*भदोही: हेडमास्टर समेत 16 अनुपस्थित, वेतन और मानदेय बाधित*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। अफसरों की सख्ती के बाद भी परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुधर नहीं रही। बुधवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स में नामित अधिकारियों ने दर्जन भर से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें एक प्रधानाध्यापक समेत 16 शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। बीएसए ने नो वर्क नो पे के तहत सभी का एक-एक दिन का वेतन-मानदेय रोकते हुए तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है।
बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुरियावां, औराई, ज्ञानपुर और जिला समन्वयकों ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें औराई के खरगपुर विद्यालय में सहायक अध्यापक सुनील कुमार मौर्य, अरूण कुमार मौर्य, रामचंद्र और ममता देवी अनुपस्थित मिलीं। ज्ञानपुर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवास में गुलशन मुख्तार, सुनीता पाल, ज्योति पाल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरई मिश्रानी में अनुदेशक रेनू गुप्ता, सुनीता मौर्य गैर हाजिर रहीं।
प्राथमिक विद्यालय जयसिंहपुर समय से पहले बंद मिला। जिस पर हेडमास्टर गुलाबच चंद्र संग सहायक अध्यापिका रचना मौर्य, सुनीता देवी, सीमा का वेतन रोका गया। इसी तरह शिक्षामित्र विद्या भारती, अशोक कुमार सरोज और राजकुमार सरोज भी बिना सूचना के अनुपस्थित मिले।
ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और समन्वयकों की संस्तुति पर बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने सभी का एक दिन का वेतन और मानदेय रोक दिया। उन्होंने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को नोटिस देकर जवाब मांगा। कहा कि अगर स्कूल में शिक्षक नहीं आ रहे हैं तो आपके स्तर पर क्या कार्रवाई की गई।
Aug 10 2023, 12:48