*सांसद को धमकी मामले में सर्विलांस टीम गठित*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सांसद रमेश चंद्र बिंद को मोबाइल से धमकी देने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर सर्विलांस टीम गठित कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी उनकी गिरफ्त में होगा सांसद रमेश चंद्र बिंद के निजी मोबाइल नंबर पर 11 अगस्त की शाम को 11 मैसेज भेजकर किसी ने धमकी दी।
इसमें कहा गया कि भदोही आने पर जान से मार देंगे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला हाईप्रोफाइल होने पर एसपी के निर्देश पर सर्विलांस टीम को भी भी लग गई है।
पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन अब तक उक्त प्रकरण में उनके हाथ कोई खास सुराग नहीं लगा है। एक सप्ताह पूर्व भी दिल्ली में सांसद को जान से मारने की धमकी मिली थी।
10 दिनों के अंदर सांसद को दो धमकी मिलने से जिले की सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई है। राजनीतिक विशेषज्ञ इसे आगामी चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस टीम लगाई गई है।
Aug 15 2023, 15:48