*एक करोड़ से बनेंगे 13 नए आंगनबाड़ी केंद्र के भवन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से संचालित जिले के 13 आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द अपना भवन मिलने की उम्मीद है। करीब एक करोड़ रुपये की लागत से इन भवनों का निर्माण कराया जाएगा। विभाग की तरफ से प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर निर्माण शुरू कराया जाएगा।
एक भवन पर करीब सात से आठ लाख खर्च होंगे।छह वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों व महिलाओं को बाल विकास पुष्टाहार विभाग की योजनाओं का लाभ देने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन होता है।
प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर एक कार्यकर्ता और एक सहायिका की तैनाती है। इनकी जिम्मेदारी है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर छह वर्ष तक के बच्चों का स्वा परीक्षण करें और आवश्यकतानुसार उन्हें शासन से मिलने वाली खाद्य सामग्री का लाभ प्रदान करें।
इसके अलावा गर्भवती व धात्री महिलाओं की भी सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें। तीन वर्ष से छह साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर निशुल्क शिक्षा देने का भी प्रावधान है।
जिले में 1496 आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं तैनात हैं। इस बीच कई साल बीत जाने के बाद भी इन केंद्रों को अपना भवन नसीब नहीं हो सका है। 747 आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालयों के भवनों और 174 पंचायत भवन में चल रहे हैं। इसके अलावा 450 आंगनबाड़ी केंद्र खुद के भवन में और 150 किराये के कमरे में संचालित हो रहे है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में पंचायत भवन और किराये के भवन में चलने वाले 13 केंद्रो को अपना खुद का भवन देने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिस पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें पांच लाख मनरेगा, एक लाख पंचायत निधि और दो लाख रुपये बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग खर्च करेगा।
यहां होगा आंगनबाड़ी केंद्रो का निर्माण
डीघ ब्लॉक के तुलसीकला, इटहरा द्वितीय, नवधन द्वितीय, नचधन चतुर्थ, सुरियावां के डंगर प्रथम, कस्तूरीपुर द्वितीय, बढि़यानी, कीर्तिपुर, ज्ञानपुर के दशरथपुर द्वितीय, अकोढ़ा प्रथम, अकोढ़ा द्वितीय, भदोही के डोमनपुर, अभोली के दानूपुर पश्चिम पट्टी द्वितीय शामिल हैं।
Aug 14 2023, 15:28