*भदोही में टाइफाइड के मरीज बढ़े, ओपीडी के बाहर जमीन पर बैठकर चिकित्सकों का इंतजार दिखे लोग*
भदोही- मौसम की बेरुखी से संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है। ओपीडी के बाहर उमड़ रही मरीजों की भीड़ से डाक्टर हलकान हो जा रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल में इतना मरीज बढ़ गए कि ओपीडी के बाहर जमीन पर बैठकर चिकित्सकों का इंतजार करना पड़ा।
मौसम के दोहरे चरित्र से लोग संक्रामक बीमारी की चपेट में फंस जा रहे हैं। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ राजेंद्र कुमार की मानें तो मौसम में बदलाव के साथ ही शरीर में संक्रामक रोग का खतरा बढ़ जाता है। टाइफाइड व मियादी बुखार के मरीज बढ़ते जा रहे है। साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया से फैलने वाला संक्रामक बीमारी है टाइफाइड।
शरीर में टाइफाइड बीमारी का लक्षण धीरे-धीरे उजागर होता है। आमतौर पर गर्मी व बारिश में बच्चे इस बीमारी की चपेट में फंसते हैं। जिस स्थान पर गंदगी होता है वहां संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही पानी दूषित होने से टाइफाइड का संक्रामक के बैक्टीरिया मानव शरीर की ब्लड वैसेल्स में काफी तेजी से फैलता है। वहीं किसी टाइफाइड संक्रमित का जूठा खाने वाले संक्रमित हो सकते हैं। यही कारण है कि शरीर काफी हद तक कमजोर हो जाता है।
Aug 12 2023, 15:32