सरायकेला: फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमडीए, आईडीए, कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया।

सरायकेला :- जिला के नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्धाटन डाक्टर के सी० मुंडा ने दीप जलाकर किया।

यह कार्यक्रम आज से प्रत्येक बुथ पर दी जाएगी आगमी 11अगस्त 2023 से 25अगस्त 2023 तक घर घर दवा खिलाने कार्यक्रम चलेगा।दवा का मात्रा उम्र और लंम्बाई के अनुसार दी जाएगी।एमडीए,-आइडीए के तहत कार्यक्रम चला जा रहा है। 

नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीन 177बुथ बनया गया।एक सहिया, एक सेविका एक एसएचसी पर एक पर्यवेक्षक प्रति नियुक्ति की गई।, राजेश प्रमाणिक ,दिलीप प्रमाणिक ,दिलीप महतो,जुनेश पोढ़,एम पी डब्लु,सहिया, आंगनवाड़ी केन्द्र के सेविका ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जुटे। नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीन लगभग एक लाख पांच हजार आबादी है।

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्थित ईश्वर लाल ज्वेलर्स में हुई लाखों की लूट,कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा आदित्यपुर थाना पहुंचे


सरायकेला : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्थित ईश्वर लाल ज्वेलर्स में हुई लाखों की लूट और विधि व्यवस्था की समीक्षा करने गुरुवार को कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा आदित्यपुर थाना पहुंचे. 

उन्होंने परेड की सलामी लेने के बाद आदित्यपुर के थाना प्रभारी समेत थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने इस मामले के उद्भेदन को लेकर गठित टीम को बगल के जिले के पुलिस की मदद लेने को कहा.

बातचीत में डीआईजी ने कहा कि यह रूटीन निरीक्षण है. चूंकि इस थाना क्षेत्र में बड़ी लूट की घटना दिनदहाड़े घटी है जो पुलिस अधिकारियों के लिए चुनौती बनी हुई है. उन्होंने दावा किया कि शीघ्र इस लूट की घटना का खुलासा करेंगे. बता दें कि गम्हरिया स्थित ईश्वर लाल ज्वेलर्स के यहां दिन के 11 बजे छह अगस्त को तीन नकाबपोश लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर कीमती आभूषणों 

की लूट कर ली थी. लुटेरों ने लूट के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व उसके वीडीआर भी उठा ले गए. इससे पुलिस को इस लूट कांड का उद्भेदन करने में परेशानी हो रही है. 

हालांकि कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. समीक्षा के क्रम में जिले के एसपी डॉ. विमल कुमार, सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह और चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह भी मौजूद रहे .

आभूषण लूट की जांच के लिए डीआईजी ने एसआईटी के साथ टेक्निकल टीम का गठन किया है. जिसका सरायकेला एसपी डॉ. विमल कुमार नेतृत्व करेंगे. इनके नेतृत्व में सरायकेला और जमशेदपुर की पुलिस संयुक्त रूप से आभूषण लूट की घटना की जांच करेगी. डीआईजी ने कहा कि अबतक जो भी क्लू मिले हैं उसके आधार पर अनुसंधान जारी है. अब इस घटना का एसआईटी जांच करेगी. घटना पुलिस के लिए चुनौती है. उक्त बातें डीआईजी ने समीक्षा बैठक के उपरांत पत्रकारों से कही.

सरायकेला :सक्सेस स्टोरी फूलो झानो योजना से जुड़कर शुक्रमानी की जिंदगी मे आया बदलाव

    सफलता की कहानी,शुक्रमानी की जुबानी

नाम- शुक्रमानी सिद्धू

गांव -कलाझरना

SHG का नाम शारदा मां मनसा देवी

 नाम :- कलाझरना आजीविका महिला ग्राम संगठन.

 सीएलएफ का नाम -बना आजीविका महिला संकुल संगठन

वार्षिक आय -28000

परियोजना का नाम -एन आर एल एम,लिया गया ऋण -45000

सरायकेला : पूर्व की स्थिति -समूह में शामिल होने से पहले मैं साप्ताहिक हाट बाजार में हडिया बेचती थी 2008 में मेरे पति का बीमारी के कारण देहांत हो गया,परिवार को चलाने के लिए मेरे पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था इसलिए हड़िया बेचकर परिवार चलती थी।

 बाद की स्थिति- समूह में मैं 8 फरवरी 2019 को जुड़ी जेएसएलपीएस की ओर से समूह गठन किया गया,समूह सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया गया और मैं हर सप्ताह साप्ताहिक बैठक में उपस्थित होने लग गई।प्रशिक्षण से नई नई जानकारी होने लगी अब बच्चे भी बड़े हो गए इसलिए मैं भी सम्मानजनक आजीविका का कार्य करना चाहती थी। jslps के माध्यम से हड़िया,दारु छोड़कर दूसरा आजीविका के लिए प्रेरित किया गया।फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत 10,000 का बिना ब्याज ऋण दिया गया और इस ऋण से मैं सप्ताहिक हाट में साग, सब्जी, जंगल से मिलने वाले दातुन,पत्ता,फल आदि खरीद कर बेचने लगी।

 हर सप्ताह लगभग 700 से ₹1000 के बीच आमदनी होती थी इसके अलावा समूह से छोटा-मोटा ऋण लेकर मुर्गी बकरी एवं खेती भी करती हूं।सरकारी योजना का लाभ भी मिला है जैसे फूलों झनों,पीएम आवास, दीदी बाड़ी,पेंशन योजना का लाभ भी ले रही हूं।

 समूह में जुड़ने से पहले बहुत सारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था जैसे कि पैसे की आवश्यकता होती थी,परिवार को चलाने मे परेशानी,समाज में भी सम्मानजनक कार्य नजर से नहीं देखा जाता था। अब फूलो झानों योजना से जुड़ कर आजीविका में मेरी बदलाव हुई है और मैं भी सम्मान की जिंदगी जी रही हूं साथ हि मेरे दोनों बच्चे अब अच्छे स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

दुमका में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव की अपनी एक अलग पहचान


रांची : राज्य की उपराजधानी दुमका में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव की अपनी एक अलग पहचान है। मयूराक्षी नदी के तट पर आयोजित होने वाले इस मेले की शुरुआत 1890 ई0 में हुई।

बिरसा मुण्डा स्मृति उद्यान रांची में आयोजित झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 में हिजला द्वार बनाया गया है,जो महोत्सव में आकर्षण का केंद्र है।हिजला मेला से संबंधित जानकारी भी यहां प्रदर्शित की गयी है।

कार्यक्रम में आने वाले लोग हिजला द्वार के सामने अपनी तस्वीर भी ले रहे हैं और झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 की यादों को संजो कर रख रहे हैं।

सरायकेला: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता में उपस्थित हुए उपायुक्त, प्रतिभागियों के बीच बांटे प्रशस्ति पत्र

सरायकेला: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज आदिवासी कला केंद्र बड़बिल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला उपस्थित हुए। बताते चलें कि कार्यक्रम में आदिवासी रीती-रीवाज परंपरा के अनुसार मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया।

 कार्यक्रम के दौरान भवन परिसर में स्थित वारंगचिपी लिपि के जनक लाखों बोदरा जी के मूर्ति पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया गया।

इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा एन. आर. प्लस टू उत्कृष्ट विद्यालय

सरायकेला, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सरायकेला, अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय संजय सरायकेला एवं आश्रम विद्यालय कुचाई के छात्र-छात्राओं के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज के रहन-सहन, वेशभूषा, संस्कार, संस्कृति परंपरा एवं रीति-रिवाज पर आधारित चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों  ;(छात्र-छात्राओं) के बीच प्रशस्ति पत्र एवं पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया।  

इस क्रम में उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं से वार्ता करते हुए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ चित्रकला, खेल प्रतियोगिता, क्विज कंपटीशन इत्यादि में भी भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुराइबुरु के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पूर्व सीएम मधु कोड़ा और विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन


चाईबासा:- विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर जगन्नाथपुर के रसेल उच्च विद्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा सिद्धू कानू जैसे महान लोगों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दी प्रजनन किया गया उसके बाद आदिवासी संस्कृति का नृत्य किया गया।

जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू के द्वारा मुंडा मानकी और मुखिया को सम्मानित किया गया, पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा और जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि आज आदिवासी पूरे विश्व में रहते हैं तरह तरह की जाति जनजाति के लोग आज अपना गुजर-बसर कर रहे हैं।

 आदिवासी काफी भोले भाले होते हैं और वह समाज के हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभाते हैं आज विश्व संगठन धन्यवाद का पात्र है कि इसने आदिवासियों के लिए एक विशेष दिवस मनाने की शुरुआत 9 अगस्त को पूरे विश्व में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

 हम सभी को मिलकर आदिवासियों के उत्थान के लिए काम करना चाहिए ताकि जो पिछले पायदान में बैठा व्यक्ति है वह भी समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके हम सभी को मिलकर आदिवासियों का उत्थान करना चाहिए और उन्हें जागरूक करना चाहिए।

सरायकेला : ज़िला परिवहन पदाधिकारी के उपस्थिति में चलाया गया सघन वाहन जाँच सह जागरूकता अभियान


सरायकेला : - जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकराचार्य सामद के उपस्थिति CCR रोड सरायकेला मे सघन वाहन जांच सह जागरूकता अभियान चलाया गया। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने एवं लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। 

अभियान के तहत बिना हेलमेट दो पहिया वाहन एवं बिना सीटबेल्ट के बड़े वाहन चला रहें लोगो को जुर्माना लगाते हुए सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि वाहन चलाते समय सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग अत्यंत आवश्यक है।

बताया गया की किसी भी परिस्थिति में ओवरस्पीड एवं ड्रंक एंड ड्राइव ना करे। बताया गया कि ओवरस्पीड एवं ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में जुर्माना और चालक अनुज्ञप्ति भी निलंबित हो सकती है। 

बताया गया की हेलमेट/सीटबेल्ट का उपयोग ना करने, ओवर स्पीडिंग एवं ड्रिंक एंड ड्राइव करने से बड़े हादसे का शिकार हो सकते है, इस दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं से संबंधित उदाहरण प्रस्तुत करते हुए दुर्घटना से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव, परिवार पर आर्थिक एवं मानसिक रूप से पड़ने वाले दुष्प्रभाव इत्यादि के सम्बन्ध मे जानकारी देकर यातायात नियमों के नियमित अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने की अपील की गई।

सरायकेला:सड़क में मछली चुनने वाले व्यक्ति को बचाने के दौरान दो गाड़िया सड़क के डिवाईडर से टकराई जिसमे से एक ड्राइवर हुआ घायल

सरायकेला : - आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आकाशवाणी चौक के समीप बीच सड़क में मछली चुनने वाले व्यक्ति को बचाने के दौरान दो गाड़िया सड़क के डिवाईडर से टकराई जिसमे एक 407 के ड्राइवर रामजी साव घायल हो गए जिसे इलाज के लिए गम्हरिया अस्पताल में भेज दिया है वही दोनों गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से सड़क से हटाकर थाना ले आई ।

मामला अलहे सुबह दो गाड़िया की जोरदार टक्कर होने की हालांकि दोनों गाड़ियों व्यक्ति को बचाने को लेकर डिवाइडर से टकराई ओर दोनों का टक्कर एक मछली वैन से मछली गिर कर सड़क में तड़पने लगी।

उसे एक व्यक्ति ने रफ्तार की बीच सड़क में उठाने के दौरान गम्हरिया से आदित्यपुर आने के कर्म में एक एलपीटी 407 ट्रक और डंफर दोनों गाड़िया व्यक्ति को मछली चुनने के दौरान बचाने में दोनों गाड़िया आदित्यपुर के आकाशवाणी चौक के समीप दोनों गाड़िया डिबाइडर से जा टकराई जिसमे दोनों गाड़ियों को क्षति पहुँचा है । जिसमे एक एलपीटी का ड्राइवर रामजी साव घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है ।

सरायकेला :जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण

सरायकेला :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा आज समुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग के साथ वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने, मल्टीपर्पस हॉल, वेयर हाउस में लगाए गए CCTV कैमरे, भवन की स्थिति, तैनात सुरक्षा बल, अग्निशमन सिलेंडर, इत्यादि का जाँच करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने वेयरहाउस में किए जाने वाले एफएलसी की तैयारियों का समीक्षा कर एफएलसी अंतर्गत किए जाने वाले सभी कार्यों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में संपन्न कराने के निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती शोभा उपाध्याय, SMPO श्री नंदन उपाध्याय एवं अन्य रहे।

सरायकेला : उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त बैठक सम्पन्न ,जिले में अफीम, गांजा की अवैध खेती को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश


सरायकेला : समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में NCORD (Narco Coordination Centre) से सम्बन्धित बैठक आहूत की गईं। बैठक में मादक द्रव्य पदार्थों के परिचलन एवं बिक्री पर नियंत्रण हेतु बिंदुवार चर्चा की गई। 

इस दौरान उपायुक्त ने कहा की नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार सुनिश्चित करे। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिले के सभी थाना प्रभारी , रेंजर एवं अंचल अधिकारी जिले के कुचाई, इचागढ़ एवं चांडिल में हो रही अफीम, गांजा की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए औचक निरिक्षण कर अवैध पदार्थों की खेती तथा उसके परिचालन में संलिप्त लोगो पर नियमसंगत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 उपायुक्त ने कहा कि एंटी ड्रग कैंपेन को सफल बनाने हेतु मासिक कैलेंडर तैयार कर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के साथ तालमेल स्थापित कर विभिन्न गतिविधिया सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने कहा कि नशा उन्मूलन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले को चिन्हित कर सम्मानित करे ताकि लोगो को प्रेरणा मिल सकें। 

नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी कार्यालय प्रधान की जवाबदेही तय की जाए- उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु संबंधित क्षेत्र के मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी विभाग के कार्यालय प्रधान की जिम्मेदारी भी तय का जाय। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की रोकथाम में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका है अतः नेशनल लेवल नारकोटिक्स टास्क फाॅर्स , डिस्ट्रिक्ट लेवल टास्क फाॅर्स तथा पुलिस प्रशासन को एक साथ मिलकर गंभीरता से सभी केस पर ध्यान देने तथा मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है।

बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री आदित्य नारायण, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री चंदन कुमार वत्स, स्थापना उप समाहर्ता श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शि, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।