*अस्पताल में बाइक खड़ी करने से परेशानी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में मनमाने ढंग से खड़ी हो रही बाइक परेशानी का सबब बना हुआ है।

रास्ते में बाइक खड़ी होने से एंबुलेंस का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।

वहीं,बाइक खड़ी करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में भी विवाद हो रहा है। जिला चिकित्सालय में इन दिनों बेतरतीब ढंग से बाइकों को खड़ी किया जा रहा है।

अस्पताल गेट पर एंबुलेंस का प्रवेश होने के बाद सायरन बजाता रहता है लेकिन बाइक सवार दो पाहिय वाहन रास्ते से नहीं हटाते।

हालांकि स्वास्थ्यकर्मी किसी तरह से एंबुलेंस को इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचा देते हैं।

मनबढ़ बाइक सवार आए दिन स्वास्थ्य कर्मियों से विवाद पर उतारू हो जाते हैं।

*चिकित्सकों से मांगी दवाओं की सूची*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में लगातार बाहर की दवा मिलने की शिकायत को लेकर सीएस‌एम डॉ राजेंद्र कुमार ने सख्त कदम उठाया है।

उन्होंने चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों से जरुरी दवाओं की सूची मांगी है।

उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि अगर चिकित्सालय में दवाएं नहीं है तो उसकी जानकारी दें। उसके लिए शासन से पत्राचार कर दवाएं मंगाई जाएगी।

महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में हर दिन 800 से 900 लोगों की ओपीडी होती है। यहां पहुंचने वाले मरीज अक्सर बाहर की दवा लिखे जाने की शिकायत करते रहते हैं।

इसकी शिकायत करते रहते हैं। इसको लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा है कि किसी हाल में मरीजों को बाहर की दवा नहीं लिखी जानी चाहिए।

दूसरी तरफ चिकित्सकों की शिकायत रहती है कि क‌ई मरीज ऐसे आते हैं, जिनके जरुरत की दवा अंदर नहीं होती। ऐसे में मजबूरी में बाहर की दवाएं लिखनी होती है। चिकित्सकों की इन शिकायतों को ध्यान में रखकर सीएम‌एस डॉ राजेंद्र कुमार ने सभी से जरुरी दवाओं की सूची मांगी है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सालय जिन भी दवाओं की दवाओं की जरूरत हो, उसकी पूरी लिस्ट उन्हें उपलब्ध कराई जाए। जिससे कि उन दवाओं के लिए शासन स्तर पर बातचीत की ‌जाए और मंगवाई जाए।

क‌ई बार बार की दवा लिखे जाने की शिकायत मिलती है। ऐसे में अब चिकित्सकों से ही दवाओं की सूची मांगी गई है। सूची के अनुसार शासन से पत्राचार कर दवाएं मंगाई जाएगी। इससे चिकित्सक बाहर की दवा नहीं लिखेंगे ‌और मरीजों को भी चिकित्सालय के अंदर सस्ती दर पर अच्छी दवाएं मिल सकेगी।

डॉ राजेश कुमार सीएम‌एस जिला चिकित्सालय

*कुंए से मिले शव प्रकरण में वैज्ञानिक विधि से जांच,6 माह पूर्व संदिग्ध हालात में मिला था शव*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही में 6 माह पूर्व कुंए से एक युवक का शव मिला था। संदिग्ध हालात में युवक की मौत के प्रकरण में विधि प्रयोगशाला की 5 सदस्य टीम जांच पड़ताल के लिए गांव पहुंची।

डमी पुतले को कुएं में गिरा कर टीम ने रिपोर्ट तैयार की है। बताया जाता है कि यह रिपोर्ट विधि प्रयोगशाला मुख्यालय लखनऊ भेजी जाएगी।

युवक की मौत कैसे हुई इसकी गुत्थी सुलझाने में टीम जुटी है।कोइरौना थाना क्षेत्र के मैलौना गांव में 6 महीने पहले गडौला-मिर्जापुर के रहने वाले राजबहादुर उर्फ राजू सिंह का शव कुंए से बरामद हुआ था।

राजबहादुर सिंह अपनी चचेरी बहन के घर आया था। कुएं में शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी पुलिस जुटी थी।

इस मामले में विवेचना कर रही पुलिस की मांग पर विधि प्रयोगशाला रामनगर वाराणसी की एक पांच सदस्य टीम गांव में जांच करने के लिए पहुंची।कोइरौना थाना के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम ने डमी पुतले को कुएं में गिराकर वैज्ञानिक रूप से रिपोर्ट तैयार की है।

यह रिपोर्ट विधि प्रयोगशाला लखनऊ भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले में विस्तृत रूप से जांच की जा रही है। वहीं जब टीम गांव में कुंए पर जांच कर रही थी तो बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण भी एकत्र हो गए थे।

*घर में घुसे चोरों ने लाखों के आभूषण व नगदी उड़ाए,पीड़ित परिवार का दावा, पांच पुश्तों के गहने हुए गायब*

भदोही । कोतवाली क्षेत्र के जुड़ऊपुर कंठीपुर गांव में बुधवार की रात घर में घुसे चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के आभूषण सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी पर फारेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की।

 पीड़ित के अनुसार उनकी पांच बहुओं के पूरे गहने चोर उड़ा ले गए हैं। जिसकी कीमत लगभग 35 से 40 लाख रुपये है।इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की तहकीकात में जुट गई है।अरुण कुमार मिश्र की पत्नी किरन देवी ने थाने में तहरीर देकर अवगत कराया कि उनके परिवार के सभी सदस्य बाहर रहते हैं। 

घर में केवल वे और उनकी बेटी रहती है। सोमवार की रात जब मां बेटी बरामदे में सो रहे थे। इस बीच अंदर के एक कमरे के ऊपर लगे रोशनदान में लगे लोहे की जाली को उखाड़ कर घर में घुसे चोर सास व पांच बहुओं के कमरे में रखा आलमारी तोड़ दिया।

 चोरों ने आलमारी खंगालते हुए उसमें रखे सोने, चांदी के जेवर पोस्ट आफिस के कागजात व 25 हजार नकद उठा ले गए। सुबह उठने पर घटना की जानकारी हुई तो 112 पर सूचना दी।

 मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। सूचना पर फारेंसिक टीम भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीड़ित ने बताया कि उनके पांच पुश्तों के आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जिसकी कीमत 35 से 40 लाख रुपये है।

वही इस संबंध में कोतवाल सदानंद सिंह का कहना है कि सुबह मिले पहली तहरीर में ढाई लाख की चोरी दिखाया गया और रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद 40 लाख की चोरी की बात की जा रही है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

*भदोही में तीन हजार रूपये के लिए युवक को उतारा था मौत के घाट, एसपी डा. मीनाक्षी ने किया खुलासा*

भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के जियापुर गांव में बीते 12 अगस्त को कुछ युवकों ने अनुराग पटेल नामक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक के मोबाइल से सीडीआर और पूछताछ से तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की आरोपियों के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया।

हत्या में शामिल युवकों ने बताया कि सभी लोग जनवरी में मिर्जापुर घुमने गये थे जहां पर मृतक अनुराग से अभियुक्त आकाश ने तीन हजार रूपया उधार लिया था। 12 अगस्त को मृतक अनुराग ने फोन करके अभियुक्तों को बुलाया और पैसे के लेनदेन में कहासुनी और हाथापाई के बाद घटना भी हो गई।

जिसमें अभियुक्त आकाश का भाई विनोद ने नये कपड़े लाकर दिया। तीनों अभियुक्त कही भागने के फिराक में थे लेकिन चौरी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम अभियुक्तों को कंधिया फाटक से गिरफ्तार किया और उनके निशानदेही पर हत्या में उपयुक्त चाकू बरामद किया।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक डाॅ मीनाक्षी कात्यायन ने खुलासा किया। सूत्रों के मुताबिक मृतक अनुराग पटेल एक आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति था। वह जेल भी जा चुका था और भदोही पुलिस और भी कार्यवाही की तैयारी में थी। लेकिन इसी समय उसकी हत्या हो गई।

इस वारदात में अनुराग ने ही पहले चाकू से हमला किया था बाद में अभियुक्तों ने हमला किया और उसकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक मृतक शराब भी पीता था और जुआ भी खेलता था।

*अनुराग हत्याकांड में पुलिस ने कई स्थानों पर दी दबिश*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। थानाक्षेत्र के जियापुर गोहिलांव में युवक अनुराग पटेल हत्याकांड में 48 घंटे बाद भी पुलिस कुछ खास नहीं कर पाई है। रविवार की रात पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी, हालांकि कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी। जन्मदिन पार्टी से गायब अमन पटेल का भी पता अब तक नहीं लग सका, जो घटना में अहम कड़ी साबित हो सकता है।

अमन के न मिलने से परिजन किसी अनहोनी को लेकर चिंतित हैं।शनिवार की रात अनुराग पटेल पुत्र शिवसागर पटेल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। घर से ठीक सामने 100 मीटर की दूरी पर उसका शव धान की खेत मे पाया गया था। घटना के बाद पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन उससे कोई खास जानकारी हाथ नहीं लग सकी है।

पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रविवार की रात और सोमवार को दिन में पुलिस की टीमों ने कई स्थानों पर दबिश भी दी। पुलिस जन्मदिन की पार्टी से अब तक लापता अमन पटेल की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

कहा जा रहा है कि अमन जैसे ही पुलिस की गिरफ्त में आएगा। मामले का पर्दाफाश भी हो जाएगा। मृतक के उस मोबाइल की भी तलाश की जा रही है, जिस पर फोन आने के बाद वह घर से बाहर निकला था। सीओ औराई उमेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि खुलासे के लिए टीम लगी हुई है। जल्द ही मामले में पुलिस टीम को कामयाबी मिलेगी।

*डीएम-एसपी ने किया ध्वजारोहण, कई जगहों पर निकाली गई तिरंगा यात्रा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है । इस मौके पर कई तरह के आयोजन किए गए जनपद के सभी विभागों में ध्वजारोहण किया गया साथ ही आम लोगों ने भी अपने अपने प्रतिष्ठानों और घरों पर ध्वजारोहण किया है।

आज पूरा देश आजादी की 77वीं वर्षगांठ मना रहा है इस मौके पर भदोही में कलेक्ट्रेट समेत अन्य विभागों में ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी व अन्य अतिथियों ने वृक्षारोपण किया, 5 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री रेस का स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजन किया गया जिसमें पुरुष वर्ग में करण यादव और महिला वर्ग में गुड़िया वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

डीएम एसपी ने जिला अस्पताल में मरीजो को फल वितरित किये वहीं दूसरी तरफ जिले के बेसिक स्कूलों में भी छात्र-छात्राओं के द्वारा कई तरह के आयोजन किए गए। पुलिस लाइन में एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने कई पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है यह प्रशस्ति पत्र उन पुलिसकर्मियों को दिए गए जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किए है।

जिले के विभिन्न इलाकों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानो, प्राइवेट संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया इसके अलावा कई क्षेत्रों में लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली है तिरंगा यात्रा के दौरान भारी भीड़ लोगो की रही देशभक्ति नारों के साथ लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले।

*सांसद को धमकी मामले में सर्विलांस टीम गठित*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सांसद रमेश चंद्र बिंद को मोबाइल से धमकी देने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर सर्विलांस टीम गठित कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी उनकी गिरफ्त में होगा सांसद रमेश चंद्र बिंद के निजी मोबाइल नंबर पर 11 अगस्त की शाम को 11 मैसेज भेजकर किसी ने धमकी दी।

इसमें कहा गया कि भदोही आने पर जान से मार देंगे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला हाईप्रोफाइल होने पर एसपी के निर्देश पर सर्विलांस टीम को भी भी लग गई है।

पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन अब तक उक्त प्रकरण में उनके हाथ कोई खास सुराग नहीं लगा है। एक सप्ताह पूर्व भी दिल्ली में सांसद को जान से मारने की धमकी मिली थी।

10 दिनों के अंदर सांसद को दो धमकी मिलने से जिले की सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई है। राजनीतिक विशेषज्ञ इसे आगामी चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस टीम लगाई गई है।

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7वीं बार विधानसभा में फहराया तिरंगा, हेलीकाॅप्टर से की पुष्प वर्षा, राष्ट्रगान के दौरान 52 सेकेंड के लिए थम गया प

लखनऊ । स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7वीं बार विधानसभा लखनऊ में तिरंगा फहराया। इस दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। झंडा रोहण के दौरान पूरा लखनऊ शहर थोड़ी देर के लिए थम गया। चूंकि राष्ट्रगान के सम्मान में 52 सेकेंड तक पूरे शहर का ट्रैफिक सिग्नल रेड कर दिया गया था। यही नहीं, पूरे शहर में 19 चौराहों पर राष्ट्रगान का लाइव टेलीकॉस्ट किया गया।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हम सब एक नए भारत को देख रहे हैं। हमारे संस्कार हमें सदैव 'माता, भूमि, पुत्र, हम प्रतिज्ञा' के साथ जोड़ते रहे हैं। हमने इस धरती को कभी धरती का टुकड़ा नहीं माना बल्कि हमने इसे मां का दर्जा दिया है।

सीएम ने कहा, " आज ही के दिन 1974 में हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को तोड़ते हुए स्वतंत्र हुआ था। स्वतंत्रता का मतलब आज हम लोग महसूस करते हैं। जब जीवन के हर क्षेत्र में अपनी पारिवारिक, सामाजिक, राजनीतिक सांस्कृतिक और धार्मिक व्यवस्था को आगे बढ़ाने के स्वतंत्रता मिली है।"

उन्होंने कहा, ' एक स्वतंत्र देश के नागरिक के रूप में आर्थिक नीतियां है। हर भारत वासी एक स्वतंत्र नागरिक के रूप में न केवल विरासत के रूप में गौरव अनुभूति अनुभव कर सकता है। बल्कि भारत को एक विकसित भारत के रूप में स्थापित करने के लिए अपने बेहतर योगदान को कर सकता है।

सीएम ने कहा कि 75 जिलों में 58 हजार ग्राम पंचायतों और 762 नगर पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज हम सब एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। हमारी संस्कृति हमारी मातृभूमि को जोड़ती है। इस धरती को मां के रूप में सम्मान दिया है।

सीएम ने कहा, 'काशी आज एक नई काशी के रूप में लोगों को आकर्षित कर रही है। पिछले साल यहां 10 करोड़ लोग दर्शन करने आए थे। यूपी टूरिज्म का एक नया डेस्टिनेशन बन गया है। साल 2019 में कुंभ से शुरू हुई यात्रा काशी, अयोध्या, मथुरा और हेरिटेज के रूप में बढ़ता जा रहा है। वाटर ट्रांसपोर्ट का एक्सपेंशन बनारस में देखने को मिल रहा है।

वर्तमान में 13 नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण और 5 एक्सप्रेस-वे के साथ एक्सप्रेस प्रदेश बन रहा है। साल 2017 तक जिस प्रदेश में जहां 2 एयरपोर्ट थे। वहां आज 13 एयरपोर्ट हैं। साल के अंत तक 5 और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू हो जाएंगे।

सीएम ने कहा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया। इसमें 36 लाख करोड़ का निवेश मिला। जिससे एक करोड़ नौजवानों को रोजगार की गारंटी मिलेगी। 2 करोड़ नौजवानों को लैपटॉप-टैबलेट बांटा जा रहा है। साथ ही स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम चल रहे हैं। आज दुनिया के बड़े-बड़े लोग यूपी में निवेश करने के लिए आ रहे हैं।

*चोरों ने उड़ाए लाखों के आभूषण*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। थाना क्षेत्र के चौक रामगरीब कटरा स्थित मां वैष्णो ज्वेलर्स की दुकान से चोर रविवार की रात लाखों के आभूषण व नकदी उड़ा ले गए। कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई चोरी को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। चोरों ने दुकान का शटर काटकर अंदर प्रवेश किया था।

पीड़ित दुकानदार श्याम सुंदर कौशल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि नकदी व आभूषण समेत 10 लाख की चोरी हुई है।जानकारी के मुताबिक नगर निवासी श्याम सुंदर कौशल की चौक स्थित कटरा में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के पास मां वैष्णो ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं। रोज की तरह वे रात आठ बजे के बाद दुकान बंदकर अशोकनगर स्थित अपने आवास पर चले गए।

इस बीच रात में चोरों ने उनके शटर को काटकर अंदर से लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की सुबह श्याम सुंदर जब अपना दुकान खोलने पहुंचे तो अपने दुकान का शटर कटा देख दंग रह गए। दुकान का ताला खोलकर जब अंदर प्रवेश किया तो अंदर सारे सामान बिखरे पड़े थे।

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम सीसीटीवी व डॉग स्क्वायड की मदद से काफी देर तक जांच में जुटी रही। पीड़ित ने कोतवाली को दिए तहरीर में बताया कि चोरों ने उनके दुकान से 35 हजार नकदी, 35 नग सोने की अंगूठी, दो नग सोने का हार, तीन नग सोने की चैन, चार किलो पुरानी चांदी, छह किलो नई चांदी समेत 10 लाख के माल पर हाथ साफ किया है।

बताया कि चोरों ने उनके दुकान से कुछ जरूरी कागज भी गायब कर दिए हैं। सीओ भदोही भुवनेश्वर पांडेय ने कहा कि चोरी की जानकारी मिली है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।