने किस व्यक्ति को सिम दिया था।बीते दिनों भदोही के सांसद रमेश चंद बिंद के व्यक्तिगत फोन पर कई मैसेज कर एक व्यक्ति ने उनको जान से मारने की धमकी दी थी।

मैसेज में लिखा गया था कि भदोही आओगे तो गोली मार दूंगा। मामले में सांसद की तहरीर पर पुलिस ने गोपीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया था, जिस मामले में पुलिस अब तेजी से अपनी जांच पड़ताल को आगे बढ़ा रही है। गोपीगंज कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच पड़ताल में जुटी है।

Bhadohi

Aug 18 2023, 17:52

*सदस्य की नौ रिक्त सीटों के लिए उप चुनाव*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में ग्राम पंचायत सदस्य की नौ रिक्त सीटों के लिए उप चुनाव होगा।औराई - भदोही और सुरियावां ब्लाक के तीन - तीन वार्ड काफी समय से रिक्त चल रहे हैं।

आयोग का पत्र आने का पत्र आने पर पंचस्थानीय निर्वाचन विभाग तैयारी में जुट गया है। 22 अगस्त तक नामांकन,छह सितंबर को मतदान और आठ को मतदान होगा।

जिले की 546 ग्राम पंचायतों में 2021 में पंचायत चुनाव हुआ था। उस दौरान करीब पांच हजार सदस्य में 50 से अधिक रिक्त रह गई है। 2022 में प्रधान सहित कुछ बीडीसी और सदस्य की रिक्त सीटों के लिए उप चुनाव हुआ।

उसके बाद भी भदोही ब्लॉक की भगौतीदापुर के वार्ड पांच,दुलमदासपुर के वार्ड सात,बरैला के वार्ड 11,औराई के भैसहटा,गोरीडीघ दलपतपुर, सुरियावां के बहुताचकडाही ,बहरैची तेजसिंहपुर में सदस्य में सदस्य सीट पर सीटें खाली रह गई।

सहायक निर्वाचन पंचस्थानीय डीएस शुक्ला ने बताया कि 22 अगस्त को शाम चार बजे तक नामांकन,23 अगस्त को जांच,24 को नाम वापसी और प्रतीक आवंटन होंगा। छह सितंबर को मतदान और आठ सितंबर को मतगणना होगी ‌।

Bhadohi

Aug 18 2023, 17:34

*एसपी ने पुलिस लाइन का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने शस्त्रागार, मैस, बैरक, वर्दी स्टोर, कैश कार्यालय, लाइन परिसर, आवासीय परिसर में जाकर व्यवस्थाओं को देखा और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

यातायात व एमटी शाखा का निरीक्षण कर वाहनों में लगे विभिन्न यंत्रों, उपकरणों की वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी शाखाओं का निरीक्षण एवं एकरुपता और अनुशासन बनाए रखने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों को गहनता से चेक किया गया। इस दौरान संबंधित को अभिलेखों के देख-रेख एवं कुशल संचालन के लिए निर्देशित किया गया।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों से अपने कर्तव्यों का सही प्रकार से निर्वहन करने तथा लोगों से बेहतर व्यवहार करने को कहा।

शस्त्रागार कार्यालय में अनुशासन, शस्त्र व दंगा नियंत्रण सभी उपकरणों का रखरखाव संतोषजनक रहा एवं उच्च अधिकारीगण के आदेश -निर्देश का पालन ससमय किया जा रहा है।

समस्त आपातकालीन उपकरणों को चेक किया तथा प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया कि पीआरवी वाहनों व उसके उपकरणों की लगातार चेकिंग करें पीआरवीकर्मी अपने-अपने स्थान पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पब्लिक की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहें।

पुलिस लाईन निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक,भोजनालय व परिवहन शाखा आदि को चेक किया। शस्त्रागार प्रभारी को शस्त्रों की साफ-सफाई रखने व गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस लाईन बैरकों व आवासों की साफ-सफाई संतोषजनक रहा। पिछले शुक्रवार की परेड में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई संतोषजनक न पाए जाने पर साफ-सफाई हेतु कड़े निर्देश दिए गए थे। साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान विभिन्न रजिस्टरों को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Bhadohi

Aug 18 2023, 17:22

*साक्ष्य छिपाने का आरोपी धराया*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। अनुराग पटेल हत्याकांड का चौथा आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ लगा। जरुरी लिखा पढ़ी के बाद उसे जेल रवाना किया गया। इसके पूर्व तीन हत्यारोपितों को पुलिस ने जेल रवाना करने का काम किया था ‌।

प्रभारी निरीक्षक चौरी मनोज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोहिगांव जियापुर गांव निवासी अनुराग पटेल की हत्या 12 व 13 अगस्त की रात इसी माह कर दी गई थी। आरोपितों ने फोन करके बुलाया था। मामले में पिता की तहरीर पर केस दर्ज करने के साथ ही आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई थी।

एसपी के आदेश पर टीम ने तीन हत्यारोपितों को कंधिया रेलवे फाटक से गिरफ्तार किया था। उसके पास से आला कत्ल का हथियार भी बरामद किया गया था।

इस बीच, हत्या का साक्ष्य छिपाने के प्रकाश में एक वांछित आरोपी विनोद पटेल निवासी रज‌ईपुर को गिरफ्तार किया गया।

Bhadohi

Aug 18 2023, 17:20

*मौसम की बेरुखी से अस्पतालों में बढ़े डायरिया के मरीज*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। हर पल बदल रहा मौसम का मिजाज सेहत पर भारी पड़ रहा है। मेघ की दस्तक तो तीखी धूप से लोग उसम भरी गर्मी से बेचैन हो जा रहें हैं। मौसम में आ रहे उतार - चढ़ाव लोगों को बीमार कर दे रही है।

महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लगने से चिकित्सक हलकान नजर आए। जिला चिकित्सालय में दोपहर एक बजे तक डेढ़ सौ से ज्यादा मरीजों का पंजीयन हो चुका था।

प्रत्येक दिन दो से ढाई सौ मरीजों का पंजीयन हो रहा है। इसमें 80 से 90 मरीज सिर्फ डायरिया के आ रहे हैं। गर्मी संग मरीजों में बढ़ोतरी होती जा रही है। मौसमी बीमारी से पीड़ित बच्चे भी अस्पताल पहुंच रहे हैं।

सुबह नौ बजते ही धूप तपाना शुरू कर दे रहे हैं। दोपहर में मेघ का दस्तक होते ही उसम अचानक बढ़ जा रही है। घर से बाहर निकले लोग चंद समय में ही हतास हो जा रहें हैं।

जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार की मानें तो पांच दिन में डायरिया, डिहाइड्रेशन, बुखार व पेट दर्द के मरीजों में इजाफा हुआ है। बाल रोग विभाग, स्कीन,ईएनटी डिपार्टमेंट की ओपीडी में मरीजों का तांता लगा रहा है।

शरीर में पानी की यात्रा किसी कीमत पर कम नहीं चाहिए। खुले में रखे फलों सेवन कदापि न करें। धूप से घर में घुसने के बाद तुरंत फ्रीज का पानी न सेवन करें।

नारियल पानी, शिकंजी व नीबू पानी का सेवन करना लाभदायक साबित हो सकता है। उल्टी या दस्त होने पर ओआर‌एस का घोल नियमित रूप से लेते रहे।

Bhadohi

Aug 18 2023, 14:07

*अस्पताल में बाइक खड़ी करने से परेशानी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में मनमाने ढंग से खड़ी हो रही बाइक परेशानी का सबब बना हुआ है।

रास्ते में बाइक खड़ी होने से एंबुलेंस का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।

वहीं,बाइक खड़ी करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में भी विवाद हो रहा है। जिला चिकित्सालय में इन दिनों बेतरतीब ढंग से बाइकों को खड़ी किया जा रहा है।

अस्पताल गेट पर एंबुलेंस का प्रवेश होने के बाद सायरन बजाता रहता है लेकिन बाइक सवार दो पाहिय वाहन रास्ते से नहीं हटाते।

हालांकि स्वास्थ्यकर्मी किसी तरह से एंबुलेंस को इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचा देते हैं।

मनबढ़ बाइक सवार आए दिन स्वास्थ्य कर्मियों से विवाद पर उतारू हो जाते हैं।

Bhadohi

Aug 18 2023, 14:05

*चिकित्सकों से मांगी दवाओं की सूची*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में लगातार बाहर की दवा मिलने की शिकायत को लेकर सीएस‌एम डॉ राजेंद्र कुमार ने सख्त कदम उठाया है।

उन्होंने चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों से जरुरी दवाओं की सूची मांगी है।

उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि अगर चिकित्सालय में दवाएं नहीं है तो उसकी जानकारी दें। उसके लिए शासन से पत्राचार कर दवाएं मंगाई जाएगी।

महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में हर दिन 800 से 900 लोगों की ओपीडी होती है। यहां पहुंचने वाले मरीज अक्सर बाहर की दवा लिखे जाने की शिकायत करते रहते हैं।

इसकी शिकायत करते रहते हैं। इसको लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा है कि किसी हाल में मरीजों को बाहर की दवा नहीं लिखी जानी चाहिए।

दूसरी तरफ चिकित्सकों की शिकायत रहती है कि क‌ई मरीज ऐसे आते हैं, जिनके जरुरत की दवा अंदर नहीं होती। ऐसे में मजबूरी में बाहर की दवाएं लिखनी होती है। चिकित्सकों की इन शिकायतों को ध्यान में रखकर सीएम‌एस डॉ राजेंद्र कुमार ने सभी से जरुरी दवाओं की सूची मांगी है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सालय जिन भी दवाओं की दवाओं की जरूरत हो, उसकी पूरी लिस्ट उन्हें उपलब्ध कराई जाए। जिससे कि उन दवाओं के लिए शासन स्तर पर बातचीत की ‌जाए और मंगवाई जाए।

क‌ई बार बार की दवा लिखे जाने की शिकायत मिलती है। ऐसे में अब चिकित्सकों से ही दवाओं की सूची मांगी गई है। सूची के अनुसार शासन से पत्राचार कर दवाएं मंगाई जाएगी। इससे चिकित्सक बाहर की दवा नहीं लिखेंगे ‌और मरीजों को भी चिकित्सालय के अंदर सस्ती दर पर अच्छी दवाएं मिल सकेगी।

डॉ राजेश कुमार सीएम‌एस जिला चिकित्सालय

Bhadohi

Aug 18 2023, 14:04

*कुंए से मिले शव प्रकरण में वैज्ञानिक विधि से जांच,6 माह पूर्व संदिग्ध हालात में मिला था शव*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही में 6 माह पूर्व कुंए से एक युवक का शव मिला था। संदिग्ध हालात में युवक की मौत के प्रकरण में विधि प्रयोगशाला की 5 सदस्य टीम जांच पड़ताल के लिए गांव पहुंची।

डमी पुतले को कुएं में गिरा कर टीम ने रिपोर्ट तैयार की है। बताया जाता है कि यह रिपोर्ट विधि प्रयोगशाला मुख्यालय लखनऊ भेजी जाएगी।

युवक की मौत कैसे हुई इसकी गुत्थी सुलझाने में टीम जुटी है।कोइरौना थाना क्षेत्र के मैलौना गांव में 6 महीने पहले गडौला-मिर्जापुर के रहने वाले राजबहादुर उर्फ राजू सिंह का शव कुंए से बरामद हुआ था।

राजबहादुर सिंह अपनी चचेरी बहन के घर आया था। कुएं में शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी पुलिस जुटी थी।

इस मामले में विवेचना कर रही पुलिस की मांग पर विधि प्रयोगशाला रामनगर वाराणसी की एक पांच सदस्य टीम गांव में जांच करने के लिए पहुंची।कोइरौना थाना के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम ने डमी पुतले को कुएं में गिराकर वैज्ञानिक रूप से रिपोर्ट तैयार की है।

यह रिपोर्ट विधि प्रयोगशाला लखनऊ भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले में विस्तृत रूप से जांच की जा रही है। वहीं जब टीम गांव में कुंए पर जांच कर रही थी तो बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण भी एकत्र हो गए थे।

Bhadohi

Aug 17 2023, 14:31

*घर में घुसे चोरों ने लाखों के आभूषण व नगदी उड़ाए,पीड़ित परिवार का दावा, पांच पुश्तों के गहने हुए गायब*

भदोही । कोतवाली क्षेत्र के जुड़ऊपुर कंठीपुर गांव में बुधवार की रात घर में घुसे चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के आभूषण सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी पर फारेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की।

 पीड़ित के अनुसार उनकी पांच बहुओं के पूरे गहने चोर उड़ा ले गए हैं। जिसकी कीमत लगभग 35 से 40 लाख रुपये है।इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की तहकीकात में जुट गई है।अरुण कुमार मिश्र की पत्नी किरन देवी ने थाने में तहरीर देकर अवगत कराया कि उनके परिवार के सभी सदस्य बाहर रहते हैं। 

घर में केवल वे और उनकी बेटी रहती है। सोमवार की रात जब मां बेटी बरामदे में सो रहे थे। इस बीच अंदर के एक कमरे के ऊपर लगे रोशनदान में लगे लोहे की जाली को उखाड़ कर घर में घुसे चोर सास व पांच बहुओं के कमरे में रखा आलमारी तोड़ दिया।

 चोरों ने आलमारी खंगालते हुए उसमें रखे सोने, चांदी के जेवर पोस्ट आफिस के कागजात व 25 हजार नकद उठा ले गए। सुबह उठने पर घटना की जानकारी हुई तो 112 पर सूचना दी।

 मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। सूचना पर फारेंसिक टीम भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीड़ित ने बताया कि उनके पांच पुश्तों के आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जिसकी कीमत 35 से 40 लाख रुपये है।

वही इस संबंध में कोतवाल सदानंद सिंह का कहना है कि सुबह मिले पहली तहरीर में ढाई लाख की चोरी दिखाया गया और रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद 40 लाख की चोरी की बात की जा रही है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Bhadohi

Aug 16 2023, 13:09

*भदोही में तीन हजार रूपये के लिए युवक को उतारा था मौत के घाट, एसपी डा. मीनाक्षी ने किया खुलासा*

भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के जियापुर गांव में बीते 12 अगस्त को कुछ युवकों ने अनुराग पटेल नामक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक के मोबाइल से सीडीआर और पूछताछ से तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की आरोपियों के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया।

हत्या में शामिल युवकों ने बताया कि सभी लोग जनवरी में मिर्जापुर घुमने गये थे जहां पर मृतक अनुराग से अभियुक्त आकाश ने तीन हजार रूपया उधार लिया था। 12 अगस्त को मृतक अनुराग ने फोन करके अभियुक्तों को बुलाया और पैसे के लेनदेन में कहासुनी और हाथापाई के बाद घटना भी हो गई।

जिसमें अभियुक्त आकाश का भाई विनोद ने नये कपड़े लाकर दिया। तीनों अभियुक्त कही भागने के फिराक में थे लेकिन चौरी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम अभियुक्तों को कंधिया फाटक से गिरफ्तार किया और उनके निशानदेही पर हत्या में उपयुक्त चाकू बरामद किया।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक डाॅ मीनाक्षी कात्यायन ने खुलासा किया। सूत्रों के मुताबिक मृतक अनुराग पटेल एक आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति था। वह जेल भी जा चुका था और भदोही पुलिस और भी कार्यवाही की तैयारी में थी। लेकिन इसी समय उसकी हत्या हो गई।

इस वारदात में अनुराग ने ही पहले चाकू से हमला किया था बाद में अभियुक्तों ने हमला किया और उसकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक मृतक शराब भी पीता था और जुआ भी खेलता था।