*बाइकों ने रोक रखी है एंबुलेंस की राह*
भदोही- महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में मनमाने ढंग से खड़ी हो रहे बाइक व साइकिल से एंबुलेंस चालकों को काफी दिक्कत का सामना पड़ रहा है। हादसों में घायलों को इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाने में रास्ते में खड़े दो पहिया वाहन विघ्न डाल रहे हैं।
महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में सुबह दस बजे ओपीडी खुल जाता है।इस दौरान इलाज कराने आए मरीजों की संख्या काफी होती है। इलाज कराने आए मरीज मनमाने ढंग से अपनी बाइक खड़ी कर लेते हैं। इन बाइक्स और साइकिलों के बेतरतीब तरीके से खड़े होनमे के कारण इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है। खासकर एंबुलेंस चालकों को इमरजेंसी वार्ड तक जाने में खासी परेशानी होती है।
हालांकि, इस तरह की परेशानी से बचने के लिए वहां ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड बाइकों को निर्धारित स्थान पर खड़ी करने के लिए निर्देशित करते हैं। हालांकि ऐसे में कई बार विवाद बढ़ जाता है। बाइक्स को निर्धारित जगह पर खड़ी करने की बात कहने पर मनबढ़ विवाद करने को उतारू हो जाते हैं।
Aug 12 2023, 15:22