*भदोही में उज्ज्वला के 16,751 कनेक्शनधारकों की सब्सिडी रुकी*
भदोही- शासन की ओर से जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 1,56,144 खातों में सब्सिडी भेजी गई है। वहीं शेष 16,751 कनेक्शनधारकों की सब्सिडी रुक गई है। इन कनेक्शनधारकों को खाते को आधार से लिंक कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने अभियान चलाकर 15 दिन के अंदर लाभार्थियों का आधार लिंक कराने का निर्देश दिया गया, जिससे कि उन्हें सब्सिडी का लाभ दिया जा सके।
शासन की ओर से उज्ज्वला के 1,72,895 लाभार्थियों को राहत दी गई है।समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की रसाेई को धुंआ मुक्त करने के लिए ऑयल कंपनियों द्वारा वितरकों के माध्यम से सिलेंडर का वितरण किया जाता है। जिले में 1,72,895 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के सापेक्ष 1,56,144 लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी का भुगतान किया गया है। बताया कि 16,751 उपभोक्ताओं के खाते में बैंक कैश ट्रांसफर कंप्लाइंट के माध्यम से किया जा रहा है। बैंक खातों को आधार लिंक करा लिया जाए, ताकि केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खातों में जा सके।
इसके लिए उपभोक्ता का नाम, मोबाइल नंबर, जिस खाते में उपभोक्ता को सब्सिडी प्राप्त हो रही है, उस बैंक का नाम आइएफएससी कोड, एलपीजी वितरक का नाम आदि का विवरण उपलब्ध कराया जाए। कहा अभियान चलाकर 15 दिन के अंदर लाभार्थियों के खाते को आधार से लिंक कराया जाए। डीएम ने इसके लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Aug 12 2023, 15:25