*चिकित्सकों से मांगी दवाओं की सूची*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में लगातार बाहर की दवा मिलने की शिकायत को लेकर सीएसएम डॉ राजेंद्र कुमार ने सख्त कदम उठाया है।
उन्होंने चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों से जरुरी दवाओं की सूची मांगी है।
उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि अगर चिकित्सालय में दवाएं नहीं है तो उसकी जानकारी दें। उसके लिए शासन से पत्राचार कर दवाएं मंगाई जाएगी।
महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में हर दिन 800 से 900 लोगों की ओपीडी होती है। यहां पहुंचने वाले मरीज अक्सर बाहर की दवा लिखे जाने की शिकायत करते रहते हैं।
इसकी शिकायत करते रहते हैं। इसको लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा है कि किसी हाल में मरीजों को बाहर की दवा नहीं लिखी जानी चाहिए।
दूसरी तरफ चिकित्सकों की शिकायत रहती है कि कई मरीज ऐसे आते हैं, जिनके जरुरत की दवा अंदर नहीं होती। ऐसे में मजबूरी में बाहर की दवाएं लिखनी होती है। चिकित्सकों की इन शिकायतों को ध्यान में रखकर सीएमएस डॉ राजेंद्र कुमार ने सभी से जरुरी दवाओं की सूची मांगी है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सालय जिन भी दवाओं की दवाओं की जरूरत हो, उसकी पूरी लिस्ट उन्हें उपलब्ध कराई जाए। जिससे कि उन दवाओं के लिए शासन स्तर पर बातचीत की जाए और मंगवाई जाए।
कई बार बार की दवा लिखे जाने की शिकायत मिलती है। ऐसे में अब चिकित्सकों से ही दवाओं की सूची मांगी गई है। सूची के अनुसार शासन से पत्राचार कर दवाएं मंगाई जाएगी। इससे चिकित्सक बाहर की दवा नहीं लिखेंगे और मरीजों को भी चिकित्सालय के अंदर सस्ती दर पर अच्छी दवाएं मिल सकेगी।
डॉ राजेश कुमार सीएमएस जिला चिकित्सालय
Aug 18 2023, 14:07