*नियमित फागिंग न होने से नागरिकों में रोष*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही नगर पंचायत ज्ञानपुर के नालों में जमा दूषित पानी से मच्छरों के प्रकोप से सर्दी, बुखार, मलेरिया व टाइफाइड का खतरा बढ़ गया है। नगर पंचायत ज्ञानपुर की लापरवाही से नागरिकों में रोष बढ़ गया है।

नियमित फागिंग न कराए जाने से संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ गया है। हजारों की लागत से क्रय हुआ फागिंग मशीन शो पीस बना है।

जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि मलेरिया बीमारी मादा एनोफिजललील मच्छर काटने से फैलता है। यह बीमारी झुग्गी - झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है।

समय से बीमारी का उचित इलाज नहीं हुआ तो मलेरिया जानलेवा साबित हो सकता है। मलेरिया बीमारी का शुरुआत तेज बुखार, सर्दी-जुकाम से होता है।

चक्कर आने के साथ मरीजों का सांस फूलने लगता है और मरीज धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगते हैं।

*बालीपुर में दूषित पानी से बढ़ रहा रहा मच्छरों का प्रकोप*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।नगर पंचायत ज्ञानपुर के बालीपुर मुहल्ले में रहने वालों का जीवन नारकीय हो गया है। दूषित पानी से उठ रहा दुर्गध लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। शाम ढलते ही मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ जाता है कि घर के बाहर बैठना तक दुभर हो जाता है। गंदा पानी से नागरिकों को कब निजात मिलेगी यह लोग समझ नहीं पा रहे हैं। नगर का बालीपुर मुहल्ला ऐसा हैं जहां बारहों महीने पानी भरा रहता है। आठ से दस बीघा खेत हमेशा जलमग्न रहता है। बारिश के दिनों में यहां रहने वालों की दिक्कत इतनी बढ़ गई है कि लोग घर के बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं। छोटे बच्चे खेलने निकले नहीं कि गिरकर घायल हो जाते हैं। खेत संग इंटरव्यू मार्ग पर भी क‌ई स्थानों पर दूषित पानी जमा हो गया है। जलजमाव के चलते खेती नहीं हो पा रही है। खेल खेतों से निकल रहे विषाक्त जुंत सड़क पर पहुंच जा रहें हैं।

*हरिहरनाथ मंदिर पर शतचंडी महायज्ञ 21 से*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।नगर के हरिहरनाथ ज्ञानपुर में सोमवार को ज्ञानपुर विकास मंच की बैठक हुई। इसमें 21 अगस्त से शुरू होने वाले शतचंडी महायज्ञ की तैयारी पर चर्चा की गई।

अध्यक्ष ब्रह्मजीत शुक्ला ने कि कल शाम को छह बजे की बैठक में यज्ञ को सफल बनाने के लिए सभी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। यज्ञाचार्य पंडित संतोष महराज जी ने बताया कि 21 अगस्त को सुबह सात बजे कलश यात्रा संग यज्ञ की शुरुआत होगी।

उसके बाद 30 अगस्त तक हर रोज सुबह साढ़े सात बजे से शाम चार बजे तक पूजन किया। दोपहर 12 बजे और शाम को छह बजे आरती होगी। 27 अगस्त को सार्वजनिक रुद्राभिषेक होगा। 29 अगस्त को पूर्णाहूति और 30 का को भंडारा होगा।

*एक करोड़ से बनेंगे 13 नए आंगनबाड़ी केंद्र के भवन*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से संचालित जिले के 13 आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द अपना भवन मिलने की उम्मीद है। करीब एक करोड़ रुपये की लागत से इन भवनों का निर्माण कराया जाएगा। विभाग की तरफ से प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर निर्माण शुरू कराया जाएगा।

एक भवन पर करीब सात से आठ लाख खर्च होंगे।छह वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों व महिलाओं को बाल विकास पुष्टाहार विभाग की योजनाओं का लाभ देने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन होता है।

प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर एक कार्यकर्ता और एक सहायिका की तैनाती है। इनकी जिम्मेदारी है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर छह वर्ष तक के बच्चों का स्वा परीक्षण करें और आवश्यकतानुसार उन्हें शासन से मिलने वाली खाद्य सामग्री का लाभ प्रदान करें।

इसके अलावा गर्भवती व धात्री महिलाओं की भी सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें। तीन वर्ष से छह साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर निशुल्क शिक्षा देने का भी प्रावधान है।

जिले में 1496 आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं तैनात हैं। इस बीच कई साल बीत जाने के बाद भी इन केंद्रों को अपना भवन नसीब नहीं हो सका है। 747 आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालयों के भवनों और 174 पंचायत भवन में चल रहे हैं। इसके अलावा 450 आंगनबाड़ी केंद्र खुद के भवन में और 150 किराये के कमरे में संचालित हो रहे है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में पंचायत भवन और किराये के भवन में चलने वाले 13 केंद्रो को अपना खुद का भवन देने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिस पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें पांच लाख मनरेगा, एक लाख पंचायत निधि और दो लाख रुपये बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग खर्च करेगा।

यहां होगा आंगनबाड़ी केंद्रो का निर्माण

डीघ ब्लॉक के तुलसीकला, इटहरा द्वितीय, नवधन द्वितीय, नचधन चतुर्थ, सुरियावां के डंगर प्रथम, कस्तूरीपुर द्वितीय, बढि़यानी, कीर्तिपुर, ज्ञानपुर के दशरथपुर द्वितीय, अकोढ़ा प्रथम, अकोढ़ा द्वितीय, भदोही के डोमनपुर, अभोली के दानूपुर पश्चिम पट्टी द्वितीय शामिल हैं।

*सांप, बंदर का दिखाया खेल तो जाना पड़ सकता है जेल*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ग्रामीण इलाकों में अक्सर सांप और बंदरों के खेलों को दिखाकर लोगों का मनोरंजन किया जाता है। सपेरे और मदारी इससे अपनी आजीविका चलाते हैं, लेकिन अब वे अगर ऐसा करते हैं तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है। वन विभाग ऐसे व्यक्तियों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत दोषी पाते हुए जेल भी भेज सकता है। इसके अलावा उनपर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

वन विभाग वन संपदा की रक्षा किए जाने के साथ ही वन्य जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी कार्य करता है। इसके लिए समय-समय पर अभियान भी चलाया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में अक्सर सपेरे और मदारी लोगों को बंदर-बंदरिया सहित अन्य खेल दिखाते हैं। गांव के लोग इन खेलों को खुब पसंद करते हैं। इस दौरान मदारी और सपेरे खुब तालियां बटोरने के साथ-साथ लोगों से पैसे भी वसूलते हैं।

इससे उनकी आजीविका चलती है। हालांकि अब वे ऐसा नहीं कर पाएंगे। वन्य जीवों को पकड़कर लोगों का मनोरंजन करना अब सपेरों और मदारियों को भारी पड़ सकता है। वन विभाग की माने तो इसके लिए उनके पास कोई लाइसेंस नहीं होता। ऐसे में वे वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करते हैं। इसलिए अगर अब जिले में कहीं भी इस तरह की गतिविधियां होती पायी जाती हैं तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में उन्हें जेल भेजने के साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। डीएफओ नीरज आर्या ने बताया कि अपने स्वार्थ के लिए वन्य जीव बंदर, भालू, सर्प को पकड़कर लोगों का मनोरंजन करना पूरी तरह से गलत है। अगर इस तरह कोई भी व्यक्ति कुछ करता पाया जाता है तो उसको जेल भेजने के साथ ही जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा वन्य जीवों को सारनाथ स्थित चिड़िया घर में सुरक्षित पहुंचाया जाएगा।

*टमाटर के गिरे भाव, हरी सब्जियां छू रही आसमान*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। टमाटर की बढ़ती कीमतों से आम जनता को फिलहाल राहत मिली है, लेकिन हरी सब्जियों पर महंगाई का असर बरकरार है। कुछ दिन पहले 200 से 250 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर का भाव गिरकर 100 रुपये किलो हो गया है।

वहीं बैगन, लौकी, पालक, भिंडी, मूली जैसी हरी सब्जियों के दाम 40 रुपये किलो है। इससे आम आदमी का बजट बिगड़ गया है।महंगाई से त्रस्त जनता को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। टमाटर के दामों में गिरावट जरूरी आई है, लेकिन हरी सब्जियां अब भी लोगों को रुला रही है। शनिवार को ज्ञानपुर बाजार में 100 रुपये प्रति किलो टमाटर बिके।

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि टमाटर के बढ़ते दामों के कारण लोग टमाटर लेना बंद कर दिए थे। एक से डेढ़ सप्ताह पहले तक 200 से 250 रुपये किलो तक टमाटर बिक रहे थे। इससे लोग टमाटर की जगह नींबू खरीद कर ले जा रहे थे। वहीं अब टमाटर का रेट गिरकर 100 रुपये प्रति किलो हो गया है। दूसरी तरफ हरी सब्जियों के रेट में अभी कोई गिरावट नहीं देखी जा रही है। ज्ञानपुर सब्जी विक्रेता आलम ने बताया कि बारिश कम होने के कारण अभी हरी सब्जियों के भाव नहीं गिरे हैं। बाजार में बैंगन व परवल जहां 60 रुपये किलो बिक रहे हैं।

वहीं लौकी, कोहड़ा, पालक, भिंडी, खीरा, नेनुआ जैसी सब्जियां 40 रुपये किलो बिक रही हैं। इसी तरह मिर्च व करैला 80 रुपये और अदरक 200 रुपये किलो बिक रहे हैं। कुल मिलाकर टमाटर के भाव ने लोगों को जरूर राहत दिए हैं, लेकिन हरी सब्जियां अभी भी रुला रही हैं।

*राष्ट्रीय पर्व पर वृहद वृक्षारोपणः भदोही में स्वतंत्रता दिवस पर लगेंगे तीन लाख पौधे*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर जिले में करीब तीन लाख पौधारोपण होगा। वन विभाग समेत अन्य विभागों में पौधारोपण की तैयारी शुरू हो गई है। निर्धारित स्थानों पर गड्ढा खोदने के साथ पौधा भेजा जा रहा है। वृहद पौधारोपण के तहत 22 जुलाई को ही करीब 11 लाख से ज्यादा पौधा रोपित हो गया था।

प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर करीब तीन लाख पौधा रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित है। इस वर्ष 13 लाख 19760 पौधा रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित हुआ था। इसमें वृहद पौधारोपण के तहत 11 लाख से ज्यादा पौधा लग चुके थे। अब 15 अगस्त को तीन लाख पौधा लगाने की तैयारी युद्ध स्तर से चल रही है। बताया कि इस वर्ष जिले को 13 लाख 19760 पौधारोपण का लक्ष्य मिला है। साढ़े तीन लाख पौधे वन विभाग द्वारा रोपित होगा।

वहीं,श्रम विभाग को 1900 पौधे लगाने का लक्ष्य, ऊर्जा विभाग को 2380, परिवहन विभाग को 1800 उद्यान विभाग को 66000, पुसिल विभाग को 6300, स्वास्थ्य विभाग को 45000, बीड़ा विभाग को 4000 जल निगम को सात हजार एवं बेसिक शिक्षा विभाग को तीन हजार पौधा लगाने का लक्ष्य मिला है। बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस को पौधरोपण का लक्ष्य पूर्ण कर ली जाएगी।

*दुकानों पर खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- दुकानों पर मिलावटी व दूषित खाद्य पदार्थ ब्रिकी करने वालों के खिलाफ खाद्य विभाग विभाग की सख्ती बढ़ गई है। डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर सावन माह में त्यौहार को देखते हुए दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। टीम ने क‌ई दुकानों पर छापेमारी कर जांच को नमूना संकलित किया।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गोपीगंज, ज्ञानपुर समेत कई बाजार में स्थित मिठाई, सब्जी व फल की दुकानों पर जांच की। मंडियों में बिक रहे सामानों की जांच की। सहायक आयुक्त खाद्य चंदन पांडेय ने बताया कि दुकानों पर मिलावटी व दूषित खाद्य सामग्रियों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है। टीम में मानवेंद्र सिंह,ओम प्रकाश सिंह आदि शामिल थे।

*भदोही में टाइफाइड के मरीज बढ़े, ओपीडी के बाहर जमीन पर बैठकर चिकित्सकों का इंतजार दिखे लोग*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- मौसम की बेरुखी से संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है। ओपीडी के बाहर उमड़ रही मरीजों की भीड़ से डाक्टर हलकान हो जा रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल में इतना मरीज बढ़ ग‌ए कि ओपीडी के बाहर जमीन पर बैठकर चिकित्सकों का इंतजार करना पड़ा।

मौसम के दोहरे चरित्र से लोग संक्रामक बीमारी की चपेट में फंस जा रहे हैं। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के सीएम‌एस डॉ राजेंद्र कुमार की मानें तो मौसम में बदलाव के साथ ही शरीर में संक्रामक रोग का खतरा बढ़ जाता है। टाइफाइड व मियादी बुखार के मरीज बढ़ते जा रहे है। साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया से फैलने वाला संक्रामक बीमारी है टाइफाइड।

शरीर में टाइफाइड बीमारी का लक्षण धीरे-धीरे उजागर होता है। आमतौर पर गर्मी व बारिश में बच्चे इस बीमारी की चपेट में फंसते हैं। जिस स्थान पर गंदगी होता है वहां संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही पानी दूषित होने से टाइफाइड का संक्रामक के बैक्टीरिया मानव शरीर की ब्लड वैसेल्स में काफी तेजी से फैलता है। वहीं किसी टाइफाइड संक्रमित का जूठा खाने वाले संक्रमित हो सकते हैं। यही कारण है कि शरीर काफी हद तक कमजोर हो जाता है।

*गैर इरादतन हत्या में तीन आरोपियों को 10 साल का सश्रम कारावास, 26 हजार का अर्थदंड*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- अपर सत्र न्यायाधीश असद अहमद हाशमी की अदालत ने गैर इरादतन हत्या के तीन दोषियों को 10-10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने सभी आरोपियों पर 26-26 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। सुरियावां के भीखमापुर में एक दशक पूर्व हुई घटना में कोर्ट ने निर्णय सुनाया।

अभियोजन के मुताबिक वादी अमरजीत निवासी भीखमापुर थाना सुरियावां ने बताया कि 23 जून 2010 को उसकी जमीन पर कुछ लोग मड़हा आदि रख रहे थे। हम लोगों ने मड़हा रखने के लिए मना किया तो उसके घर आकर उसे, पिता राजनाथ, चाचा राजपति, भाई जिलाजीत, मां अमृता देवी, चाची राजकुमारी को लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया। उपचार के दौरान 24 जून को उसके भाई जिलाजीत की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मुन्नीलाल यादव, राजेंद्र यादव, राकेश कुमार यादव, नागेंद्र प्रसाद यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

विचेचना के दौरान आरोपी मुन्नीलाल की साल 2016 में मौत हो गई। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोपपत्र भेजा। जहां दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपने तर्क रखे। दोनों पक्षों के तर्क व बहस सुनने के बाद न्यायाधीश असद अहमद हाशमी ने राजेंद्र यादव, राकेश कुमार यादव और नागेंद्र यादव को मामले में दोषी माना और 10-10 साल सश्रम कारावास संग 10-10 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष से शासकीय अधिवक्ता अनिल शुक्ल व विनय बिंद ने पैरवी की।