*एसपी ने पुलिस लाइन का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने शस्त्रागार, मैस, बैरक, वर्दी स्टोर, कैश कार्यालय, लाइन परिसर, आवासीय परिसर में जाकर व्यवस्थाओं को देखा और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
यातायात व एमटी शाखा का निरीक्षण कर वाहनों में लगे विभिन्न यंत्रों, उपकरणों की वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी शाखाओं का निरीक्षण एवं एकरुपता और अनुशासन बनाए रखने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों को गहनता से चेक किया गया। इस दौरान संबंधित को अभिलेखों के देख-रेख एवं कुशल संचालन के लिए निर्देशित किया गया।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों से अपने कर्तव्यों का सही प्रकार से निर्वहन करने तथा लोगों से बेहतर व्यवहार करने को कहा।
शस्त्रागार कार्यालय में अनुशासन, शस्त्र व दंगा नियंत्रण सभी उपकरणों का रखरखाव संतोषजनक रहा एवं उच्च अधिकारीगण के आदेश -निर्देश का पालन ससमय किया जा रहा है।
समस्त आपातकालीन उपकरणों को चेक किया तथा प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया कि पीआरवी वाहनों व उसके उपकरणों की लगातार चेकिंग करें पीआरवीकर्मी अपने-अपने स्थान पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पब्लिक की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहें।
पुलिस लाईन निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक,भोजनालय व परिवहन शाखा आदि को चेक किया। शस्त्रागार प्रभारी को शस्त्रों की साफ-सफाई रखने व गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस लाईन बैरकों व आवासों की साफ-सफाई संतोषजनक रहा। पिछले शुक्रवार की परेड में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई संतोषजनक न पाए जाने पर साफ-सफाई हेतु कड़े निर्देश दिए गए थे। साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान विभिन्न रजिस्टरों को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
Aug 18 2023, 17:52