*कुंए से मिले शव प्रकरण में वैज्ञानिक विधि से जांच,6 माह पूर्व संदिग्ध हालात में मिला था शव*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही में 6 माह पूर्व कुंए से एक युवक का शव मिला था। संदिग्ध हालात में युवक की मौत के प्रकरण में विधि प्रयोगशाला की 5 सदस्य टीम जांच पड़ताल के लिए गांव पहुंची।
डमी पुतले को कुएं में गिरा कर टीम ने रिपोर्ट तैयार की है। बताया जाता है कि यह रिपोर्ट विधि प्रयोगशाला मुख्यालय लखनऊ भेजी जाएगी।
युवक की मौत कैसे हुई इसकी गुत्थी सुलझाने में टीम जुटी है।कोइरौना थाना क्षेत्र के मैलौना गांव में 6 महीने पहले गडौला-मिर्जापुर के रहने वाले राजबहादुर उर्फ राजू सिंह का शव कुंए से बरामद हुआ था।
राजबहादुर सिंह अपनी चचेरी बहन के घर आया था। कुएं में शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी पुलिस जुटी थी।
इस मामले में विवेचना कर रही पुलिस की मांग पर विधि प्रयोगशाला रामनगर वाराणसी की एक पांच सदस्य टीम गांव में जांच करने के लिए पहुंची।कोइरौना थाना के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम ने डमी पुतले को कुएं में गिराकर वैज्ञानिक रूप से रिपोर्ट तैयार की है।
यह रिपोर्ट विधि प्रयोगशाला लखनऊ भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले में विस्तृत रूप से जांच की जा रही है। वहीं जब टीम गांव में कुंए पर जांच कर रही थी तो बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण भी एकत्र हो गए थे।
Aug 18 2023, 14:05