Bhadohi

Aug 09 2023, 15:47

*तेजी से पांव पसार रहा फंगल इंफेक्शन, ओपीडी में पहुंचे 200 मरीज*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में बारिश होने के बाद गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन फंगल इंफेक्शन तेजी से पांव पसार रहा है। जरा सी लापरवाही के चलते लोग फंगल इंफेक्शन की चपेट में आ रहे हैं। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में इन दिनों 200 से 250 मरीज फंगल इंफेक्शन से ग्रसित पहुंच रहे हैं।

चिकित्सकों ने चेताया है कि यदि शरीर में दाने निकल रहे हैं, तो तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें।महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय से चर्म रोग के विशेषज्ञ डॉ. आरजू मिश्रा लगभग छह महीने से अवकाश पर चल रहे हैं। बारिश के कारण लोगों में स्किन संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक जिला चिकित्सालय की ओपीडी में हर दिन स्किन से जुड़ी समस्याओं के 200 से 250 मरीज पहुंच रहे हैं।

विशेषज्ञ चिकित्सक के अनुपस्थित होने से मरीज ओपीडी में अन्य चिकित्सकों की सलाह पर ही दवा लेकर चले जाते हैं। जिला चिकित्सालय के डॉ. आशुतोष सिंह ने बताया कि बारिश के बाद नमी से बैक्टरिया तेजी से पनपते हैं। बारिश में भींगने के बाद कपड़े न बदलें तो फंगल इंफेक्शनन की चपेट में आने की संभावना बढ़ जाती है।

उन्होंने बताया कि यदि परिवार में किसी को फंगल इंफेक्शन हुआ है तो उसका साबुन, कपड़ा और तौलिया आदि सामानों को परिवार के अन्य सदस्यों को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Bhadohi

Aug 09 2023, 15:46

*राज्य अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश राज्य अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा जिले में पहुंचे। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के पोषण पुनर्वास केंद्र में पहुंचे डाॅ देवेंद्र ने केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की।

उन्होंने एएन‌आरसी में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली और पोषण पुनर्वास प्रभारी को कुपोषित बच्चों की नियमित देखभाल का निर्देश दिया। उन्होंने महीनों गायब चल रहे बाल रोग विशेषज्ञ के बारे में सीए‌म‌एस जानकारी ली।

निरीक्षक के दौरान उन्हें पता चला कि जिला चिकित्सालय में बच्चों के डाॅक्टर न आने का कारण स्पष्ट होने के बाद उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम‌एस को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सफाई व्यवस्था को नियमित बनाए रखने का निर्देश दिया।

Bhadohi

Aug 09 2023, 11:29

*भदोही में देह व्यापार कराने वाले दोनों ढाबे हुए सील*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही में हाईवे किनारे स्थित ढाबों पर संचालित देह व्यापार के मामले में प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की है।प्रशासन की टीम ने देर रात देह व्यापार कराने वाले दोनों ढाबो को सील कर दिया है । नायब तहसीलदार , सीओ और गोपीगंज कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने ढाबो को सील करने की कार्रवाई की है।देर रात प्रशासन की टीम वाजपेयी ढाबा और एएफसी रेस्टोरेंट पर पहुंची और वहां स्थित कमरों और मुख्य गेट पर प्रशासन ताले लगाकर सील करने की कार्रवाई की गई है।

ज्ञानपुर के सीओ प्रभात राय ने बताया कि इन ढाबो से देह व्यापार होने का खुलासा हुआ था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई उन्होंने कहा कि हाईवे पर स्थित अन्य ढाबो की भी लगातार निगरानी की जा रही है। अगर कहीं भी देह व्यापार से संबंधित सूचना मिलती है, तो प्रशासन के द्वारा उन पर भी कार्रवाई होगी। पुलिस की टीम ने हाईवे के किनारे स्थित कई ढाबो पर छापेमारी की थी जिनमें दो ढाबो पर देह व्यापार होना पाया गया था ।जहां से नेपाल, बिहार ,मिर्जापुर ,भदोही की पांच युवतियां,एक ढाबा संचालक और एक ग्राहक गिरफ्तार हुआ था।

मौके से एक ढाबा संचालक और अन्य ग्राहक भागने में सफल हुए थे जिनकी तलाश पुलिस कर रही है । पुलिस की इस कार्रवाई से हाईवे पर स्थित ढाबा संचालकों में हड़कंप का माहौल बना है । सूत्रों के मुताबिक हाईवे पर कई ढाबे ऐसे हैं जहां देह व्यापार का गोरखधंधा होता है।

Bhadohi

Aug 08 2023, 17:12

*2024 के लिए नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश प्रारंभ, अभी ऑनलाइन आवेदन करें-प्रधानाचार्य*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य सीएम सिंह ने बताया कि वर्ष 2024 के लिए नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर प्रदान करती है।

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट जवाहर नवोदय gov.in पर जा सकते हैं। नवोदय विद्यालय पूरे भारत में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध हैं।

प्रवेश प्रक्रिया छात्रों के लिए कक्षा 6 में सीटें सुरक्षित करने और इन प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी शैक्षिक यात्रा शुरू करने के दरवाजे खोलती है। नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेशशैक्षणिक सत्र 2024 के लिए नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में अपने बच्चों के लिए प्रवेश चाहने वाले माता-पिता अब नवोदय विद्यालय प्रवेश फॉर्म ‌10 अगस्त 2023 तक प्राप्त कर सकते हैं। फॉर्म की आधिकारिक रिलीज20 जनवरी 2024 को हुई।

इच्छुक छात्र जवाहर के लिए अपने आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट www. जवाहर नवोदय gov.in पर उपलब्ध है, जहां आप जेएनवी प्रवेश फॉर्म 2024 भरने और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सीधा लिंक पा सकते हैं।

Bhadohi

Aug 08 2023, 17:10

*सावन के पांचवें मंगलवार को उमड़ी भत्तों की भीड़*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सावन के पांचवें मंगलवार को चकवां स्थित महाबीर मंदिर पर सुबह से ही दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर में लगे मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की।

जगह-जगह लगे चाट और जलेबी की दूकानों पर भी लोगों की भीड़ रही सावन के आठवें मंगलवार 29 अगस्त 2023 को चकवा मंदिर पर बुढ़वा मंगल का ऐतिहासिक मेले का आयोजन होगा। उसके पूर्व प्रत्येक मंगलवार को मंदिर पर मंगलवारी मेला लगता है। आज मंगलवार को सुबह से ही चकवां मंदिर पर महिलाओं और पुरुषों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने भगवान संकट मोचन का दर्शन पूजन कर जीवन कल्याण की कामना की।

इसके बाद मेले में लगी दूकानों पर खरीदारी की। महिलाओं ने जहां घरेलू सामान को खरीदा वहीं बच्चों ने झूले का आनंद लिया।

Bhadohi

Aug 08 2023, 14:31

*20 जोड़ी ट्रेनें निरस्त, विशेष ट्रेनों का बदला रूट*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पूर्वोत्तर मुख्यालय गोरखपुर कैंट में यार्ड रिमॉडलिंग और गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तृतीय लाइन निर्माण के कारण मेगा ब्लॉक होने से 20 जोड़ी ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। इसके अलावा कई विशेष ट्रेनों के संचालन का रूट बदला गया है।जनसंपर्क अधिकारी रेल मंडल वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि 07 से 31 अगस्त तक ट्रेन नंबर 15130-31 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15104/15103 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 07, 09, 14, 16, 21, 23, 28, 30 अगस्त ट्रेन नंबर 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 07, 09, 14, 16, 21, 23, 28, 30 अगस्त तक निरस्त रहेंगी।

इसके अलावा ट्रेन नंबर 12537 मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 अगस्त को ट्रेन नंबर 22531 छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 अगस्त को ट्रेन नंबर 22532 मथुरा जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस, 07, 12, 14, 19, 21, 26 अगस्त को ट्रेन नंबर 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस, 08, 13, 15, 20, 22, 27 अगस्त को निरस्त कर दिया गया है। बताया कि रिमॉडलिंग को देखते हुए ट्रेन नंबर 14009 आनन्द बापूधाम मोतिहारी-विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 07 से 30 अगस्त तक ट्रेन नंबर 15105/15106 छपरा-नौतनवा-एक्सप्रेस, 09, 16, 23 अगस्त को ट्रेन नंबर 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 10, 17, 24 अगस्त को ट्रेन नंबर 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस, 10, 17, 24 अगस्त को निरस्त किया गया है।

इसी तरह ट्रेन नंबर 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 11, 18, 25 अगस्त को, ट्रेन नंबर 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस, 11, 18, 25 अगस्त को, ट्रेन नंबर 12492 जम्मू तवी-बरौनी एक्सप्रेस, 13, 20, 27 अगस्त को, ट्रेन नंबर12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 14, 21, 28 अगस्त को ट्रेन नंबर 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 18, 25 अगस्त को, 01 सितंबर ट्रेन नंबर 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 19 से 29 अगस्त ट्रेन नंबर 15211-12 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, 24 से 30 अगस्त को ट्रेन नंबर 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 20, 27 अगस्त को ट्रेन नंबर 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 21, 28 अगस्त तक, ट्रेन नंबर 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 28 अगस्त ट्रेन नंबर 15078 गोमतीपुर-कामाख्या एक्सप्रेस, 29 अगस्त ट्रेन नंबर 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस, 09, 16, 23 अगस्त ट्रेन नंबर 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी विशेष ट्रेन, 13, 20, 27 अगस्त तक तथा ट्रेन नंबर 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी विशेष ट्रेन, 09, 16, 23 अगस्त ट्रेन नंबर 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुडी विशेष ट्रेन, 11, 18, 25 अगस्त ट्रेन नंबर 04653 न्यू जलपाई गुडी-अमृतसर विशेष ट्रेन, 12, 19, 26 अगस्त 05734 कटिहार-अमृतसर विशेष ट्रेन, 14, 21, 28 अगस्त 05733 अमृतसर-कटिहार विशेष ट्रेन, 11, 18, 25 अगस्त ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष ट्रेन, 14, 21, 28 अगस्त ट्रेन नंबर 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष ट्रेन, 07 से 30 अगस्त ट्रेन नंबर 05040/05039 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित ट्रेन, 14 से 30 अगस्त तक निरस्त रखा गया है।

इसी तरह ट्रेन नंबर 05096/05095 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी ट्रेन, 14 से 30 अगस्त ट्रेन नंबर 05498/06497 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित ट्रेन, 20 से 30 अगस्त ट्रेन नंबर 05141/05142 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष ट्रेन, 20 से 30 अगस्त ट्रेन नंबर 05449/05450 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित ट्रेन, 20 से 30 अगस्त ट्रेन नंबर 05156/05155 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित ट्रेन, 20 से 30 अगस्त ट्रेन नंबर 05035/05036 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित ट्रेन निरस्त रहेगी।बताया कि 06 से 29 अगस्त ट्रेन नंबर 15707-08 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित रूट छपरा-गाजीपुर सिटी वाया वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेंट्रल, 07 से 30 अगस्त ट्रेन नंबर 02563-64 बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन परिवर्तित रूट मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेंट्रल, 07 से 30 अगस्त ट्रेन नंबर 02569-70 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन परिवर्तित रूट छपरा-गाजीपुर सिटी वायावाराणसी-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-ऐशबाग, 09, 11, 16, 18, 23, 25, 30 अगस्त 18201-02 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित रूट मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन-प्रतापगढ़ वाया अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28, 30 अगस्त 14673-74 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित रूट छपरा-मऊ-शाहगंज वाया बाराबंकी-लखनऊ, 10, 17, 24 अगस्त 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित रूट छपरा-गाजीपुर सिटी वायाऔड़िहार-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ से चलेंगी।

इसी तरह 07, 30 अगस्त ट्रेन नंबर 05153 सीवान-गोरखपुर डेमू अनारक्षित विशेष ट्रेन सीवान स्टेशन पर 240 मिनट, 07, 30 अगस्त ट्रेन नंबर 05375 नकहा जंगल-गोंडा डेमू अनारक्षित ट्रेन नकहा जंगल स्टेशन पर 180 मिनट, 13, 20 अगस्त ट्रेन नंबर 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस कामाख्या स्टेशन पर 120 मिनट, 08 से 30 अगस्त ट्रेन नंबर 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रक्सौल स्टेशन पर 120 मिनट, 08 से 30 अगस्त ट्रेन नंबर 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा स्टेशन पर 60 मिनट, 07 से 29 अगस्त ट्रेन नंबर 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम पर 120 मिनट, 20 अगस्त ट्रेन नंबर 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी पर 240 मिनट, 20 अगस्त ट्रेन नंबर 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएंगी।

Bhadohi

Aug 08 2023, 14:30

*जेल का निर्माण दो माह बाद होगा शुरू*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।अग्निशमन केंद्र के बाद अब मूंसीलाटपुर में शीघ्र ही न‌ए जिला कारागार का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। करीब 60 एकड़ की भूमि में नया जेल बनकर तैयार होगा। जेल बनाने को 80 फीसदी जमीन क्रय किया जा चुका है। शेष भूमि भी खरीद कर ली जाएगी। जेलर राजेश वर्मा ने बताया कि अक्टूबर माह से निर्माण कार्य शुरू होने से उम्मीद है। करीब 60 एकड़ भूमि में नया जेल बनकर तैयार होगा जिसमें कुल एक हजार जिसमें कुल एक हजार बंदियों को रखने की व्यवस्था होगी। एक हजार बंदियों को रखने को जो भी मानक है उसी आधार पर निर्माण कार्य किया जाएगा।

एक हजार कैदी के साथ जेलर, सिपाही व अन्य कर्मियों के लिए सौ आवाज बनाएं जाएंगे। जेल में बेहतर बिजली, पानी, शौचालय, कैमरा आदि का बेहतर इंतजाम होगा। कैदियों के इलाज को अस्पताल भी जेल परिसर में ही बनाया जाएगा। इसमें मानक के अनुरूप चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी। निर्माण कार्य सौ करोड़ से ज्यादा खर्च की उम्मीद लगाई जा रही है। करीब 24 करोड़ की लागत से भूमि खरीदा जा चुका है। शेष बीस फीसदी जो भूमि रह गया है। वह भी शीघ्र ही क्रय किया जाएगा।

Bhadohi

Aug 08 2023, 10:57

*भदोही में पुलिस ने देह व्यापार का किया खुलासा, पांच गिरफ्तार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही में पुलिस ने ढाबा व रेस्टोरेंट पर संचालित देह व्यापार का बड़ा खुलासा किया है। दो ढाबों से नेपाल, बिहार, मिर्जापुर और भदोही की कुल 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मौके से एक ग्राहक और एक ढाबा संचालक गिरफ्तार किया गया है। अन्य ग्राहक और ढाबा का एक संचालक भागने में सफल रहा। मौके से 27 हजार रुपये, बीयर की बोतलें और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

हाईवे के किनारे स्थित इन ढाबों पर बने कमरों में देह व्यापार का गोरखधंधा फल फूल रहा था।गोपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 19 के किनारे स्थित ढाबो पर देह व्यापार की सूचना पर सीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान वाजपेई ढाबा और एएफसी रेस्टोरेंट में देह व्यापार होना पाया गया।वाजपेई ढाबा से तीन महिलाएं ,एक ग्राहक और ढाबा संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि एएफसी रेस्टोरेंट्स 2 युवतियां गिरफ्तार की गई है।

इस मौके से ग्राहक और रेस्टोरेंट्स संचालन मौके से भागने में सफल रहा जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि देह व्यापार में लिप्त जो युवतियां और महिलाएं गिरफ्तार की गई हैं। उनमें एक नेपाल, एक बिहार ,एक मिर्जापुर और दो भदोही जनपद की रहने वाली हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Bhadohi

Aug 07 2023, 18:04

*सावन के पांचवें सोमवार को शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।सावन के पांचवें सोमवार को शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शिव भक्तों ने दुग्धाभिषेक एवं जलाभिषेक कर विधि - विधान से पूजन -अर्चन की।

जहां एक ओर लंबी कतार में खड़े श्रद्धालु भूतनाथ के एक झलक पाने को बेताब थे वहीं बोल बम के धुन पर कांवरियों को रेला शिवधाम पहुंच रहा था। शिव मंदिरों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। उधर मौसम भी शिव भक्तों के उत्साह एवं जुनून को नहीं रोक पा रहा था।देवाधिदेव महादेव के अतिप्रिय मास श्रावण के पांचवें सोमवार को भोर से ही जनपद के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों की लंबी कतार लगी रही।

हर- हर महादेव, बोल बम आदि जयकरों से क्या नगर क्या गांव गुंजायमान रहे। स्थानीय हरिहरनाथ मंदिर, दूधनाथ मंदिर पर बाबा के दर्शन- पूजन करने के लिए भोर से ही लंबी कतार लग गई। दोपहर में तो कुछ कम रही लेकिन शाम ढलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भूतनाथ को अर्पित करने के लिए बिल्व पत्र, समी पुष्प, भांग, धतूर का फल आदि थाल में सजा कर महिलाएं शिवधाम पहुंच रहीं थी। इसके अलावा अन्य शिव मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ लगी रही।

बड़ी संख्या में कांवरिया भी भगवान गंगाधर को जलाभिषेक कर रहे थे। अव्यवस्था का आलम यह है कि शिव मंदिरों में साफ- सफाई की व्यवस्था ध्वस्त रही। सुरक्षा के मद्देनजर शिव मंदिरों पर कड़ी चौकसी रही।इसी तरह औराई, महराजगंज, बाबूसराय के सारीपुर, गिर्दबड़गांव और खमरिया के भुजवा शिवाला, दलपतेश्वर, राधाकृष्ण आदि स्थानों पर स्थित शिवालयों में भक्तों की लंबी कतार लगी रही।

शिव भक्त भगवान गंगाधर को जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक कर पूजन- अर्चन किया। कड़ी धूप और उमस भी भक्तों के भगवत प्रेम को नहीं रोक पा रहा था। शिव मंदिरों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। पुलिस प्रशासन की टीम लगातार अपने- अपने क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों पर भ्रमण कर जायजा ले रहे थे।

Bhadohi

Aug 07 2023, 16:50

*आई फ्लू के मरीजों में इजाफा, महंगे हुए ड्राॅप्स*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले का नगरीय इलाका हो या ग्रामीण अंचल हर तरफ आई फ्लू मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। दवा की दुकानों पर आई ड्राॅप्स महंगा दाम पर बिक रहा है। इसी बीमारी से गले में दर्द व तेज बुखार भी लोगों को हो रहा है।

ग्रामीणों अंचलों में तो आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति का नजर मिला नहीं कि लोग विवाद करने पर उतारु हो जा रहें हैं। इन दिनों आई ड्राॅप्स व ब्लैक चश्मा की मांग बढ़ रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक बताया कि आई फ्लू बीमारी से बचाव को स्वास्थ्य विभाग की टीम जागरूक कर रही है।

हर सीएचसी -पीएचसी में तैनात आशा, एएन‌एम व स्वास्थ्यकर्मी संबंधित क्षेत्रों में भ्रमण कर बीमारी से बचाव को प्रेरित कर रहे हैं। आई फ्लू को देखते हुए महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय, महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय, सुरियावां, औराई, डीघ, अभोली, भदोही में पर्याप्त मात्रा में आई ड्राॅप्स को मुहैया करा दी गई है। आई फ्लू बीमारी आंख से नहीं बल्कि छूने से फैला रहा है।

मरीज के साथ कोरोना जैसी सावधानी बरत हम सब बीमारी से बच सकते है। वहीं इन दिनों आई फ्लू मरीजों में इजाफा हुआ है।