*टमाटर के गिरे भाव, हरी सब्जियां छू रही आसमान*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। टमाटर की बढ़ती कीमतों से आम जनता को फिलहाल राहत मिली है, लेकिन हरी सब्जियों पर महंगाई का असर बरकरार है। कुछ दिन पहले 200 से 250 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर का भाव गिरकर 100 रुपये किलो हो गया है।
वहीं बैगन, लौकी, पालक, भिंडी, मूली जैसी हरी सब्जियों के दाम 40 रुपये किलो है। इससे आम आदमी का बजट बिगड़ गया है।महंगाई से त्रस्त जनता को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। टमाटर के दामों में गिरावट जरूरी आई है, लेकिन हरी सब्जियां अब भी लोगों को रुला रही है। शनिवार को ज्ञानपुर बाजार में 100 रुपये प्रति किलो टमाटर बिके।
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि टमाटर के बढ़ते दामों के कारण लोग टमाटर लेना बंद कर दिए थे। एक से डेढ़ सप्ताह पहले तक 200 से 250 रुपये किलो तक टमाटर बिक रहे थे। इससे लोग टमाटर की जगह नींबू खरीद कर ले जा रहे थे। वहीं अब टमाटर का रेट गिरकर 100 रुपये प्रति किलो हो गया है। दूसरी तरफ हरी सब्जियों के रेट में अभी कोई गिरावट नहीं देखी जा रही है। ज्ञानपुर सब्जी विक्रेता आलम ने बताया कि बारिश कम होने के कारण अभी हरी सब्जियों के भाव नहीं गिरे हैं। बाजार में बैंगन व परवल जहां 60 रुपये किलो बिक रहे हैं।
वहीं लौकी, कोहड़ा, पालक, भिंडी, खीरा, नेनुआ जैसी सब्जियां 40 रुपये किलो बिक रही हैं। इसी तरह मिर्च व करैला 80 रुपये और अदरक 200 रुपये किलो बिक रहे हैं। कुल मिलाकर टमाटर के भाव ने लोगों को जरूर राहत दिए हैं, लेकिन हरी सब्जियां अभी भी रुला रही हैं।
Aug 14 2023, 09:48