*मौसम की बेरुखी से अस्पतालों में बढ़े डायरिया के मरीज*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। हर पल बदल रहा मौसम का मिजाज सेहत पर भारी पड़ रहा है। मेघ की दस्तक तो तीखी धूप से लोग उसम भरी गर्मी से बेचैन हो जा रहें हैं। मौसम में आ रहे उतार - चढ़ाव लोगों को बीमार कर दे रही है।
महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लगने से चिकित्सक हलकान नजर आए। जिला चिकित्सालय में दोपहर एक बजे तक डेढ़ सौ से ज्यादा मरीजों का पंजीयन हो चुका था।
प्रत्येक दिन दो से ढाई सौ मरीजों का पंजीयन हो रहा है। इसमें 80 से 90 मरीज सिर्फ डायरिया के आ रहे हैं। गर्मी संग मरीजों में बढ़ोतरी होती जा रही है। मौसमी बीमारी से पीड़ित बच्चे भी अस्पताल पहुंच रहे हैं।
सुबह नौ बजते ही धूप तपाना शुरू कर दे रहे हैं। दोपहर में मेघ का दस्तक होते ही उसम अचानक बढ़ जा रही है। घर से बाहर निकले लोग चंद समय में ही हतास हो जा रहें हैं।
जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार की मानें तो पांच दिन में डायरिया, डिहाइड्रेशन, बुखार व पेट दर्द के मरीजों में इजाफा हुआ है। बाल रोग विभाग, स्कीन,ईएनटी डिपार्टमेंट की ओपीडी में मरीजों का तांता लगा रहा है।
शरीर में पानी की यात्रा किसी कीमत पर कम नहीं चाहिए। खुले में रखे फलों सेवन कदापि न करें। धूप से घर में घुसने के बाद तुरंत फ्रीज का पानी न सेवन करें।
नारियल पानी, शिकंजी व नीबू पानी का सेवन करना लाभदायक साबित हो सकता है। उल्टी या दस्त होने पर ओआरएस का घोल नियमित रूप से लेते रहे।
Aug 18 2023, 17:22