*प्रतिबन्धित चीता के दांत एवं नाखून, सियार-सिंघी, इन्द्रजाल तथा हत्था जोड़ी सहित तीन तस्कर अयोध्या से गिरफ्तार*

लखनऊ । यूपी एसटीएफ ,वन विभाग एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कण्ट्रोल व्यूरो के संयुक्त अभियान में चीता के दांत एवं नाखून, सियार-सिंघी, इन्द्रजाल तथा हत्था जोड़ी सहित तीन तस्करों को जनपद अयोध्या से गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से बीस चीता के दांत, 24 चीता के नाखून, 110 सियार सिंघी, दो हत्याजोड़ी, 140 इंद्रजाल के पौधे, तीन मोबाइल फोन और 2550 रुपये नकद बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त दयाराम दूबे पुत्र हरिष्चन्द्र दूबे निवासी पूरे उमापति गोपीपुर, बेल्सर, थाना तरबगंज, जनपद-गोण्डा।बृजेश केसरवानी पुत्र स्व. हनुमान प्रसाद केशरवानी निवासी शास्त्रीनगर, थाना कोतवाली, जनपद अयोध्या। संजय तिवारी पुत्र रामकिशन तिवारी निवासी ग्राम रामदेवरैया, थाना तरबगंज, जनपद-गोण्डा है।

विगत कुछ दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि प्रतिबन्धित टाइगर आदि की तस्करी में वन्य जीव तस्कर जनपद अयोध्या एवं आस पास के जनपदों में प्रतिबन्धित वन्य जीव के अंगों एवं प्रतिबन्धित वनस्पतियों की तस्करी में लिप्त है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण कार्यवाही करते हुए वाइल्ड लाइफ क्राइम कण्ट्रोल व्यूरो एवं वन विभाग से समन्वय स्थापित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर द्वारा ज्ञात हुआ कि जनपद गोण्डा कचहरी के पास दयाराम दूबे की पूजा सामग्री की दुकान का संचालन करता है जहॉ से प्रतिबन्धित वन्य जीव एवं वनस्पतियों से सम्बन्धित सामान की चोरी छुपे बिक्री करता है। उक्त सामान उसे अयोध्या के बृजेष केषरवानी द्वारा दिया जाता हैं जो नो अगस्त को जनपद अयोध्या के उपरोक्त स्थान पर देने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ लखनऊ के निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, मु.आ कवीन्द्र साहनी, मु.आ. कमाण्डो मनोज कुमार, आरक्षी चालक अफजाल की एक टीम गठित कर, वन विभाग अयोध्या एवं डब्लूसीसीवी की टीम को साथ लेकर, मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची, आवष्यक घेराबंदी करते हुए, मुखबिर की निषादेही पर उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभिुयक्तों ने पूछताछ पर बताया कि बरामद की गयी वस्तुओ का प्रयोग घरों मे सजावट के साथ-साथ आध्यात्मिक एवं तात्रिक क्रियाओं में किया जाता है। पूजा सामग्री दुकानदार इन्हे चोरी छिपे रखकर बेचते है। दया राम दूबे की गोण्डा में पूजा सामग्री की दुकान है, जिसके माध्यम से यह सामान बेचा जाता है एवं सामान अयोध्या निवासी बृजेष केषरवानी से प्राप्त किया जाता है। चूॅकि समस्त सामग्री प्रतिबन्धित क्षेणी की है, इस लिए गुप-चुप तरीके से ही मंगवाकर बेचा जाता है। बृजेष केषरवानी उक्त सामान को वाराणसी निवासी एक वन्य जीव तस्कर से लेता हैं। संजय तिवारी तिवारी इस अवैध व्यापार में दया राम दूबे का सहयोगी है। गहन पूछताछ पर सभी अभियुक्तों ने बताया कि मान्यताओं के अनुसार पूजापाठ, वास्तु साधना तांत्रिक क्रिया एवं नकारात्मक शक्तियों को खत्म करने के लिए इन सामग्रियों का प्रयोग किया जाता हैं सामान्यतः चीते का दॉत व नाखून प्रति पीस रू0 5,000/- तक बिक जाता है। सियार-सिघी प्रति जोड़ा रू0 4-5 हजार, हत्था जोड़ी प्रति पीस 15-20 हजार एवं इन्द्रजाल रू0 1-5 हजार तक बिकता है।

बरामद की गयी सामग्री के सम्बन्ध में वन विभाग एवं डब्लूसीसीवी की टीम से पूछने पर पता चला कि इन्द्रजाल समुद्र के गहरे क्षेत्रों पाया जाने वाला एवं दुर्लभ प्रजाति का पौधा है जिसमें पत्तिया नहीं होती है। हत्थाजोड़ी वन्य जीव गोह के शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो दुर्लभ एवं प्रतिबन्धित श्रेणी का है। सियार-सिन्घी प्रतिबन्धित सियार नामक वन्य जीव के सिर पर पाये जाने वाली एक प्रकार की गॉठ होती है जो सभी सियारों के सिर पर न होकर कुछ विषेष प्रकार के सियार के सिर पर पायी जाती है। षिकारी व वन्य जातियों के लोग ऐसे सियारों की पहचान कर उन्हे मार डालते है और सियार-सिन्घी प्राप्त कर लेते है इसी प्रकार प्रतिबन्धित वन्य जीव टाइगर को भी दॉत, खाल, नाखून एवं मांस की विक्री हेतु वन्य जीव तस्करों द्वारा षिकार किया जाता है।

वन्य जीव संरक्षण अधि0 1972 के सीड्यूल-1, पार्ट-1 के अन्तर्गत टाइगर, सीड्यूल-1, पार्ट-3 के अन्तर्गत इन्द्रजाल (सी-फैन) सीड्यूल-1, पार्ट-2 के अन्तर्गत गोह, सीड्यूल-2, पार्ट-2 के अन्तर्गत सियार-सिंघी प्रतिबन्धित श्रेणी के वन्य जीव है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग अ0सं0 आर0सी0 नं0 16/2023 धारा 9, 29, 48ए, 49बी, 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 (यथा संषोधित) व धारा-52(ए) भारतीय वन अधिनियम 1972 (यथा संषोधित) माया वन रेंज, अयोध्या में पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रभागीय वन अधिकारी अयोध्या के स्तर से सम्पादित की जायेगी।

*मानसून सत्र के चौथे दिन भी प्रश्नकाल के दौरान जमकर हंगामा, बीस मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल दल के मानसून सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है। प्रश्न काल के दौरान हंगामे के चलते सत्र 20 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।सत्र के चौथे दिन विधानसभा में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बाढ़ व सूखे की स्थिति पर चर्चा की। जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं को सामने रखा जिसके जवाब सत्ता पक्ष की तरफ से दिए गए। विधानसभा के सुरक्षा कर्मियों को पुलिस को समान भत्ता देने का प्रस्ताव पटल पर रखा गया। विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पहुंचे अखिलेश ने कहा, "सरकार किसान की आय दोगुनी करने की बात करती है।

आय दोगुनी हुई क्या? सरकार की धान की क्या तैयारी है? सरकार कह रही कि धान एक्सपोर्ट हो रहा है। हमारे मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है। दिल्ली की सरकार ने धान का एक्सपोर्ट रोका है। जिससे कुछ उद्योगपतियों को लाभ हो सके।" उपचुनाव के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि घोसी में सपा मजबूती के साथ लड़ेगी और जीतेगी भी।

राहुल को राज परिवार से बाहन आना चाहिए: डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विधानसभा पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- राहुल गांधी को अभी भी सीखना बाकी है। बच्चा पैदा होता है, तो दो-तीन साल में बोलना चलना सीख जाता है। लेकिन, इन्हें सीखना होगा। राहुल कभी गले लगते हैं, कभी किस करते हैं। कभी कोई भी बयान दे देते हैं। राहुल को भी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। राहुल को राज परिवार से बाहर आना चाहिए।

अखिलेश ने कहा कि घोसी में सपा मजबूती के साथ लड़ेगी और जीतेगी भी

घोसी में विधानसभा उपचुनाव के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि घोसी में सपा मजबूती के साथ लड़ेगी और जीतेगी भी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज संसद में बयान देने पर अखिलेश ने कहा- मुझे उम्मीद है कि उन्होंने जो प्रण लिए हैं, उससे आम आदमी के प्राण न निकल जाए। अखिलेश यादव के घोसी उपचुनाव में जीत को लेकर दिए बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- आप देखना भाजपा शत प्रतिशत मार्जिन से जीतकर आ रही है। पूरे प्रदेश में भाजपा की ही लहर है।

*पहली बार मुख्यमंत्री योगी से मिले राष्ट्रीय लोकदल के कई विधायक, सियासी चर्चाओं का दौर शुरू*

लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। ऐसा पहली बार हुआ है जब रालोद विधायक एक साथ सीएम से मिले हैं। ऐसे में सियासी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हालांकि रालोद विधायक कहते हैं कि वे प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा देने, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने, गन्ना मूल्य में वृद्धि करने, किसानों को फ्री बिजली देने जैसे मामलों को लेकर मिले सीएम से मिलने गए थे।

कहा जा रहा है कि राज्यसभा में दिल्ली बिल पर हुई वोटिंग में पहले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी गायब रहे। अब विधायक सामूहिक रूप से सीएम से मिले। इस घटनाक्रम के सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में पहले ही जयंत के बीजेपी के साथ जाने की अटकलें चल रही हैं। ऐसे में जयंत वोटिंग में नहीं पहुंचे तो इन अटकलों को और बल मिलने लगा। चर्चा है कि जयंत भाजपा आलाकमान के संपर्क में हैं। इधर बुधवार को रालोद के नौ में से आठ विधायक सीएम से मिले। केवल गुलाम मोहम्मद शामिल नहीं हो पाए क्योंकि, उस समय सदन में उनका प्रश्न लगा था।

*माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ के तीनों हत्यारोपी कोर्ट में हुए पेश*

लखनऊ । माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह, और अरुण मौर्या के विरुद्ध सत्र न्यायालय में परीक्षण शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे जिला जज संतोष राय की कोर्ट में प्रतापगढ़ की जेल में बंद तीनों आरोपित जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कोर्ट रूम में पेश हुए। उन्होंने कोर्ट से प्रार्थना किया कि वह अपने मनपसंद का अधिवक्ता नियुक्त करना चाहते हैं, जिनके लिए उन्हें समय दिया जाए। उनकी प्रार्थना को कोर्ट ने स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई के लिए 16 अगस्त की तिथि नियत किया।

*प्रसव के लिए दर्द से चीखी महिला तो शंकरगढ़ में रोकी ट्रेन ,पुणे से पति के संग पुणे-दानापुर सुपरफास्ट से बिहार जा रही थी महिला,अस्पताल में महिला

लखनऊ। पुणे-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से घर जा रही है एक महिला को यात्रा के दौरान प्रसव पीड़ा होने लगी। वो ट्रेन में ही दर्द से चीखने लगी तो ट्रेन को बिना स्टापेज के ही शंकरगढ़ में रोक दिया गया। ‌ स्टेशन से एंबुलेंस के जरिए महिलाओं को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है।

बिहार के बस्तर जिले की रहने वाली 20 वर्षीय तरन्नुम अपने पति के साथ पुणे से घर जा रही थी।

‌वह पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (12149) के स्लीपर कोच एस-वन मैं बैठी थी। मानिकपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले तरन्नुम को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। कुछ देर तक तो पति के साहस देने पर वह खुद को संभालती रही लेकिन कुछ देर बाद जब वह दर्द से चीखने लगी तो पति ने उसकी सूचना टिकट चेकिंग स्टाफ को दी। जबलपुर कंट्रोल रूम से मदद के लिए प्रयागराज कमर्शियल कंट्रोल रूम से संपर्क किया गया। महिला की स्थिति को बताने के बाद तत्काल नजदीकी स्टेशन पर एंबुलेंस व प्राथमिक स्वास्थ्य की व्यवस्था करने की रणनीति बनी।

ट्रेन मानिकपुर रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ चुकी थी । तय हुआ कि शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्टापेज ना होने के बावजूद भी इस ट्रेन को रोका जाएगा और वहां से महिला को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रात 7.22 बजे ट्रेन शंकरगढ़ स्टेशन पर रुकी तो वहां पहले से ही तैयार एंबुलेंस से महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात 8.45 बजे महिला ने नार्मल डिलीवरी से बच्ची को जन्म दिया। दोनों स्वस्थ हैं। ‌ रेल प्रशासन द्वारा तत्काल मदद मुहैया कराए जाने पर दोनों ने खूब धन्यवाद दिया। ‌

*अंडमान की युवती के साथ लखनऊ में दुष्कर्म, आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर युवती ने सीएम को भेजी ई-मेल, अब पुलिस में मचा हड़कंप*

लखनऊ । राजधानी लखनऊ में एक अंडमान की युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती के साथ एक चिकित्सक ने दुष्कर्म किया है। डॉक्टर युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और अब जब युवती से शादी करने के बजाय उसे ब्लैकमेल कर रहा है। युवती इस मामले में चिकित्सक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा आशियाना थाने में दर्ज करा चुकी है लेकिन पुलिस इसमें कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि युवती को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। युवती को जब पुलिस ने न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री के ई-मेल पर आत्महत्या करने का ई मेल भेज दिया। जिसके बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया।

अंडमान निकोबार की एक लड़की। फीजियोथेरैपी का कोर्स पूरा करके अंडमान से यूपी नौकरी करने चली आई। लड़की ने मेट्रोमोनियल साइट शादी डॉट कॉम पर अपना प्रोफाइल बनाया। यहां एक लड़के से प्रोफाइल मैच हुई। बातचीत शुरू हुई। वॉट्सऐप नंबर के जरिए दोनों ने एक दूसरे को फोटो भेजा और पसंद कर लिया।बातचीत के कुछ दिन बाद लड़के ने लड़की को मिलने बुलाया। वहां अपने दोस्त के साथ मिलकर लड़की का रेप किया। इस घटना के बाद लड़की कुछ दिन चुप रही, लेकिन बाद में उसे महसूस हुआ कि उसका शोषण हो रहा, तो उसने आवाज उठानी शुरू की। हर उस अफसर के पास गई, जहां से न्याय की उम्मीद लगी।

कहीं उम्मीद नहीं दिखी, तो उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने आत्महत्या करने का ई-मेल किया। आत्मदाह करने की धमकी दी, तो मामला रातोंरात हाईलाइट हो गया।मामले की आशियाना थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि लड़की ने रेप का मामला दर्ज कराया है। लड़की का आरोपी से परिचय शादी.कॉम पर हुआ था। जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने लड़की के साथ गलत काम किया। लड़की ने मेल के जरिए आत्महत्या करने की बात कही थी। जिसके बाद अधिकारियों के आदेश के बाद इनकी निगरानी बढ़ा दी गई।

*लंबी लड़ाई के बाद आखिर मिला डीआईजी का प्रभार, प्रमुख सचिव कारागार ने जारी किया आदेश ,जेल विभाग के पदावनत अफसर का मामला*

आरके यादव

लखनऊ। छह माह की लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार पदावनत डीआईजी जेल की डीआईजी के पद पर बहाली के साथ तैनाती दिए जाने का आदेश जारी कर दिया गया। राज्यपाल की संस्तुति के बाद प्रमुख सचिव कारागार ने उच्च न्यायालय के पदावनत के मामले में रोक संबंधी आदेश के अनुपालन में डीआईजी को प्रभार संभालने का निर्देश दिया है। इस कड़ी में प्रमुख सचिव कारागार ने पदावनत डीआईजी को डीआईजी मुख्यालय में पदभार ग्रहण करा दिया है। यह अलग बात है कि अभी तक उन्हें कोई प्रभार नहीं दिया गया है।

बीती 28 फरवरी 2023 को प्रयागराज जेेल परिक्षेत्र में तैनात डीआईजी शैलेंद्र कुमार मैत्रेय को शासन ने पदावनत किये जाने का आदेश जारी किया। इस आदेश में कहा गया कि डीआईजी जेल शैलेंद्र मैत्रेय को चयन वर्ष-2019-20 में विभागीय चयन समिति द्वारा अनुपयुक्त श्रेणी में वर्गीकृत किया गया। शासन ने हवाला दिया कि जिला कारागार बस्ती में तैनाती के दौरान डीएम व एसपी के निरीक्षण में जेल से भारी मात्रा में अवैध वस्तुओं की बरामदगी हुई थी। इस मामले में शासन ने उनके विरुद्ध तीन वेतनवृद्धियां रोके जाने एवं परिनिंदा का दंड दिया।

डीआईजी शैलेंद्र मैत्रेय पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने शासन को गुमराह कर प्रोन्नति प्राप्त कर ली है और उन्हें शासन ने पदावनत कर दिया था। इस पदावनत आदेश के खिलाफ पीड़ित जेल अफसर उच्च न्यायालय की शरण में गया। न्यायालय ने प्रकरण की सुनवाई के बाद आदेश जारी किया। इस आदेश में डीआईजी जेल के पदावनत के आदेश पर अग्रिम आदेश तक के लिए रोक लगा दी। बता दें, सात जुलाई को जारी न्यायालय के आदेश के बावजूद शासन ने पदावतन डीआईजी को प्रभार संभालने नहीं दिया गया। उन्हें कहा गया कि न्यायालय के रोक के आदेश को शासन को भेजने की बात कहकर वापस का दिया गया।

इसके बाद पदावतन डीआईजी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना का वाद दाखिल किया। इस अवमानना के मामले में न्यायालय ने प्रमुख सचिव कारागार राजेश कुमार सिंह को डीआईजी जेल शैलेंद्र कुमार मैत्रेय को बतौर डीआईजी पद पर प्रभार संभालने का आदेश जारी कर दिया। प्रमुख सचिव कारागार ने यह निर्देश राज्यपाल के हस्तक्षेप के बाद जारी किया है। उधर इस संबंध में जब जेल मुख्यालय के डीआईजी ने शैलेंद्र कुमार मैत्रेय के डीआईजी पद पर प्रभार ग्रहण करने की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्दी ही उनकी तैनाती कर दी जाएगी।

*प्रो. सोनिया नित्यानंद ने कुलपति का संभाला कार्यभार*

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की नई कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने कुलपति ले.जन डा. बिपिन पुरी के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात उनसे चार्ज लेकर अपना कार्यभार ग्रहण किया ।

ज्ञात रहे की प्रो. सोनिया नित्यानंद ने अब तक डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक का कार्यभार संभाला है। प्रो. नित्यानंद किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की दूसरी महिला कुलपति हैं। आज इस अवसर पर केजीएमयू के सभी विभागाध्यक्ष एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*डीजी हेल्थ से मिला डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन*

लखनऊ। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. दीपा त्यागी से में अपराह्न एक बजे शिष्टाचार भेंट किया। प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने बताया की इस अवसर फार्मासिस्ट सम्बर्ग की समस्याओ पर मुख्य रूप से पद नाम परिवर्तन, राइट टू प्रीस कृपशन एवं फर्जी अर्ध साशकीय पत्रों के आधार पर किये गए स्थान्नत्रण आदि विषयों पर वार्ता की गई। महानिदेशक ने बैठक कराकर समस्याओ का निराकरण करने का अस्वासन दिया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री उमेश मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय, प्रांतीय प्रवक्ता एस, एम त्रिपाठी, ओ एस डी फामेर्सी भी उपस्थित रहे।

*जिला महराजगंज के प्रसिद्ध बौद्ध स्थल रामग्राम के पर्यटन विकास पर 827.43 लाख रूपये की धनराशि व्यय की जायेगीःजयवीर सिंह*

लखनऊ। जिला महाराजगंज में स्थित बौद्ध स्थल रामग्राम के पर्यटन विकास की परियोजना पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही है, जिसके अन्तर्गत रु0 827.43 लाख की धनराशि से पर्यटकों हेतु सुविधायें विकसित की जा रही हैं। इसके तहत गेस्ट हाउस, हाल, लैण्ड स्केपिंग, घाट का निर्माण तथा सोलर लाइट आदि का कार्य किया जा रहा है।

यह जानकारी आज यहां प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद महराजगंज सांस्कृतिक, धार्मिक तथा ऐतिहासिक दृष्टि से प्रसिद्ध जनपद है। यहां महत्वपूर्ण बौद्ध स्थल मौजूद होने के कारण पूरे वर्षभर पर्यटकों का आगमन होता रहता है। इसको दृष्टिगत रखते हुए रामग्राम में पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधायें सुलभ कराने का निर्णय लिया गया है।

जयवीर सिंह ने बताया कि सीमावर्ती जनपद होने के कारण यहां पर पर्यटकों के लिए तमाम दर्शनीय व प्राकृतिक स्थल के अलावा धार्मिक महत्व के पर्यटक स्थल भी मौजूद हैं। इस क्षेत्र में पर्यटन स्थलों के आसपास बुनियादी सुविधाओं के विकसित किये जाने से स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

इसके साथ अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन सेक्टर तेजी से उभर रहा है। इसमें व्याप्त संभावनाओं का अधिकतम दोहन करने के लिए राज्य सरकार पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के आसपास अवस्थापना सुविधायें विकसित करने का कार्य कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बौद्ध स्थल रामग्राम एक अति प्राचीन एवं प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल है, जिसे भगवान बुद्ध के ननिहाल के रूप में जाना जाता है।

रामग्राम में प्राप्त अवशेषों से यह ज्ञात हुआ है कि यह स्थल कुषाणकाल से लेकर गुप्तकाल खण्ड का है। रामग्राम स्थित धातु चौत्य भगवान बुद्ध के अस्थि अवशेष पर बना है।

बौद्ध ग्रन्थों के अनुसार जब गौतम बुद्ध की कुशीनगर में महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ, तो विभिन्न जनपदों के राजा उनकी अस्थियों को लेने के लिए पहुँचे।

वहाँ संघर्ष की स्थिति न उत्पन्न हो इसके लिए प्रबुद्धजनों की राय से उनकी अस्थियों को आठ भागों में विभक्त किया गया। अस्थि का एक हिस्सा तत्कालीन कोलिय वंश के राजा महाकाल भी लेकर आये और अस्थियों पर स्तूप बनवा दिया। बाद में कुषाण व गुप्त कालखण्ड ने इसे विस्तृत रूप दिया गया। बौद्ध ग्रन्थों के मुताबिक सम्राट अशोक भी इस स्तूप का दर्शन करने हेतु आए थे।

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यहाँ अत्यधिक संख्या में लोग आते है।